महाकुंभ नहीं वो मृत्युकुंभ है; बंगाल की CM ममता बनर्जी ने ये क्या बोल दिया? VIDEO
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 'महाकुंभ अब मृत्युकुंभ में बदल गया है. उनके इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक दो बार भगदड़ मच चुकी है, जिसमें 48 लोगों की जान जा चुकी है. इस घटना के बाद भाजपा सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इसके अलावा, महाकुंभ जा रहे लोगों के एक्सीडेंट की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. इन्हीं घटनाओं को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने महाकुंभ को "मृत्युकुंभ" करार दिया है. उनके इस बयान के बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 'महाकुंभ अब मृत्युकुंभ में बदल गया है. उनके इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं, लेकिन
महाकुंभ2025 पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कहती हैं, "यह 'मृत्यु कुंभ' है...मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं. लेकिन कोई योजना नहीं है. कितने लोगों को बरामद किया गया है? अमीर, वीआईपी के लिए 1 लाख रुपये तक के शिविर (तंबू) प्राप्त करने की व्यवस्था उपलब्ध है. गरीबों के लिए, कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है. 'मेला' में भगदड़ की स्थिति आम है लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है. आपने क्या योजना बनाई?."
ममता ने मंगलवार को कहा, 'आपको इस तरह के बड़े आयोजन की योजना बनानी चाहिए थी. भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग कुंभ भेजे गए. बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया. वे कहेंगे कि लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'आप देश को बांटने के लिए धर्म बेचते हैं. हमने यहां पोस्टमॉर्टम किया क्योंकि आपने बिना डेथ सर्टिफिकेट के शव भेज दिए. इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा.'