'ये LED वाला लालटेन है, 11 को चुनाव है, कल से BJP... ... Aaj ki Taaza Khabar: तेज प्रताप यादव को बिहार चुनाव के बीच Y+ सुरक्षा कवर, CRPF कमांडो तैनात- पढ़ें 8 नवंबर की बड़ी खबरें
'ये LED वाला लालटेन है, 11 को चुनाव है, कल से BJP हो जाएगी 9-2 ग्यारह'; बिहार में बोले अखिलेश यादव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के तहत समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को मधुबनी में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि जब बिहार में नए सोच वाला मुख्यमंत्री बनेगा, तो राज्य में रोजगार, शिक्षा और किसानों की समृद्धि का नया दौर शुरू होगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि “उत्तर प्रदेश में हमने युवाओं को रोजगार और शिक्षा के लिए लैपटॉप दिए थे. अब हम तेजस्वी यादव जी से कहेंगे कि बिहार में बेटियों को साइकिल दी जाए, उनकी पढ़ाई में मदद की जाए, और जो युवा अच्छे नंबर लाएं उन्हें लैपटॉप दिए जाएं. ये भाजपा वाले तो खुद लैपटॉप चलाना नहीं जानते.”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जब तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, तो वे नई सोच और पॉजिटिव विजन के साथ बिहार को आगे ले जाएंगे. “हम सब मिलकर उनके साथ अनुभव साझा करेंगे ताकि बिहार को एक नया बिहार बनाया जा सके. जहां रोजगार, सम्मान और किसानों की समृद्धि हो. हमारे पिछड़े और दलित समाज को बराबरी का सम्मान मिले.” अखिलेश यादव ने यह भी जोड़ा कि उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों में जब युवा मुख्यमंत्री होंगे, तो विकास की रफ्तार और तेज होगी. “याद रखिए, बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में भी चुनाव हैं. जब दोनों तरफ युवा मुख्यमंत्री होंगे, तो काम ज्यादा होगा या नहीं? और हम भी मदद करेंगे, क्योंकि हमारा बिहार से गहरा रिश्ता है.”