गैंगस्टर विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत,... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: अगर सीबीआई उनके वकील के साथ खड़ी होती, तो ये दिन देखना नहीं पड़ता: पीड़िता
गैंगस्टर विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत, हरिद्वार में गोली मारकर किया गया था हमला
हरिद्वार में गोली लगने से घायल हुए कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी की इलाज के दौरान एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक, विनय त्यागी को गर्दन और हाथ में गोलियां लगी थीं, जिनका ऑपरेशन कर गोलियां निकाल दी गई थीं, लेकिन गोली लगने से उसकी आंतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं. हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
मुजफ्फरनगर के खाईखेड़ी गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पहले से कई आपराधिक मामलों में आरोपी था. उसे एक अक्टूबर को देहरादून पुलिस ने नकदी और जेवर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था और बाद में हरिद्वार के मामलों के चलते 12 दिसंबर को रुड़की जेल शिफ्ट किया गया था. बुधवार को जब पुलिस टीम उसे पेशी के लिए लक्सर कोर्ट ले जा रही थी, तभी दो हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी थी. पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है.