सऊदी अरब ने ईरान के कतर पर हमले की कड़ी निंदा की,... ... Iran America Conflict: ईरान ने कतर-इराक में अमेरिकी ठिकानों पर दागीं मिसाइलें, तेहरान में जश्न- US बोला- नहीं करेंगे जवाबी हमला- पढ़ें 23 जून की बड़ी खबरें
सऊदी अरब ने ईरान के कतर पर हमले की कड़ी निंदा की, कतर के साथ एकजुटता जताई
सऊदी अरब ने कतर में अमेरिकी बेस अल उदैद पर ईरान के जवाबी मिसाइल हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. विदेश मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, "ईरान का यह हमला अंतरराष्ट्रीय कानून और सद्भावना के सिद्धांतों का स्पष्ट उल्लंघन है." सऊदी अरब ने कहा कि वह "अपनी बहन राष्ट्र कतर के साथ पूरी एकजुटता और समर्थन में खड़ा है" और उसके द्वारा उठाए गए हर कदम में पूरा सहयोग देगा. यह बयान ऐसे समय आया है जब ईरान ने अमेरिकी परमाणु हमलों के जवाब में कतर में स्थित अमेरिकी एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं, हालांकि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.
Update: 2025-06-23 18:26 GMT