Aaj ki Taaza Khabar: सेल्फी लेने के चक्कर में पलट गई नाव! 6 लोग नदी में गिरे, 3 लापता- पढ़ें 27 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 28 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 27 Oct 2025 7:43 PM
सेल्फी लेने के चक्कर में पलट गई नाव! 6 लोग नदी में गिरे, 3 लापता
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पूजा करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक नाव नदी में पलट गई, जिसमें 6 लोग डूब गए. सूत्रों के अनुसार, तीन लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि तीन लोगों की तलाश अब भी जारी है. स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है और प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी है.
- 27 Oct 2025 7:02 PM
छठ पूजा में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
- 27 Oct 2025 7:00 PM
कुआलालंपुर में 20वें ईस्ट एशिया समिट में बोले एस. जयशंकर - “दुनिया को आतंकवाद पर दिखाना होगा ज़ीरो टॉलरेंस”
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित 20वें ईस्ट एशिया समिट में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि “हम ऐसे दौर में हैं जब दुनिया भर में चल रहे संघर्षों के गहरे असर दिख रहे हैं. ये संघर्ष न केवल मानवीय त्रासदी ला रहे हैं, बल्कि खाद्य सुरक्षा को कमजोर कर रहे हैं, ऊर्जा आपूर्ति को खतरे में डाल रहे हैं और वैश्विक व्यापार को बाधित कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “भारत गाज़ा शांति योजना का स्वागत करता है और यूक्रेन संघर्ष के शीघ्र अंत की कामना करता है. आतंकवाद एक निरंतर और विषैला खतरा बना हुआ है. दुनिया को इस पर ज़ीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए, क्योंकि आतंकवाद के खिलाफ हमारे आत्मरक्षा के अधिकार से कभी समझौता नहीं किया जा सकता.”
“दुनिया तेजी से बदल रही है, नए समीकरण बनेंगे”
जयशंकर ने कहा, “हम जटिल समय में मिल रहे हैं. सप्लाई चेन की विश्वसनीयता और बाज़ार तक पहुंच पर बढ़ती चिंताएं हैं. तकनीकी प्रतिस्पर्धा और प्राकृतिक संसाधनों की होड़ पहले से अधिक तेज हो गई है. ऊर्जा व्यापार सीमित हो रहा है, जिससे बाज़ार में विकृतियां पैदा हो रही हैं. सिद्धांतों को चयनात्मक रूप से लागू किया जा रहा है — जो कहा जाता है, वह अक्सर किया नहीं जाता.” उन्होंने आगे कहा, “परिवर्तन की अपनी गति होती है, और दुनिया को नई परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना ही होगा. नए अवसर, नए समझौते और मजबूत समाधान सामने आएंगे. तकनीक, प्रतिस्पर्धा, बाजार का आकार, डिजिटलीकरण, कनेक्टिविटी, प्रतिभा और गतिशीलता की वास्तविकताओं को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. बहुध्रुवीयता (multipolarity) न केवल बनी रहेगी, बल्कि और भी मजबूत होगी — और इस पर गंभीर वैश्विक चर्चा जरूरी है.”
- 27 Oct 2025 6:59 PM
जुहू बीच में छठ पूजा में शामिल हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
- 27 Oct 2025 5:55 PM
बिहार में फिर गरजे प्रशांत किशोर: “SIR कर लो या FIR, जब जनता खिलाफ हो जाए तो कोई नहीं बचा सकता”
जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में BJP पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने SIR (Special Integrated Revision) प्रक्रिया को लेकर कहा— “SIR बिहार में भी हुआ था, इससे क्या फर्क पड़ा? क्या किसी का नाम वोटर लिस्ट से हट गया?” प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “कुछ लोगों को थोड़ी दिक्कत जरूर हुई, लेकिन बीजेपी जितना चाहे कोशिश कर ले. किसी का नाम हटाना हो या किसी को डराना हो, जब जनता आपके खिलाफ हो जाए, तब कोई SIR या FIR आपको नहीं बचा सकता.”
क्या है SIR प्रक्रिया
चुनाव आयोग की ओर से देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR का दूसरा चरण शुरू किया गया है, जिसका मकसद मतदाता सूची में नामों की जांच और अद्यतन करना है.
- 27 Oct 2025 5:47 PM
पश्चिम बंगाल में BJP की शिकायत: SIR घोषणा के बाद 235 अधिकारियों के तबादले पर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
पश्चिम बंगाल भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त से राज्य सरकार की कार्रवाई को लेकर गंभीर शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा का आरोप है कि SIR (Special Intensive Revision) की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने बिना चुनाव आयोग की मंजूरी के 235 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. भाजपा ने अपने पत्र में कहा है कि इन ‘अनियमित तबादलों’ में 17 जिलाधिकारी (DM), 22 अपर जिलाधिकारी (ADM), 45 उप-मंडलाधिकारी (SDO) और 151 खंड विकास अधिकारी (BDO) शामिल हैं. पार्टी ने इसे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सीधा उल्लंघन बताया है. भाजपा ने मांग की है कि चुनाव आयोग इन तबादलों को तुरंत रद्द करे और इस पूरे मामले की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करे.
- 27 Oct 2025 5:14 PM
चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का खतरा: 28 अक्टूबर को आंध्र तट से टकराएगा, 110 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है हवा की रफ्तार
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ (Montha) उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 28 अक्टूबर की सुबह तक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. आईएमडी ने बताया कि यह तूफान आगे भी उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 28 अक्टूबर की शाम या रात के समय आंध्र प्रदेश तट को पार कर सकता है. इसका संभावित प्रभाव क्षेत्र मछलीपट्टनम और कालिंगपट्टनम के बीच, काकीनाड़ा के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. तूफान के तट से टकराने के समय अधिकतम हवा की रफ्तार 90 से 100 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है, जबकि झोंके 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकते हैं.
- 27 Oct 2025 5:10 PM
ISIS मॉड्यूल केस: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दो संदिग्ध आतंकियों की पुलिस रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ाई
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने ISIS मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकियों- अदनान खान और अफनान खान, की पुलिस रिमांड को 3 दिन के लिए बढ़ा दिया है. दोनों आरोपियों को तीन दिन की प्रारंभिक पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां जांच एजेंसी ने आगे की पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की. अदालत ने यह मांग स्वीकार करते हुए दोनों की हिरासत तीन दिन और बढ़ा दी. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.
- 27 Oct 2025 4:33 PM
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बोले- दूसरे चरण के SIR की शुरुआत, बिहार के 7.5 करोड़ मतदाताओं को किया नमन
दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “आज हम विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) के दूसरे चरण की शुरुआत के लिए यहां हैं. मैं बिहार के मतदाताओं को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और उन 7.5 करोड़ मतदाताओं को नमन करता हूं जिन्होंने पहले चरण में सफल SIR में हिस्सा लिया.” उन्होंने बताया कि आयोग ने देशभर के सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की और पूरी प्रक्रिया की समीक्षा की. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा- 'SIR के दूसरे चरण का आयोजन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होगा'
- 27 Oct 2025 4:14 PM
“तेजस्वी यादव का बयान संसद और संविधान का अपमान”, केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना, कहा जनता देगी जवाब
वक्फ संशोधन अधिनियम (Waqf Amendment Act) पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तेजस्वी पर तीखा हमला बोलते हुए उनके बयान को “संसद और संविधान का अपमान” बताया है. तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो वे “इस कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे.” इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “यह केवल संसद का ही नहीं, बल्कि भारत के संविधान का भी अपमान है. जिस कानून को देश की संसद ने पारित किया है, उसे कूड़े में फेंकने की बात करना लोकतांत्रिक मर्यादाओं का मज़ाक उड़ाने जैसा है.” मौर्य ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव “मुस्लिम तुष्टिकरण की घृणित राजनीति” कर रहे हैं और बिहार की जनता इसे अच्छी तरह समझती है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जनता 6 और 11 नवंबर को होने वाले चुनावों में इसका जवाब देगी.





