DRI ने पकड़ी ₹35 करोड़ की अवैध चीनी पटाखों की खेप,... ... Aaj ki Taaza Khabar: पीएम मोदी अडिग हैं, उन्हें कोई नहीं हिला सका... स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान; 12 जुलाई की बड़ी खबरें
DRI ने पकड़ी ₹35 करोड़ की अवैध चीनी पटाखों की खेप, कंपनी का पार्टनर गिरफ्तार
डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने गुजरात के कच्छ के मुंद्रा स्थित KASEZ और मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट पर 100 मीट्रिक टन अवैध चीनी पटाखे ज़ब्त किए हैं. इनकी कुल कीमत लगभग ₹35 करोड़ आंकी गई है. यह पटाखे चीन से गलत घोषणा (misdeclaration) के ज़रिए भारत लाए गए थे. जांच के बाद DRI ने आयात करने वाली कंपनी के एक पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Update: 2025-07-12 16:42 GMT