नए साल से पहले धर्मशाला–मैक्लोडगंज में भारी जाम,... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: राजस्‍थान के चौमूं में पत्थरबाजी के बाद पुलिस का फ्लैग मार्च, हालात पर कड़ी नजर

नए साल से पहले धर्मशाला–मैक्लोडगंज में भारी जाम, पर्यटकों की उमड़ी भीड़

नए साल के जश्न से पहले हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला और मैक्लोडगंज में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं, जिसके चलते धर्मशाला से मैक्लोडगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर लंबा यातायात जाम लग गया है. कई जगहों पर वाहन रेंगते नजर आए और यात्रियों को घंटों फंसे रहना पड़ा.

पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण होटल, कैफे और बाजारों में भी खासी चहल-पहल देखी जा रही है. ट्रैफिक पुलिस ने जाम को देखते हुए वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को डायवर्ट करना शुरू कर दिया है और जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और अनावश्यक रूप से निजी वाहनों का उपयोग करने से बचें, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे.

Update: 2025-12-27 05:48 GMT

Linked news