दुबई और कुवैत के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से रोकीं ... ... Iran America Conflict: ईरान ने कतर-इराक में अमेरिकी ठिकानों पर दागीं मिसाइलें, तेहरान में जश्न- US बोला- नहीं करेंगे जवाबी हमला- पढ़ें 23 जून की बड़ी खबरें

दुबई और कुवैत के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से रोकीं

मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच ओमान एयर ने मनामा (बहरीन), दुबई (UAE) और कुवैत के लिए अपनी सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. एयरलाइन ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि यह निर्णय क्षेत्रीय हालात और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनज़र लिया गया है. एयरलाइन ने यात्रियों से कहा है कि वे अपनी बुकिंग की स्थिति और आगे की अपडेट के लिए ओमान एयर की वेबसाइट और कस्टमर सर्विस से संपर्क बनाए रखें.

Update: 2025-06-23 18:52 GMT

Linked news