Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: आवारा कुत्तों के मामले में जवाब न देने वाले सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को SC ने 3 नवंबर को तलब किया

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 27 Oct 2025 11:12 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 28 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-10-27 05:41 GMT

जस्टिस सूर्य कांत होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, सीजेआई गवई ने भेजी सिफारिश

भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई के रिटायरमेंट से पहले उनके उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सीजेआई गवई ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस सूर्य कांत का नाम केंद्र सरकार को भेज दिया है. जस्टिस गवई 23 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे. उन्होंने जस्टिस संजीव खन्ना के रिटायरमेंट के बाद यह पद संभाला था.
केंद्र सरकार को भेजी गई सिफारिश के मुताबिक, वरिष्ठता के आधार पर जस्टिस सूर्य कांत देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश बनेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर सकती है. जस्टिस कांत करीब 14 महीने तक इस पद पर रहेंगे और 9 फरवरी 2027 को सेवानिवृत्त होंगे. सीजेआई गवई जल्द ही सिफारिश पत्र की एक प्रति जस्टिस कांत को भी सौंपेंगे. उन्होंने जस्टिस कांत को हर दृष्टि से इस पद के लिए उपयुक्त बताया है.

2025-10-27 05:39 GMT

सुप्रीम कोर्ट सख्त: आवारा कुत्तों के मामले में जवाब न देने वाले सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को तलब किया

देशभर में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कड़ा रुख अपनाया है. कोर्ट ने उन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है, जिन्होंने अब तक अदालत के निर्देशों के अनुसार अपना अनुपालन हलफनामा (affidavit) दाखिल नहीं किया है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि अब तक दिल्ली के एमसीडी, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना की ओर से ही हलफनामे दाखिल किए गए हैं. कोर्ट ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि बाकी सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अदालत के निर्देशों का पालन करने में असफल रहे हैं, जबकि उन्हें इस विषय पर रिपोर्ट दाखिल करने का पर्याप्त समय दिया गया था. न्यायमूर्ति संजय करोल और संजय कुमार की बेंच ने कहा कि अब बाकी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को आगामी 3 नवंबर सुबह 10:30 बजे व्यक्तिगत रूप से सुप्रीम कोर्ट में पेश होना होगा.

2025-10-27 05:35 GMT

मॉस्को पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, रूस ने सभी ड्रोन किए नष्ट

रूस की राजधानी मॉस्को पर यूक्रेन की ओर से अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया गया है. रूसी रक्षा अधिकारियों के अनुसार, हमले में शामिल सभी ड्रोन को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया है. यह हमला यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव के बीच एक बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है.

हमले के बाद सुरक्षा कारणों से मॉस्को के दो प्रमुख हवाई अड्डे डोमोडेडोवो और ज़ुकोवस्की को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और हवाई सेवाएं जल्द ही बहाल की जाएंगी. रूस ने इस हमले को यूक्रेनी उकसावे की कार्रवाई बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

2025-10-27 05:05 GMT

महागठबंधन का घोषणा पत्र कल होगा जारी, शाम 4:30 बजे पटना में होगा संयुक्त कार्यक्रम

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन कल अपना संयुक्त घोषणा पत्र जारी करने जा रहा है. यह घोषणा पत्र कल शाम 4:30 बजे पटना में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी किया जाएगा. सभी प्रमुख गठबंधन दलों के शीर्ष नेता इस मौके पर मौजूद रहेंगे.

माना जा रहा है कि घोषणा पत्र में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों से जुड़े मुद्दों पर विशेष जोर दिया जाएगा. महागठबंधन इस घोषणा पत्र के जरिए जनता के सामने अपनी आगामी पांच वर्षों की नीतियों और प्राथमिकताओं का खाका पेश करेगा.

2025-10-27 05:02 GMT

‘मोंथा’ तूफान का खतरा: पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में घने बादल और तेज बारिश की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान ‘मोंथा (Montha)’ के प्रभाव से पुडुचेरी के आसमान पर घने काले बादल छा गए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह चक्रवात मंगलवार शाम या रात तक आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है.

इस दौरान तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जो तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों को प्रभावित कर सकती है. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

IMD ने यह भी कहा है कि चक्रवात की तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ रही है और अगले 24 घंटों में इसका असर अधिक स्पष्ट दिखाई देगा.

2025-10-27 04:57 GMT

"गैर-भाजपा वोटरों के नाम नहीं कटने देंगे" - पूरे देश में SIR पर भड़के JMM नेता मनोज पांडे

चुनाव आयोग द्वारा देशभर में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) के एलान से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता मनोज पांडे ने इस फैसले का कड़ा विरोध जताया है. मनोज पांडे ने कहा, “सरकार का यह फैसला जनता की भावनाओं के बिल्कुल खिलाफ है. हम इस SIR प्रक्रिया का हर स्तर पर विरोध करेंगे. अगर सरकार अपने फैसले पर अड़ी रही और SIR लागू किया गया, तो हम गैर-भाजपा वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे.”

2025-10-27 04:53 GMT

'भ्रष्टाचार से कांग्रेस-राजद का रिश्ता सबको पता है' - जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का बड़ा हमला

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन दोनों दलों का रिश्ता भ्रष्टाचार से गहराई से जुड़ा हुआ है और यह बात किसी से छिपी नहीं है. रंजन ने कहा कि कांग्रेस चाहे जितना सफाई दे, लेकिन जनता के सामने आरजेडी-कांग्रेस की भ्रष्ट राजनीतिक साझेदारी उजागर है.

2025-10-27 04:52 GMT

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी छठ पूजा की शुभकामनाएं, बोले - सूर्य भगवान की कृपा से हर घर में खुशहाली आए

छठ महापर्व के मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहारवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “मैं बिहार के सभी लोगों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. सभी के जीवन में खुशियां आएं, सूर्य भगवान की कृपा से बिहार और भारत समृद्धि की ओर बढ़े और छठी मइया की कृपा पूरे राज्य पर बनी रहे.”

सम्राट चौधरी ने कहा कि छठ केवल एक पर्व नहीं, बल्कि बिहार की पहचान और संस्कृति का प्रतीक है, जो लोकआस्था, अनुशासन और पवित्रता का संदेश देता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे श्रद्धा और स्वच्छता के साथ पर्व मनाएं और समाज में एकता और सद्भाव बनाए रखें.

2025-10-27 04:25 GMT

‘मैं धर्म के खिलाफ नहीं, लेकिन धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों के खिलाफ हूं’ - खेसारी लाल यादव का रवि किशन पर पलटवार

भोजपुरी गायक-एक्टर और RJD नेता खेसारी लाल यादव ने बीजेपी सांसद रवि किशन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे धर्म के विरोधी नहीं हैं, बल्कि उन लोगों के खिलाफ हैं जो धर्म के नाम पर राजनीति और वोट मांगते हैं. खेसारी ने कहा, “मैंने सिर्फ इतना कहा था कि मंदिर जरूरी है, लेकिन कॉलेज, अस्पताल और रोजगार भी उतने ही जरूरी हैं.” उन्होंने आगे रवि किशन पर निशाना साधते हुए कहा, “वो तो योगी आदित्यनाथ के सामने यह तक बोल गए कि अगर तुम गोरखपुर में जल गए, तो सीधे स्वर्ग जाओगे… और योगी जी इस पर हंस रहे थे.”

2025-10-27 03:50 GMT

PM मोदी का आह्वान - ‘31 अक्टूबर को Run for Unity में शामिल हों, सरदार पटेल के एक भारत के सपने को करें साकार’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ‘Run for Unity’ कार्यक्रम में शामिल हों और एकता एवं भाईचारे की भावना का उत्सव मनाएं. उन्होंने ट्वीट किया, “31 अक्टूबर को Run for Unity में शामिल होकर एकजुटता की भावना का जश्न मनाएं! आइए, सरदार पटेल के एक भारत के विजन को सम्मान दें.”

Similar News