पश्चिम बंगाल में BJP की शिकायत: SIR घोषणा के बाद... ... Aaj ki Taaza Khabar: सेल्फी लेने के चक्कर में पलट गई नाव! 6 लोग नदी में गिरे, 3 लापता- पढ़ें 27 अक्टूबर की बड़ी खबरें
पश्चिम बंगाल में BJP की शिकायत: SIR घोषणा के बाद 235 अधिकारियों के तबादले पर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
पश्चिम बंगाल भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त से राज्य सरकार की कार्रवाई को लेकर गंभीर शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा का आरोप है कि SIR (Special Intensive Revision) की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने बिना चुनाव आयोग की मंजूरी के 235 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. भाजपा ने अपने पत्र में कहा है कि इन ‘अनियमित तबादलों’ में 17 जिलाधिकारी (DM), 22 अपर जिलाधिकारी (ADM), 45 उप-मंडलाधिकारी (SDO) और 151 खंड विकास अधिकारी (BDO) शामिल हैं. पार्टी ने इसे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सीधा उल्लंघन बताया है. भाजपा ने मांग की है कि चुनाव आयोग इन तबादलों को तुरंत रद्द करे और इस पूरे मामले की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करे.
Update: 2025-10-27 12:17 GMT