Aaj ki Taaza Khabar: तेज प्रताप यादव को बिहार चुनाव के बीच Y+ सुरक्षा कवर, CRPF कमांडो तैनात- पढ़ें 8 नवंबर की बड़ी खबरें

( Image Source:  ANI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 8 Nov 2025 11:56 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 8 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-11-08 18:25 GMT

तेज प्रताप यादव को बिहार चुनाव के बीच Y+ सुरक्षा कवर, CRPF कमांडो तैनात

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. गृह मंत्रालय ने यह फैसला सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद लिया, जिसमें उनके खिलाफ संभावित खतरे का जिक्र किया गया था. अब CRPF के कमांडो 24 घंटे तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप ने खुद गृह मंत्रालय को लिखित रूप में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया.

2025-11-08 15:10 GMT

प्रधानमंत्री मोदी ने LK आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व उपप्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी से उनके निवास पर मुलाकात की और जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, "आडवाणी जी की देश सेवा ऐतिहासिक और प्रेरणादायक है, जो हम सबके लिए एक आदर्श है."

हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने आडवाणी के जन्मदिन पर व्यक्तिगत रूप से जाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. भाजपा के कई नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर आडवाणी के लंबे राजनीतिक जीवन और योगदान को याद किया.

2025-11-08 15:09 GMT

पुणे लैंड डील विवाद पर अजित पवार का बयान- 'अगर मुझे पता होता तो मैं सौदा होने ही नहीं देता, जांच निष्पक्ष होगी'

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार अजित पवार ने अपने बेटे से जुड़ी पुणे भूमि सौदे पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह लेन-देन “कभी होना ही नहीं चाहिए था”, और जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए. अजित पवार ने कहा, “जब हमने दस्तावेज देखे तो सबसे पहला सवाल यही आया कि रजिस्ट्रार ने इस ट्रांजैक्शन को पास कैसे कर दिया? यह पूरी तरह हमारी समझ से परे था. लेकिन जैसे ही मामला मेरे संज्ञान में आया, मैंने साफ कहा कि इसमें चाहे कोई भी शामिल हो, पूरी पारदर्शी जांच होनी चाहिए. मेरे 35 साल के राजनीतिक जीवन में कई आरोप लगे हैं, लेकिन कोई भी साबित नहीं हुआ. बदनाम करने की कोशिशें होती रही हैं, खासकर चुनाव के पहले. अब मुख्यमंत्री ने नियमों के तहत गहराई से जांच के आदेश दिए हैं.” उन्होंने बताया कि तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जिनमें राज्य सरकार के एक तहसीलदार भी शामिल हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और छापेमारी भी हुई है.

“अगर मुझे मालूम होता तो मैं साफ मना कर देता”

अजित पवार ने आगे कहा, “किसी भी ट्रांजैक्शन से पहले कानूनी राय ली जाती है, विशेषज्ञों से सलाह ली जाती है. मुझे इस सौदे की कोई जानकारी नहीं थी. अगर मुझे पता होता तो मैं इसे तुरंत ठुकरा देता. मुझ पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है. भाजपा के चंद्रशेखर बावनकुले ने भी कहा है कि इस सौदे में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.” उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित की गई है जो एक महीने में रिपोर्ट सौंपेगी. “जैसे ही रिपोर्ट आएगी, सारा मामला साफ हो जाएगा. मैंने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति, चाहे मेरा परिचित ही क्यों न हो, मेरे नाम का इस्तेमाल करके दबाव न बनाए और किसी गैरकानूनी काम में मदद न ले.”

2025-11-08 14:17 GMT

बिहार में NDA की लहर! 2010 का रिकॉर्ड टूटेगा: डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा

उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है. उन्होंने कहा, “भीड़ इस बात का संकेत दे रही है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. 2010 का रिकॉर्ड टूटेगा और राज्य आरजेडी-कांग्रेस के शासन से मुक्त होगा.”

अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “वे बेचारे खुद मगध में हार रहे हैं. जब अवध-मगध-मिथिला का त्रिवेणी संगम बन चुका है, तो उसका अमृत हर बिहारी तक पहुंचेगा. अब कोई भी बिहारी का अपमान नहीं कर सकेगा.”

2025-11-08 13:44 GMT

PM Modi ने 'भारत रत्न' लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वरिष्ठ भाजपा नेता और भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने आडवाणी के दीर्घ राजनीतिक जीवन और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान की सराहना की. भाजपा के संस्थापक स्तंभों में शामिल आडवाणी आज अपना 98वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस अवसर पर उन्हें देशभर से शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं.

2025-11-08 13:07 GMT

मुकेश सहनी का आरोप-“लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है, विपक्ष को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है”

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा, “यह वोट चोरी पहले से ही साफ है... हमने अपने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पूरे बिहार का दौरा किया और यही बात कही थी... हर काम में अड़चनें डाली जा रही हैं... महागठबंधन के नेताओं को एयरपोर्ट पर 2-2 घंटे तक रोककर बैठाया जाता है ताकि हमारे कार्यक्रम रद्द हो जाएं... विपक्ष को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है... इस देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है... अब जनता ही एकमात्र सहारा है जो इस स्थिति को बदल सकती है.”

2025-11-08 12:50 GMT

तेज प्रताप यादव बोले-'फिर मिले रवि किशन से, यह महज एक संयोग है… हर हर महादेव!'

महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार और जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा, “यह एक संयोग है कि मैं बीजेपी सांसद रवि किशन से दोबारा मिला हूं, कल भी उनसे मुलाकात हुई थी... ‘हर हर महादेव’.”

2025-11-08 12:13 GMT

मधुबनी में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का रोड शो, BJP और निर्दलीय प्रत्याशी से भी मिले

बिहार के मधुबनी में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को शानदार रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनता का अभिवादन स्वीकार किया और समर्थन की अपील की. दिलचस्प बात यह रही कि जब बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवारों के रोड शो का सामना हुआ, तो प्रशांत किशोर ने उन्हें भी मुस्कुराकर अभिवादन किया. उनके इस सौहार्दपूर्ण व्यवहार की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.

2025-11-08 11:36 GMT

'ये LED वाला लालटेन है, 11 को चुनाव है, कल से BJP हो जाएगी 9-2 ग्यारह'; बिहार में बोले अखिलेश यादव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के तहत समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को मधुबनी में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि जब बिहार में नए सोच वाला मुख्यमंत्री बनेगा, तो राज्य में रोजगार, शिक्षा और किसानों की समृद्धि का नया दौर शुरू होगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि “उत्तर प्रदेश में हमने युवाओं को रोजगार और शिक्षा के लिए लैपटॉप दिए थे. अब हम तेजस्वी यादव जी से कहेंगे कि बिहार में बेटियों को साइकिल दी जाए, उनकी पढ़ाई में मदद की जाए, और जो युवा अच्छे नंबर लाएं उन्हें लैपटॉप दिए जाएं. ये भाजपा वाले तो खुद लैपटॉप चलाना नहीं जानते.”

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जब तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, तो वे नई सोच और पॉजिटिव विजन के साथ बिहार को आगे ले जाएंगे. “हम सब मिलकर उनके साथ अनुभव साझा करेंगे ताकि बिहार को एक नया बिहार बनाया जा सके. जहां रोजगार, सम्मान और किसानों की समृद्धि हो. हमारे पिछड़े और दलित समाज को बराबरी का सम्मान मिले.” अखिलेश यादव ने यह भी जोड़ा कि उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों में जब युवा मुख्यमंत्री होंगे, तो विकास की रफ्तार और तेज होगी. “याद रखिए, बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में भी चुनाव हैं. जब दोनों तरफ युवा मुख्यमंत्री होंगे, तो काम ज्यादा होगा या नहीं? और हम भी मदद करेंगे, क्योंकि हमारा बिहार से गहरा रिश्ता है.”

2025-11-08 11:02 GMT

ब्रिसबेन: बारिश की वजह से पांचवा T20 रद्द, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

ब्रिसबेन में खेले जाने वाला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. इस मैच के रद्द होने के साथ ही भारत ने तीन मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. मैच शुरू होने से पहले ही तेज बारिश के कारण मैदान गीला हो गया और अंपायरों ने खेल को आगे न बढ़ाने का फैसला किया.

Similar News