Aaj ki Taaza Khabar: टंप का टैरिफ वार! इराक-अल्जीरिया पर 30% और फिलीपींस पर 20% शुल्क- पढ़े 9 जुलाई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 9 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
2024 वाली वोटर लिस्ट ही मान्य हो, घुसपैठियों पर NDA सरकार दे जवाब
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (Special Revision of Voter List) पर सवाल खड़े करते हुए कहा, "कई लोग मतदाता सूची का विरोध कर रहे हैं. अभी एक साल पहले ही लोकसभा चुनाव हुए थे। उसी चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट बनाई थी. प्रधानमंत्री का चुनाव उसी लिस्ट पर हुआ. फिर ऐसा क्या हो गया है कि अब पूरी सूची को दोबारा संशोधित करने की जरूरत पड़ रही है?"
इराक-अल्जीरिया पर 30% और फिलीपींस पर 20% शुल्क लागू
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को व्यापार युद्ध को और तेज करते हुए छह और देशों, अल्जीरिया, ब्रुनेई, इराक, लीबिया, मोल्दोवा और फिलीपींस – पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की. ट्रम्प ने 'अनुचित व्यापार असंतुलन" को दूर करने के नाम पर इन देशों पर शुल्क बढ़ाने के निर्देश दिए. 1 अगस्त से लागू होने वाले इन टैरिफ में इराक, अल्जीरिया और लीबिया पर 30%, ब्रुनेई और मोल्दोवा पर 25% और फिलीपींस पर 20% शुल्क लगाया जाएगा.
PM मोदी को नामीबिया संसद में मिला ऐतिहासिक सम्मान, गूंजे भारत-मोदी के जयकारे
नामीबिया की संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू होने से पहले उन्हें जोरदार तालियों और स्टैंडिंग ओवेशन के साथ स्वागत किया गया. यह सम्मान उनकी अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता और भारत-नामीबिया संबंधों की मजबूती का प्रतीक माना जा रहा है.
चाबहर को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा: ईरान के राजदूत इराज इलाही
चाबहार बंदरगाह के संचालन पर, भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने कहा, "युद्ध के दौरान चाबहार सक्रिय और चालूसक्रिय था. चाबहार से पारगमन की दर सालाना बढ़ रही है और दोनों पक्ष ईरान और भारत के बीच हुए मुख्य समझौते के अनुसार अपनी प्रतिबद्धता को लागू कर रहे हैं. इसके अलावा, ईरान रेलवे का निर्माण कर रहा है और आने वाले महीनों में चाबहार को राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा. चाबहार युद्ध के दौरान सक्रिय था और इसने दिखाया कि यह दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य एशिया और यूरेशिया के लिए सबसे अच्छा, सबसे छोटा, सबसे सस्ता और सबसे सुरक्षित मार्ग है..."
मैं नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त करके अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहा हूं: पीएम मोदी
नामीबिया की संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं हमारे लोगों के बीच मैत्री के प्रतीक के रूप में नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त करके अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. नामीबिया के मजबूत और सुंदर पौधों की तरह, हमारी मित्रता समय की कसौटी पर खरी उतरी है. और, आपके राष्ट्रीय पौधे, वेल्वित्शिया मिराबिलिस की तरह, यह समय और उम्र के साथ और भी मजबूत होती जाती है..."
नामीबिया बना भारत की UPI टेक्नोलॉजी अपनाने वाला पहला अफ्रीकी देश: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि नामीबिया भारत की यूपीआई तकनीक अपनाने वाला पहला देश बन गया है. जल्द ही नामीबिया के दूरस्थ क्षेत्रों में भी लोग एक टैप से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे. उन्होंने भारत-नामीबिया के बीच बढ़ते व्यापार को ‘क्रिकेट वार्म-अप’ से जोड़ा और इसे और तेज़ी से बढ़ाने की बात कही. मोदी ने डिजिटल सहयोग को अफ्रीका-भारत संबंधों के नए अध्याय की शुरुआत बताया.
नामीबिया की संसद में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया की संसद में भाषण की शुरुआत के साथ ही स्टैंडिंग ओवेशन मिला. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'इस प्रतिष्ठित सदन, लोकतंत्र के इस मंदिर को संबोधित करना मेरे लिए एक बड़ा सौभाग्य है. आपने मुझे यह सम्मान दिया, इसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं. मैं आपके सामने लोकतंत्र की जननी भारत का प्रतिनिधि बनकर खड़ा हूं और भारत के 1.4 अरब नागरिकों की ओर से शुभकामनाएं लाया हूं.
राजस्थान में IAF Jaguar क्रैश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के चूरू के पास भारतीय वायुसेना के जगुआर ट्रेनर एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो वायु सैनिकों की मृत्यु से गहरा दुख हुआ है. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को सदैव याद रखा जाएगा. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट ने उदयपुर फाइल्स के निर्माताओं को याचिकाकर्ताओं को फिल्म दिखाने का दिया आदेश
दिल्ली हाईकोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड' के निर्माताओं को निर्देश दिया है कि वे उन लोगों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की व्यवस्था करें, जो इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की स्क्रीनिंग को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. फिल्म के निर्माता अमित जानी कहते हैं, "...बहस के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि हम मौलाना असद मदनी और उनके वकील कपिल सिब्बल को फिल्म दिखाएंगे. इसके बाद सुनवाई जारी रहेगी...मौलाना असद मदनी ने फिल्म देखे बिना ही याचिका दायर कर दी थी और कहा था कि इससे तनाव बढ़ेगा...हम न्यायालय का सम्मान करते हैं...इसलिए, हम सहमत हो गए. हम इसे रात 8 बजे यहां एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) में दिखा रहे हैं... फिल्म में ऐसा कुछ भी (विवादास्पद) नहीं है...सेंसर प्रमाणपत्र एक निष्पक्ष संस्था द्वारा जारी किया जाता है. यदि आप फिल्म पर सवाल उठा रहे हैं, तो आप हमसे नहीं, बल्कि सेंसर बोर्ड, भारत सरकार से सवाल कर रहे हैं."...किसी भी अदालत ने कभी किसी फिल्म के आधार पर अपना फैसला नहीं सुनाया है. उनकी जांच पूरी हो चुकी है और एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है..."
आदित्य ठाकरे ने शिवसेना विधायक पर बोला हमला
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा खराब खाने की गुणवत्ता को लेकर कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मारने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "वह बनियान और तौलिया पहनकर बाहर आए थे. सबसे पहले, उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए क्योंकि यह एक अश्लील दृश्य है. दूसरी बात, आप एक विधायक हैं; आप सदन में यह (खराब खाने की गुणवत्ता) मुद्दा उठा सकते हैं, आपकी चोर पार्टी सत्ता में है. इसलिए अगर वे आपकी बात नहीं सुन रहे हैं, तो लोग आपसे क्या उम्मीद करते हैं?..."