Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: बरेली हिंसा: मौलाना तौकीर रजा समेत 11 उपद्रवियों को भेजा गया जेल

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 28 Sept 2025 10:27 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 28 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-09-28 04:56 GMT

बरेली हिंसा: मौलाना तौकीर रजा समेत 11 उपद्रवियों को जेल

बरेली में हाल ही में हुई हिंसा के मामले में मौलाना तौकीर रजा और उनकी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अनीश सकलैनी समेत 11 उपद्रवियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस जांच में यह सामने आया कि हिंसा में शामिल कुछ उपद्रवी दूसरे शहरों से बुलाए गए थे.

पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करते हुए मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल बरेली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है.

2025-09-28 04:26 GMT

बिहार चुनाव में मध्यप्रदेश के बीजेपी दिग्गजों की एंट्री, सीएम और कृषि मंत्री संभालेंगे मोर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता सक्रिय प्रचार में जुट गए हैं. जल्द ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रचार कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी. पार्टी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और कई मंत्रियों ने भी बिहार में मोर्चा संभाल लिया है.

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, विश्वास सारंग और पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ दी गई हैं. सांसद वी.डी. शर्मा, अनिल फिरोजिया और पूर्व सांसद के.पी. यादव भी बिहार में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. ये नेता जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों को उजागर करेंगे. मध्यप्रदेश के इन दिग्गज नेताओं की सक्रिय भागीदारी से बीजेपी बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है.

2025-09-28 03:54 GMT

करूर रैली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने घायलों से की मुलाकात

तमिलनाडु के करूर में हुई रैली के दौरान भगदड़ में घायल हुए लोगों का इलाज कर रहे अस्पताल पहुंचे तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन. अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि इस भयावह भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई थी. घटना तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) के प्रमुख और अभिनेता विजय की राजनीतिक रैली के दौरान हुई.

2025-09-28 02:37 GMT

फरीदाबाद: भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम के घर में हुई चोरी

हरियाणा के फरीदाबाद में भारतीय बॉक्सर और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मैरी कॉम के घर चोरी की घटना हुई है. घटना 24 सितंबर को सामने आई.

फरीदाबाद सुरजकुंड थाने के SHO प्रहलाद सिंह ने बताया कि, "घर बंद था क्योंकि निवासी बाहर गए हुए थे और कल चोरी की सूचना मिली. हम सबूत जुटा रहे हैं और CCTV चेक कर रहे हैं. यह मैरी कॉम का घर है. मामले की जांच क्राइम ब्रांच की 5-7 टीमों द्वारा की जा रही है."

2025-09-28 02:34 GMT

मुंबई में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज शहर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही BMC ने नागरिकों से घर से बेवजह न निकलने की सलाह दी है.

विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो सकती हैं और यातायात प्रभावित हो सकता है. लोगों से आग्रह किया गया है कि वे सुरक्षित स्थान पर रहें और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें.

2025-09-28 02:01 GMT

करुर रैली हादसे के बाद विजय बोले- मेरा दिल टूट गया है

तमिलनाडु के करुर में रैली के दौरान हुई भगदड़ के बाद तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) नेता और एक्टर विजय का पहला बयान सामने आया है. विजय ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, "मेरा दिल टूट गया है. मैं असहनीय और अवर्णनीय पीड़ा और दुख से कराह रहा हूं, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता." हालांकि, उनका यह बयान एयरपोर्ट से जारी किया गया, जिससे लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है.

विजय ने अपने संदेश में हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि, "मैं करूर में अपनी जान गंवाने वाले भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करता हूं और अस्पताल में भर्ती घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

2025-09-28 01:28 GMT

स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती गिरफ्तार

दिल्ली के एक निजी मैनेजमेंट संस्थान में छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोप में फरार चल रहे स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है. छात्राओं की शिकायत के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उसकी आखिरी लोकेशन आगरा में मिलने पर पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया था.

पुलिस के मुताबिक आरोपी को बीती रात करीब 3.30 बजे आगरा के एक होटल से पकड़ा गया. वह कई दिनों से यहां छिपा हुआ था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है और मेडिकल जांच भी कराई जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Similar News