छपरा में अंगीठी बनी काल, एक ही परिवार के 4 लोगों... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: अगर सीबीआई उनके वकील के साथ खड़ी होती, तो ये दिन देखना नहीं पड़ता: पीड़िता

छपरा में अंगीठी बनी काल, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक

बिहार के छपरा में ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी एक परिवार के लिए जानलेवा साबित हो गई. बंद कमरे में अंगीठी से निकली जहरीली गैस फैलने के कारण एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में एक बुजुर्ग महिला और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं. घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है.

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बंद कमरे में अंगीठी जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई, जिससे दम घुटने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सर्दी के मौसम में अंगीठी या कोयले का इस्तेमाल बंद कमरों में न करें और पर्याप्त वेंटिलेशन का ध्यान रखें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.

Update: 2025-12-27 05:55 GMT

Linked news