पुणे लैंड डील विवाद पर अजित पवार का बयान- 'अगर... ... Aaj ki Taaza Khabar: तेज प्रताप यादव को बिहार चुनाव के बीच Y+ सुरक्षा कवर, CRPF कमांडो तैनात- पढ़ें 8 नवंबर की बड़ी खबरें

पुणे लैंड डील विवाद पर अजित पवार का बयान- 'अगर मुझे पता होता तो मैं सौदा होने ही नहीं देता, जांच निष्पक्ष होगी'

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार अजित पवार ने अपने बेटे से जुड़ी पुणे भूमि सौदे पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह लेन-देन “कभी होना ही नहीं चाहिए था”, और जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए. अजित पवार ने कहा, “जब हमने दस्तावेज देखे तो सबसे पहला सवाल यही आया कि रजिस्ट्रार ने इस ट्रांजैक्शन को पास कैसे कर दिया? यह पूरी तरह हमारी समझ से परे था. लेकिन जैसे ही मामला मेरे संज्ञान में आया, मैंने साफ कहा कि इसमें चाहे कोई भी शामिल हो, पूरी पारदर्शी जांच होनी चाहिए. मेरे 35 साल के राजनीतिक जीवन में कई आरोप लगे हैं, लेकिन कोई भी साबित नहीं हुआ. बदनाम करने की कोशिशें होती रही हैं, खासकर चुनाव के पहले. अब मुख्यमंत्री ने नियमों के तहत गहराई से जांच के आदेश दिए हैं.” उन्होंने बताया कि तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जिनमें राज्य सरकार के एक तहसीलदार भी शामिल हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और छापेमारी भी हुई है.

“अगर मुझे मालूम होता तो मैं साफ मना कर देता”

अजित पवार ने आगे कहा, “किसी भी ट्रांजैक्शन से पहले कानूनी राय ली जाती है, विशेषज्ञों से सलाह ली जाती है. मुझे इस सौदे की कोई जानकारी नहीं थी. अगर मुझे पता होता तो मैं इसे तुरंत ठुकरा देता. मुझ पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है. भाजपा के चंद्रशेखर बावनकुले ने भी कहा है कि इस सौदे में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.” उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित की गई है जो एक महीने में रिपोर्ट सौंपेगी. “जैसे ही रिपोर्ट आएगी, सारा मामला साफ हो जाएगा. मैंने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति, चाहे मेरा परिचित ही क्यों न हो, मेरे नाम का इस्तेमाल करके दबाव न बनाए और किसी गैरकानूनी काम में मदद न ले.”

Update: 2025-11-08 15:09 GMT

Linked news