नामीबिया बना भारत की UPI टेक्नोलॉजी अपनाने वाला... ... Aaj ki Taaza Khabar: टंप का टैरिफ वार! इराक-अल्जीरिया पर 30% और फिलीपींस पर 20% शुल्क- पढ़े 9 जुलाई की बड़ी खबरें
नामीबिया बना भारत की UPI टेक्नोलॉजी अपनाने वाला पहला अफ्रीकी देश: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि नामीबिया भारत की यूपीआई तकनीक अपनाने वाला पहला देश बन गया है. जल्द ही नामीबिया के दूरस्थ क्षेत्रों में भी लोग एक टैप से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे. उन्होंने भारत-नामीबिया के बीच बढ़ते व्यापार को ‘क्रिकेट वार्म-अप’ से जोड़ा और इसे और तेज़ी से बढ़ाने की बात कही. मोदी ने डिजिटल सहयोग को अफ्रीका-भारत संबंधों के नए अध्याय की शुरुआत बताया.
Update: 2025-07-09 15:41 GMT