Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: छात्राओं से यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद आगरा से गिरफ्तार

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 28 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 28 Sept 2025 8:07 AM
फरीदाबाद: भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम के घर में हुई चोरी
हरियाणा के फरीदाबाद में भारतीय बॉक्सर और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मैरी कॉम के घर चोरी की घटना हुई है. घटना 24 सितंबर को सामने आई.
फरीदाबाद सुरजकुंड थाने के SHO प्रहलाद सिंह ने बताया कि, "घर बंद था क्योंकि निवासी बाहर गए हुए थे और कल चोरी की सूचना मिली. हम सबूत जुटा रहे हैं और CCTV चेक कर रहे हैं. यह मैरी कॉम का घर है. मामले की जांच क्राइम ब्रांच की 5-7 टीमों द्वारा की जा रही है."
- 28 Sept 2025 8:04 AM
मुंबई में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज शहर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही BMC ने नागरिकों से घर से बेवजह न निकलने की सलाह दी है.
विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो सकती हैं और यातायात प्रभावित हो सकता है. लोगों से आग्रह किया गया है कि वे सुरक्षित स्थान पर रहें और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें.
- 28 Sept 2025 7:31 AM
करुर रैली हादसे के बाद विजय बोले- मेरा दिल टूट गया है
तमिलनाडु के करुर में रैली के दौरान हुई भगदड़ के बाद तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) नेता और एक्टर विजय का पहला बयान सामने आया है. विजय ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, "मेरा दिल टूट गया है. मैं असहनीय और अवर्णनीय पीड़ा और दुख से कराह रहा हूं, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता." हालांकि, उनका यह बयान एयरपोर्ट से जारी किया गया, जिससे लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है.
विजय ने अपने संदेश में हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि, "मैं करूर में अपनी जान गंवाने वाले भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करता हूं और अस्पताल में भर्ती घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
- 28 Sept 2025 6:58 AM
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती गिरफ्तार
दिल्ली के एक निजी मैनेजमेंट संस्थान में छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोप में फरार चल रहे स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है. छात्राओं की शिकायत के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उसकी आखिरी लोकेशन आगरा में मिलने पर पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया था.
पुलिस के मुताबिक आरोपी को बीती रात करीब 3.30 बजे आगरा के एक होटल से पकड़ा गया. वह कई दिनों से यहां छिपा हुआ था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है और मेडिकल जांच भी कराई जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.