Iran America Conflict: ईरान ने कतर-इराक में अमेरिकी ठिकानों पर दागीं मिसाइलें, तेहरान में जश्न- US बोला- नहीं करेंगे जवाबी हमला- पढ़ें 23 जून की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 23 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
अमेरिकी ठिकानों पर हमले के बाद खामनेई का बयान
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी ठिकानों पर हुए हमलों का बचाव करते हुए एक बयान जारी किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि हमने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. और हम किसी भी हाल में किसी की धमकी या उत्पीड़न को स्वीकार नहीं करेंगे। और हम किसी के भी उत्पीड़न के आगे झुकेंगे नहीं. यही ईरानी राष्ट्र का तर्क है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है और मध्य पूर्व में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.
सभी उड़ानों पर अस्थायी रोक
कतर एयरवेज ने आधिकारिक ट्वीट में कहा कि कतर एयरवेज की उड़ानों का अस्थायी निलंबन. कतर राज्य में हवाई यातायात की आवाजाही पर रोक के कारण, हम पुष्टि करते हैं कि कतर एयरवेज की सभी उड़ानें फिलहाल अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं. हम इससे प्रभावित यात्रियों की सहायता के लिए सरकारी एजेंसियों और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जैसे ही एयरस्पेस फिर से खुलेगा, संचालन पुनः शुरू कर देंगे. हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है.
इज़राइल-ईरान युद्ध के चलते अलर्ट
अमेरिकी विदेश विभाग के कांसुलर अफेयर्स ने ट्वीट करते हुए कहा है कि इज़राइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के चलते अमेरिकी दूतावास ने अपने मिशन कर्मियों को सतर्क रहने और अस्थायी प्रतिबंधों का पालन करने के निर्देश दिए हैं. अमेरिकी सेना द्वारा कैंप एरिफजान, कैंप ब्यूहरिंग, अली अल सलेम एयर बेस और कैंप पैट्रियट में पहुंच को सिर्फ आवश्यक कर्मियों तक सीमित कर दिया गया है.
महत्वपूर्ण बातें-
- अमेरिकी नागरिकों को उड़ानों के देरी या रद्द होने, और अन्य यात्रा संबंधित समस्याओं के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है.
- इराक-कुवैत सीमा पार करने वालों को भारी भीड़ और लंबा इंतजार झेलना पड़ सकता है.
जो अमेरिकी नागरिक इराक-कुवैत बॉर्डर से यात्रा की योजना बना रहे हैं, वे अपनी यात्रा की तारीख, बॉर्डर का नाम, व्यक्तिगत विवरण और पासपोर्ट का बायोडेटा पेज की तस्वीर भेजें. Email: KuwaitACS@state.gov स्थिति को देखते हुए अमेरिकी नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने और आवश्यकतानुसार दूतावास से संपर्क में रहने की अपील की गई है.
दुबई और कुवैत के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से रोकीं
मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच ओमान एयर ने मनामा (बहरीन), दुबई (UAE) और कुवैत के लिए अपनी सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. एयरलाइन ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि यह निर्णय क्षेत्रीय हालात और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनज़र लिया गया है. एयरलाइन ने यात्रियों से कहा है कि वे अपनी बुकिंग की स्थिति और आगे की अपडेट के लिए ओमान एयर की वेबसाइट और कस्टमर सर्विस से संपर्क बनाए रखें.
अमेरिका पर हमले जारी रहेंगे, रुकने का कोई इरादा नहीं
ईरान ने स्पष्ट कर दिया है कि हाल ही में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों के जवाब में उसकी कार्रवाई अभी रुकी नहीं है. समाचार एजेंसी Reuters से बात करते हुए एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने कहा, हम अपनी जवाबी कार्रवाई जारी रखेंगे. अमेरिका की आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है.
हमले में ईरान के ठिकाने पूरी तरह तबाह कर दिए गए
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर स्थित अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के मिसाइल हमले के जवाब में बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि ईरान पर किए गए अमेरिकी हवाई हमलों में उसके 'ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, सिर्फ फेक न्यूज ही कुछ और कह सकती है... और वो भी कह रहे हैं कि ठिकाने 'काफी हद तक तबाह' हो चुके हैं!. यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है. अमेरिका ने हाल ही में ईरान के कई परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसके बाद ईरान ने कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर जवाबी हमला किया.
ईरानी हमले का जवाब नहीं देगा US: अमेरिकी मीडिया का दावा
अमेरिकी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि, ईरानी हमले को प्रतीकात्मक मान रहा US और अगर हमले रुकते हैं कि अमेरिका जवाबी कार्यवाही नहीं करेगा.
सऊदी अरब ने ईरान के कतर पर हमले की कड़ी निंदा की, कतर के साथ एकजुटता जताई
सऊदी अरब ने कतर में अमेरिकी बेस अल उदैद पर ईरान के जवाबी मिसाइल हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. विदेश मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, "ईरान का यह हमला अंतरराष्ट्रीय कानून और सद्भावना के सिद्धांतों का स्पष्ट उल्लंघन है." सऊदी अरब ने कहा कि वह "अपनी बहन राष्ट्र कतर के साथ पूरी एकजुटता और समर्थन में खड़ा है" और उसके द्वारा उठाए गए हर कदम में पूरा सहयोग देगा. यह बयान ऐसे समय आया है जब ईरान ने अमेरिकी परमाणु हमलों के जवाब में कतर में स्थित अमेरिकी एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं, हालांकि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.
कतर में अमेरिकी बेस पर ईरान के मिसाइल हमले में कोई हताहत नहीं
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने कतर स्थित अल उदैद अमेरिकी एयरबेस पर शॉर्ट और मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है. दो अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. गोपनीयता की शर्त पर बात करते हुए इन अधिकारियों ने बताया कि यह हमला ईरान द्वारा अमेरिका के ईरानी परमाणु ठिकानों पर हमले के जवाब में किया गया. हालांकि बेस पर सभी सुरक्षात्मक उपाय पहले से सक्रिय थे और हमले से बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
ईरान ने कतर के अलावा किसी और अमेरिकी ठिकाने पर नहीं किया हमला
एक वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने सोमवार को रॉयटर्स को बताया कि कतर के अलावा किसी अन्य अमेरिकी सैन्य बेस पर ईरानी हमला दर्ज नहीं किया गया है. अधिकारी के अनुसार, कतर स्थित अल उदैद एयरबेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि, इराक स्थित अमेरिकी एयरबेस ऐन अल-असद पर संभावित खतरे को देखते हुए एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिए गए थे. यह कदम एहतियातन उठाया गया ताकि किसी संभावित ईरानी हमले का तुरंत जवाब दिया जा सके.