Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: तेजस्वी यादव होंगे सीएम और मुकेश साहनी होंगे डिप्टी सीएम फेस: बोले अशोक गहलोत
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 23 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
बिहार चुनाव: महागठबंधन ने किया ऐलान, तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. अब यह आधिकारिक रूप से तय हो गया है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. पटना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “हमारे नेता तेजस्वी यादव हैं, हमने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी ही होंगे. अब जनता को यह तय करना है कि एनडीए की ओर से उनका मुकाबला कौन करेगा.” इस घोषणा के साथ ही लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है.
तेजस्वी यादव पहले से ही आरजेडी की ओर से प्रचार अभियान की कमान संभाले हुए हैं और लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं एनडीए पर तीखे हमले कर रहे हैं. इससे पहले अशोक गहलोत और बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरू ने बुधवार को लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी, जिसमें राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. माना जा रहा है कि बैठक में सीट बंटवारे और मुख्यमंत्री पद को लेकर महागठबंधन के अंदर चल रही खींचतान सुलझ गई है, जिससे अब चुनाव प्रचार में नई ऊर्जा के साथ महागठबंधन उतरने को तैयार है.
महाराष्ट्र के जोगेश्वरी वेस्ट के JMS बिजनेस सेंटर में लगी आग, छत पर खड़े दिखे लोग
महाराष्ट्र के जोगेश्वरी वेस्ट एरिया के JMS बिजनेस सेंटर में आग लग गई है. वीडियो में आग लगने के बाद धुआं उठते देखा जा रहा है. इसके साथ ही बिल्डिंग की छत पर जान बचाने के लिए लोग इकट्ठा हुए हैं. फ़िलहाल बचाव और आग बुझाने के काम जारी है.
बिहार: महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, तेजस्वी यादव होंगे CM फेस
बिहार में आज महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है, जिसमें मुख्य रूप से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाएगा. इस अवसर पर मंच पर केवल तेजस्वी यादव का चेहरा दिखाई दे रहा है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन के कई लम्बे समय से बने सस्पेंस समाप्त होने की संभावना है और साझा चुनावी कार्यक्रम की भी घोषणा की जाएगी.
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने महागठबंधन की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फोटो में राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं को हटा दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे कांग्रेस का सम्मान छीना गया है और महागठबंधन ने राहुल गांधी और कांग्रेस को नजरअंदाज कर अपनी अहमियत दिखाई है.
असम में कोकराझार-सालाकाटी रेलवे ट्रैक पर IED धमाका, कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित
असम के कोकराझार और सालाकाटी रेलवे स्टेशन के बीच देर रात करीब 10:30 बजे जोरदार धमाका हुआ. विस्फोट से रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. धमाके की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं. प्रारंभिक जांच में अधिकारियों ने आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) की आशंका जताई है.
धमाका इतना तेज था कि रेलवे लाइन के कई हिस्से उड़ गए. इसके कारण दक्षिण भारत से उत्तर पूर्व की ओर जाने वाली कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. रेलवे प्रशासन ने तुरंत राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है, ताकि ट्रेनों की सेवा जल्द से जल्द बहाल की जा सके.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भी कोहली का खाता नहीं खुला
विराट कोहली के लिए ऐडिलेड का मैदान पहले काफी लकी साबित हुआ है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी वह रन नहीं बना पाए. पहले मैच में भी कोहली रन बनाने में सफल नहीं रहे थे.
इस मैच में कोहली को जेवियर बार्टलेट ने विकेट के सामने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. भारतीय टीम की बल्लेबाजी को कोहली के जल्दी आउट होने से झटका लगा है, क्योंकि वह अक्सर बड़े स्कोर की उम्मीदों को पूरा करने वाले खिलाड़ी माने जाते हैं.
बेगूसराय में ट्रेन की चपेट में आने से चार की दर्दनाक मौत
बिहार के बेगूसराय जिले में काली पूजा के मेले से लौट रहे चार लोग आम्रपाली ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान रघुनाथपुर करारी पंचायत निवासी धर्मदेव महतो, उनके नाती, रोशनी कुमार और रीता देवी के रूप में की गई है.
शुरुआती जांच में सामने आया कि हादसे के समय सभी लोग रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, भारतीय टीम करेगी बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ में खेले जा रहे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका मतलब है कि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उन्होंने भी पहले गेंदबाजी करने की इच्छा जताई थी, लेकिन टीम रणनीति के तहत पहले बल्लेबाजी का फैसला हुआ.
इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोश फिलिप्स, मिचेल ओवन, कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैट कुन्हेमन और जॉश हेजलवुड खेल रहे हैं.
कोयंबटूर में करंट की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत
तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक दर्दनाक हादसे में जंगली हाथी की मौत हो गई. यह घटना कुप्पेपालयम गांव के पास हुई, जहां एक नए बिजली के खंभे से टकराने के बाद हाथी बिजली के तारों में फंस गया. कोयंबटूर वन विभाग के अनुसार, यह इलाका पोलुवमपट्टी रेंज के बाहर सार्वजनिक सड़क के किनारे स्थित है और यह स्थान जंगल से करीब 500 मीटर दूर है.
वन विभाग ने बताया कि यह हादसा तड़के करीब 5 बजे हुआ, जब बगल के बागान के मालिक ने हाथी को बिजली की तारों में फंसा देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचित किया. मृत हाथी की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने बिजली विभाग के साथ मिलकर घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
दिल्ली की हवा तीसरे दिन भी जहरीली, आनंद विहार में AQI 428 दर्ज
राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. बुधवार को भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम 4 बजे तक दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 353 रहा, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है.
दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक सीमा को पार कर गया है. आनंद विहार में AQI 428 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह प्रदूषण स्तर सांस से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों के लिए बेहद खतरनाक है. प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियों ने लोगों को सुबह और शाम के समय खुले में गतिविधियां सीमित करने की सलाह दी है.
अयोध्या में मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 2 माह की बच्ची की हत्या की, दोनों गिरफ्तार
अयोध्या में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी दो महीने की बच्ची की हत्या कर दी. एसएसपी ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी पूजा और उसके प्रेमी सतनाम यादव ने साजिश रचकर उसकी बच्ची की हत्या की है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने अपराध को कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि हत्या की पीछे की असली वजह क्या थी.