इराक-अल्जीरिया पर 30% और फिलीपींस पर 20% शुल्क... ... Aaj ki Taaza Khabar: टंप का टैरिफ वार! इराक-अल्जीरिया पर 30% और फिलीपींस पर 20% शुल्क- पढ़े 9 जुलाई की बड़ी खबरें

इराक-अल्जीरिया पर 30% और फिलीपींस पर 20% शुल्क लागू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को व्यापार युद्ध को और तेज करते हुए छह और देशों, अल्जीरिया, ब्रुनेई, इराक, लीबिया, मोल्दोवा और फिलीपींस – पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की. ट्रम्प ने 'अनुचित व्यापार असंतुलन" को दूर करने के नाम पर इन देशों पर शुल्क बढ़ाने के निर्देश दिए. 1 अगस्त से लागू होने वाले इन टैरिफ में इराक, अल्जीरिया और लीबिया पर 30%, ब्रुनेई और मोल्दोवा पर 25% और फिलीपींस पर 20% शुल्क लगाया जाएगा.

Update: 2025-07-09 16:53 GMT

Linked news