Aaj ki Taaza Khabar: पीएम मोदी अडिग हैं, उन्हें कोई नहीं हिला सका... स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान; 12 जुलाई की बड़ी खबरें

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 12 July 2025 11:57 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 12 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-07-12 18:25 GMT

दिल्ली के कांवड़ मार्ग पर कांच बिछाने की साजिश, बीजेपी विधायक ने जताई साजिश की आशंका

दिल्ली के शाहदरा से बीजेपी विधायक संजय गोयल ने आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े जानबूझकर बिछाए हैं ताकि श्रद्धालुओं को नुकसान पहुंचाया जा सके और सरकार के खिलाफ नाराजगी फैलाई जा सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी सरकार की ओर से कांवड़ियों के स्वागत के लिए किए जा रहे भव्य इंतजामों के बीच यह एक साजिश है.

2025-07-12 17:59 GMT

पटना के कंकड़बाग पार्क में फायरिंग की आशंका, मौके से देसी पिस्टल बरामद

पटना के कंकड़बाग पार्क में शाम करीब 7 बजे फायरिंग की आशंका जताई गई. एसडीपीओ सदर 1 अभिनव के अनुसार, गश्त कर रही पुलिस टीम को तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद मौके पर कुछ युवक भागते हुए देखे गए. जांच में एक देसी पिस्टल बरामद हुई, जिससे फायरिंग की पुष्टि हुई है. कुछ बाइक भी जब्त की गई हैं. मामले की जांच जारी है.

2025-07-12 17:57 GMT

रेवेंशॉ यूनिवर्सिटी में फूड प्वाइजनिंग का कहर, 44 छात्र अस्पताल में भर्ती

ओडिशा के कटक स्थित रेवेंशॉ यूनिवर्सिटी में हॉस्टल का खाना खाने के बाद 44 छात्र फूड पॉइजनिंग के शक में अस्पताल में भर्ती कराए गए. इनमें से 37 छात्र न्यू पीजी हॉस्टल और 7 छात्र धर्मपद हॉस्टल से हैं. सभी का कटक के मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है. बीजेडी नेता प्रभात बिस्वाल ने कहा कि सभी छात्र स्थिर हैं, लेकिन लापरवाही की पुष्टि नहीं की जा सकती.

2025-07-12 17:40 GMT

वडाला बस डिपो के पास दो भाइयों ने शराब के नशे में एक व्यक्ति पर किया चाकू से हमला

वडाला बस डिपो के पास शराब के नशे में हुए एक विवाद में दो भाइयों ने 32 वर्षीय निखिल सकाराम लोंढे नामक एक व्यक्ति से पहले तो मारपीट की और फिर उसके पेट में चाकू घोंपकर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी, कल्पेश कुदतरकर (29) और योगेश कुदतरकर (31) मौके से फरार हो गए, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो घंटे के भीतर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आरएके मार्ग पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

2025-07-12 17:17 GMT

लोगों को जन सुराज में दिख रही एक नई दिशा: प्रशांत किशोर

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "मैं पिछले दो सालों से कह रहा हूं कि बिहार में एक ही जुनून है, बदलाव का जुनून. ये जो लोग यहां आए हैं, ये प्रशांत किशोर या जन सुराज की ताकत नहीं हैं. ये उन लोगों का दर्द है, जो 30 साल से पीएम मोदी के डर से लालू को और लालू के डर से पीएम मोदी को वोट देते आए हैं. अब उन्हें जन सुराज में एक दिशा दिखाई दे रही है."

2025-07-12 16:42 GMT

DRI ने पकड़ी ₹35 करोड़ की अवैध चीनी पटाखों की खेप, कंपनी का पार्टनर गिरफ्तार

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने गुजरात के कच्छ के मुंद्रा स्थित KASEZ और मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट पर 100 मीट्रिक टन अवैध चीनी पटाखे ज़ब्त किए हैं. इनकी कुल कीमत लगभग ₹35 करोड़ आंकी गई है. यह पटाखे चीन से गलत घोषणा (misdeclaration) के ज़रिए भारत लाए गए थे. जांच के बाद DRI ने आयात करने वाली कंपनी के एक पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

2025-07-12 16:27 GMT

PM मोदी अडिग हैं, उन्हें कोई हिला नहीं सका: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में पूछे जाने पर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, “जहां भी प्रधानमंत्री मोदी खड़े होते हैं, वहीं दृढ़ता से खड़े रहते हैं. अब तक ये लोग उन्हें ज़रा भी हिला नहीं पाए हैं.”

2025-07-12 16:23 GMT

Wimbledon 2025: ब्रिटेन का ऐतिहासिक डबल्स खिताब

Julian Cash और Lloyd Glasspool ने Wimbledon 2025 में इतिहास रच दिया है. वे मॉडर्न एरा में पहली ब्रिटिश जोड़ी बन गए हैं जिन्होंने विंबलडन में पुरुष डबल्स खिताब जीता. शनिवार को खेले गए फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई-डच जोड़ी Rinky Hijikata और David Pel को सीधे सेटों में 6-2, 7-6(3) से हराकर यह गौरव हासिल किया.

2025-07-12 16:05 GMT

 बिहार में विपक्ष  मजबूत और असरदार है: रज्ड

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि महागठबंधन पूरी तरह से जनकल्याण और बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में काम कर रही समितियां एक मजबूत और विकसित बिहार के निर्माण के लिए गंभीरता से प्रयासरत हैं. शक्ति सिंह यादव ने दावा किया कि आज पूरा देश देख रहा है कि बिहार में विपक्ष कितना मजबूत और असरदार है, जिसकी वजह से सत्ताधारी दल तक को तेजस्वी यादव के विकास रोडमैप को स्वीकार करना पड़ रहा है. 

2025-07-12 15:49 GMT

ओडिशा सीएम मोहन लाल माझी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की मुलाकात

Similar News