करूर भगदड़ हादसे पर बोले कार्ति चिदंबरम- 'नेतृत्व... ... Aaj ki Taaza Khabar; करूर भगदड़ पर बोले बीजेपी नेता अन्नामलाई: 'राज्य सरकार और प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार'- पढ़ें 28 सितंबर की बड़ी खबरें
करूर भगदड़ हादसे पर बोले कार्ति चिदंबरम- 'नेतृत्व की कमी से हुई त्रासदी'
करूर भगदड़ हादसे पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि यह बेहद दुखद और पीड़ादायक घटना है. उन्होंने कहा कि भारत में भीड़भाड़ से लोगों की जान जाने की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है. कार्ति चिदंबरम ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के आयोजकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. उन्होंने कहा, "जिन्होंने यह आयोजन किया, उनके पास भीड़ को नियंत्रित करने की प्रशासनिक क्षमता नहीं थी. पुलिस की तैनाती पर्याप्त थी या नहीं, यह तो जांच के बाद ही साफ होगा. इसके साथ ही उन्होंने तमिलनाडु में टीवीके (TVK) संगठन पर भी सवाल खड़े किए. उनके मुताबिक, इस हादसे के पीछे सबसे बड़ी वजह संगठन में दूसरे पंक्ति के नेताओं और प्रशासकों की कमी रही। उन्होंने कहा, "मुझे जनता के समर्थन पर कोई शक नहीं है, लेकिन मेरा संदेह सिर्फ नेतृत्व को लेकर है.'