Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: नए साल से पहले धर्मशाला–मैक्लोडगंज में भारी जाम, पर्यटकों की उमड़ी भीड़
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 27 दिसंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
नए साल से पहले पुरी जगन्नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 60 प्लाटून पुलिस बल तैनात
नए साल के आगमन से पहले जगन्नाथ मंदिर, पुरी में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ गई है. दिसंबर के अंतिम दिनों से ही देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में भक्त भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, और यह भीड़ 31 दिसंबर और 1 जनवरी तक और बढ़ने की संभावना है. मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.
बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए करीब 60 प्लाटून पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. साथ ही, सुव्यवस्थित दर्शन के लिए बैरिकेडिंग की गई है और प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है, ताकि नए साल के मौके पर सभी को सुरक्षित और सुचारु रूप से दर्शन मिल सकें.
चमोली में बड़ा हादसा टला: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, 6 छात्र सुरक्षित
उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. अनिमठ-हेलंग के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस वाहन में देहरादून स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट के छह बीबीए छात्र सवार थे, जो औली से लौट रहे थे. गनीमत रही कि हादसे में सभी छात्र सुरक्षित बच गए.
हादसे में वाहन चालक सागर को हल्की चोटें आईं, जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस, एम्बुलेंस और सेना की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य किया. प्रशासन की ओर से छात्रों के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था की गई, जिससे वे सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और पहाड़ी मार्गों पर सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है.
घने कोहरे का असर: रांची–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस साढ़े 10 घंटे लेट
झारखंड की राजधानी रांची में घने कोहरे के कारण रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसका सबसे ज्यादा असर रांची–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पर देखने को मिला, जो अपने तय समय से करीब साढ़े 10 घंटे देरी से नई दिल्ली पहुंची. लंबे इंतजार के चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और कई यात्री भूख-प्यास से जूझते नजर आए.
यात्रियों का आरोप है कि इतनी लंबी देरी के बावजूद रेलवे की ओर से सिर्फ एक बार खिचड़ी दी गई, जबकि नियमों के अनुसार ट्रेन लेट होने पर उचित खानपान की व्यवस्था की जानी चाहिए. राजधानी एक्सप्रेस के अलावा दिल्ली–रांची गरीब रथ एक्सप्रेस और स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. वहीं यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सांतरागाछी–अजमेर स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया गया है. रेलवे ने कोहरे को देरी की मुख्य वजह बताया है.
छपरा में अंगीठी बनी काल, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक
बिहार के छपरा में ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी एक परिवार के लिए जानलेवा साबित हो गई. बंद कमरे में अंगीठी से निकली जहरीली गैस फैलने के कारण एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में एक बुजुर्ग महिला और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं. घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है.
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बंद कमरे में अंगीठी जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई, जिससे दम घुटने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सर्दी के मौसम में अंगीठी या कोयले का इस्तेमाल बंद कमरों में न करें और पर्याप्त वेंटिलेशन का ध्यान रखें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.
जींद में RPF जवानों पर हमला, एक सिपाही का अपहरण कर ले गए बदमाश
हरियाणा के जींद जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देती गंभीर घटना सामने आई है. गांव सुंदरपुर के पास जींद–पानीपत रेलवे लाइन पर गश्त कर रहे रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के दो जवानों के साथ बाइक सवार आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की. हमलावरों ने एक जवान की वर्दी फाड़ दी और इसी दौरान एक सिपाही का अपहरण कर उसे अपने साथ ले गए. बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहृत जवान को सुरक्षित छुड़ा लिया.
RPF सिपाही प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 दिसंबर की रात करीब 8 बजे वह सिपाही संदीप के साथ चोरी की घटनाएं रोकने के लिए गश्त पर था. सुंदरपुर से पिंडारा की ओर जाते समय उन्हें दो बाइकों पर सवार छह संदिग्ध लोग मिले. पूछताछ करने पर आरोपी गाली-गलौज करने लगे और देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री पर हमला, पंजाब विधानसभा में सुरक्षाकर्मियों से मारपीट का आरोप
पाकिस्तान में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी के साथ पंजाब विधानसभा परिसर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा कथित तौर पर मारपीट की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री और उनके प्रतिनिधियों के साथ बदसलूकी के आरोप लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अफरीदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं बचा है और हालात मार्शल लॉ जैसे हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई, जब मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी अपने प्रतिनिधियों के साथ पंजाब विधानसभा में प्रवेश कर रहे थे. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे कहासुनी बढ़ गई. मुख्यमंत्री के सहयोगी फतेह उल्लाह बुर्की बीच-बचाव के लिए आगे आए, लेकिन उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई. इस मामले ने पाकिस्तान की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है और विपक्ष ने इसे सत्ता की मनमानी करार दिया है.
गैंगस्टर विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत, हरिद्वार में गोली मारकर किया गया था हमला
हरिद्वार में गोली लगने से घायल हुए कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी की इलाज के दौरान एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक, विनय त्यागी को गर्दन और हाथ में गोलियां लगी थीं, जिनका ऑपरेशन कर गोलियां निकाल दी गई थीं, लेकिन गोली लगने से उसकी आंतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं. हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
मुजफ्फरनगर के खाईखेड़ी गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पहले से कई आपराधिक मामलों में आरोपी था. उसे एक अक्टूबर को देहरादून पुलिस ने नकदी और जेवर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था और बाद में हरिद्वार के मामलों के चलते 12 दिसंबर को रुड़की जेल शिफ्ट किया गया था. बुधवार को जब पुलिस टीम उसे पेशी के लिए लक्सर कोर्ट ले जा रही थी, तभी दो हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी थी. पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है.
नए साल से पहले धर्मशाला–मैक्लोडगंज में भारी जाम, पर्यटकों की उमड़ी भीड़
नए साल के जश्न से पहले हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला और मैक्लोडगंज में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं, जिसके चलते धर्मशाला से मैक्लोडगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर लंबा यातायात जाम लग गया है. कई जगहों पर वाहन रेंगते नजर आए और यात्रियों को घंटों फंसे रहना पड़ा.
पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण होटल, कैफे और बाजारों में भी खासी चहल-पहल देखी जा रही है. ट्रैफिक पुलिस ने जाम को देखते हुए वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को डायवर्ट करना शुरू कर दिया है और जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और अनावश्यक रूप से निजी वाहनों का उपयोग करने से बचें, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे.
नए साल पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
नए साल और छुट्टियों के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. सुबह से ही मंदिर के आसपास लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जहां देश-विदेश से आए भक्त दर्शन के लिए पहुंचे हैं. बढ़ती भीड़ के चलते पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने रूट डायवर्जन, अलग-अलग पार्किंग जोन और बैरिकेडिंग की व्यापक व्यवस्था की है. सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती के साथ भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुचारु रूप से दर्शन मिल सकें. प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और सहयोग बनाए रखें.
बांग्लादेश में हिंसा के चलते मशहूर सिंगर जेम्स का कॉन्सर्ट रद्द, 25 छात्र घायल
बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के माहौल के बीच मशहूर सिंगर जेम्स का प्रस्तावित कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है. यह कार्यक्रम ढाका से करीब 120 किलोमीटर दूर फरीदपुर में आयोजित होना था, लेकिन कलाकारों और सांस्कृतिक संस्थानों पर हो रहे हमलों के बाद सुरक्षा कारणों से इसे रद्द करने का फैसला लिया गया. इस हिंसक घटना में करीब 25 छात्रों के घायल होने की खबर है, जिससे इलाके में तनाव फैल गया.
स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक स्कूल की वर्षगांठ के मौके पर संगीत कार्यक्रम चल रहा था, तभी हमलावरों ने कार्यक्रम स्थल में घुसने की कोशिश की और ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. कई छात्रों ने हमले का विरोध किया, लेकिन हालात बिगड़ते देख आयोजकों को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. बांग्लादेश में सांस्कृतिक आयोजनों पर हो रहे हमलों को लेकर कलाकारों और आम लोगों में गहरी चिंता देखी जा रही है.