घने कोहरे का असर: रांची–नई दिल्ली राजधानी... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: अगर सीबीआई उनके वकील के साथ खड़ी होती, तो ये दिन देखना नहीं पड़ता: पीड़िता
घने कोहरे का असर: रांची–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस साढ़े 10 घंटे लेट
झारखंड की राजधानी रांची में घने कोहरे के कारण रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसका सबसे ज्यादा असर रांची–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पर देखने को मिला, जो अपने तय समय से करीब साढ़े 10 घंटे देरी से नई दिल्ली पहुंची. लंबे इंतजार के चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और कई यात्री भूख-प्यास से जूझते नजर आए.
यात्रियों का आरोप है कि इतनी लंबी देरी के बावजूद रेलवे की ओर से सिर्फ एक बार खिचड़ी दी गई, जबकि नियमों के अनुसार ट्रेन लेट होने पर उचित खानपान की व्यवस्था की जानी चाहिए. राजधानी एक्सप्रेस के अलावा दिल्ली–रांची गरीब रथ एक्सप्रेस और स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. वहीं यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सांतरागाछी–अजमेर स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया गया है. रेलवे ने कोहरे को देरी की मुख्य वजह बताया है.