दिल्ली और छत्तीसगढ़ के बाद गुजरात में भी BJP का डंका, नगर निकाय चुनाव में भी कांग्रेस फुस्स
गुजरात नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. जूनागढ़ महानगर पालिका में बीजेपी ने 44 सीटें जीतीं, वहीं 68 नगर निगमों में से 57 के परिणाम में 54 सीटें बीजेपी ने जीती. ओबीसी के लिए 27% आरक्षण के बाद यह पहला चुनाव था. बीजेपी ने 653 सीटें जीतीं, कांग्रेस को 60 और निर्दलीय को 44 सीटें मिलीं.;
गुजरात नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शानदार जीत दर्ज की है. जूनागढ़ महानगर पालिका में बीजेपी को जबरदस्त समर्थन मिला. अब तक 68 नगर निगमों में से 57 के परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिनमें से 54 पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस और दो पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. बाकी 11 नगर निगमों की मतगणना जारी है, जिनमें बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है.
बीजेपी ने नगर पालिकाओं में कुल 653 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस को 60 सीटें मिली हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों ने 44 सीटें जीती हैं, बसपा को 5 और आम आदमी पार्टी को 2 सीटें मिली हैं. वहीं, अन्य उम्मीदवारों ने 4 सीटें जीती हैं.
बीजेपी को बढ़त
जूनागढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 11 सीटें मिलीं. तालुका पंचायत में भी बीजेपी ने 55 सीटें जीतीं. वहीं, बिलिमोरा नगर पालिका में बीजेपी ने 11 सीटें, कांग्रेस ने 2 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 2 सीटें जीतीं. भनवाद में बीजेपी के सभी 24 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी घोषित हुए. इसके अलावा, बीजेपी ने कुतियाना नगरपालिका, वलसाड नगरपालिका और जूनागढ़ के वंथाली में भी जीत हासिल की है. हालोल नगरपालिका में बीजेपी ने वार्ड नंबर 1 में जीत हासिल की, और खेड़ब्रह्मा में भी बीजेपी के सभी चार उम्मीदवार विजयी रहे.
आरक्षण की घोषणा के बाद था पहला चुनाव
गुजरात सरकार द्वारा OBC के लिए 27% आरक्षण की घोषणा के बाद यह पहला चुनाव था. इस चुनाव में बीजेपी ने निर्विरोध 215 सीटें हासिल कीं, जो कुल लड़ी गई सीटों का लगभग 10 प्रतिशत है. बता दें हाल ही छत्तीसगढ़ में हुए नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली थी.