Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: इंडिगो ने कहा- सिस्टम दुरुस्त करने की प्रक्रिया जारी, जल्द सामान्य होंगी उड़ानें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 8 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
इंडिगो ने कहा- सिस्टम दुरुस्त करने की प्रक्रिया जारी, जल्द सामान्य होंगी उड़ानें
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने अपने तकनीकी सिस्टम में आई दिक्कतों को लेकर बयान जारी किया है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर जानकारी दी कि एयरपोर्ट संचालक और हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) की टीमें मिलकर सिस्टम को बहाल करने में तेजी से काम कर रही हैं.
इंडिगो ने कहा है कि अगले कुछ घंटों में उड़ान संचालन सामान्य हो जाने की उम्मीद है. सिस्टम गड़बड़ी के कारण सुबह से कई उड़ानें प्रभावित रहीं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. हालांकि, कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए जल्द ही सभी उड़ानें तय समय पर चलने लगेंगी.
ऑपरेशन पिंपल में बड़ी कामयाबी: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर
ऑपरेशन पिंपल के तहत जम्मू-एंड-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्ट में एक सक्रिय संयुक्त सैन्य अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. सेना ने कहा है कि यह कार्रवाई घुसपैठ के प्रयास को रोकने की दिशा में अधिकारिक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
पहले चरण के मतदान का आ गया फाइनल डाटा, ECI ने जारी किया नया आंकड़ा
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग का फाइनल डेटा चुनाव आयोग (ECI) ने जारी कर दिया है. नए आंकड़ों के मुताबिक, पहले फेज में कुल 65.8% मतदान हुआ है. यह पहले जारी किए गए प्रारंभिक आंकड़ों से अधिक है.
चुनाव आयोग ने बताया कि कई बूथों से देर रात तक आए अपडेट्स और पुनर्गणना के बाद यह फाइनल टर्नआउट तय किया गया है. पहले चरण में राज्य के कई जिलों में भारी उत्साह देखा गया, जहां ग्रामीण इलाकों में खासकर महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया. बढ़ा हुआ यह प्रतिशत आयोग के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.
आज फरीदाबाद पहुंचेगी बागेश्वर बाबा की सनातन पदयात्रा, भक्तों का उमड़ा सैलाब
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा आज फरीदाबाद पहुंचेगी. यह यात्रा 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर जीरखोड़ मंदिर से शुरू हुई थी और 16 नवंबर तक चलेगी. यात्रा के दूसरे दिन 8 और 9 नवंबर को फरीदाबाद में इसका पड़ाव रहेगा. प्रशासन ने यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
जानकारी के अनुसार, यात्रा आज मांगर चुंगी से फरीदाबाद में प्रवेश करेगी और दशहरा ग्राउंड एनआईटी में रात्रि विश्राम होगा. श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है. बागेश्वर बाबा की इस पदयात्रा में हजारों भक्तों के शामिल होने की संभावना है, जिनमें से कई लोग विभिन्न राज्यों से पहुंचे हैं. बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि यह यात्रा सनातन एकता और धार्मिक जागरण का प्रतीक है.
माली में 5 भारतीय किडनैप, अलकायदा और ISIS से जुड़े आतंकियों पर शक
अफ्रीकी देश माली में अज्ञात बंदूकधारियों ने पांच भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया. सुरक्षा सूत्रों और कंपनी प्रतिनिधि के अनुसार, ये सभी भारतीय एक इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. घटना कोब्री इलाके के पास हुई, जो माली के पश्चिमी हिस्से में स्थित है. कंपनी ने पुष्टि की है कि पांच भारतीय अगवा किए गए हैं, जबकि बाकी कर्मचारियों को राजधानी बमाको सुरक्षित पहुंचा दिया गया है.
फिलहाल किसी भी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है. माली इस समय सैन्य शासन के अधीन है और पिछले कुछ महीनों से अल-कायदा और ISIS से जुड़े आतंकी संगठनों की गतिविधियां तेज़ी से बढ़ी हैं. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि जिहादी समूहों ने देश के कई हिस्सों में हिंसा और ईंधन की नाकेबंदी के जरिए संकट को और गंभीर बना दिया है.
राहुल गांधी का होमवर्क बेकार, विक्रमशिला यूनिवर्सिटी बन रही है भागलपुर में: शहनवाज़ हुसैन
बीजेपी नेता सैयद शहनवाज़ हुसैन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका होमवर्क बेकार है. उन्होंने कहा, “नालंदा यूनिवर्सिटी बन चुकी है और भागलपुर में विक्रमशिला यूनिवर्सिटी भी बन रही है. राहुल गांधी की टीम उन्हें गलत जानकारी दे रही है.”
शहनवाज़ हुसैन ने आगे कहा कि राहुल गांधी की रैली पूरी तरह फ्लॉप रही, जबकि जनता अमित शाह की रैली में उमड़ पड़ी. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता विकास और नेतृत्व पर भरोसा करती है, न कि झूठे वादों पर.
वाराणसी से पीएम मोदी दिखाएंगे 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. ये सभी ट्रेनें अलग-अलग रूट पर चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का नया अनुभव मिलेगा.
पीएम मोदी का यह कदम देश में तेज रफ्तार रेल नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक और बड़ी पहल मानी जा रही है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन नई ट्रेनों से न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी बल्कि पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
शामली में भीषण सड़क हादसा: DCM केंटर और कार की टक्कर में 4 की मौत
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. DCM केंटर और कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है.
दिल्ली: रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में भीषण आग
दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित झुग्गी बस्ती में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कई झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गईं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. राहत और बचाव कार्य जारी है, हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.