इज़राइल-ईरान युद्ध के चलते अलर्ट अमेरिकी विदेश... ... Iran America Conflict: ईरान ने कतर-इराक में अमेरिकी ठिकानों पर दागीं मिसाइलें, तेहरान में जश्न- US बोला- नहीं करेंगे जवाबी हमला- पढ़ें 23 जून की बड़ी खबरें
इज़राइल-ईरान युद्ध के चलते अलर्ट
अमेरिकी विदेश विभाग के कांसुलर अफेयर्स ने ट्वीट करते हुए कहा है कि इज़राइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के चलते अमेरिकी दूतावास ने अपने मिशन कर्मियों को सतर्क रहने और अस्थायी प्रतिबंधों का पालन करने के निर्देश दिए हैं. अमेरिकी सेना द्वारा कैंप एरिफजान, कैंप ब्यूहरिंग, अली अल सलेम एयर बेस और कैंप पैट्रियट में पहुंच को सिर्फ आवश्यक कर्मियों तक सीमित कर दिया गया है.
महत्वपूर्ण बातें-
- अमेरिकी नागरिकों को उड़ानों के देरी या रद्द होने, और अन्य यात्रा संबंधित समस्याओं के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है.
- इराक-कुवैत सीमा पार करने वालों को भारी भीड़ और लंबा इंतजार झेलना पड़ सकता है.
जो अमेरिकी नागरिक इराक-कुवैत बॉर्डर से यात्रा की योजना बना रहे हैं, वे अपनी यात्रा की तारीख, बॉर्डर का नाम, व्यक्तिगत विवरण और पासपोर्ट का बायोडेटा पेज की तस्वीर भेजें. Email: KuwaitACS@state.gov स्थिति को देखते हुए अमेरिकी नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने और आवश्यकतानुसार दूतावास से संपर्क में रहने की अपील की गई है.
Update: 2025-06-23 19:01 GMT