Aaj ki Taaza Khabar: बिहार के लोग जंगलराज वालों को भूलने वाले नहीं, पीएम मोदी बोले- स्थिरता में तेज विकास होता है- पढ़ें 23 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 23 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
जेडीयू के संजय झा का कांग्रेस पर तंज- '16 दिन की यात्रा करने वाले ‘SIR’ कहां गए?
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, “एनडीए ने बार-बार कहा है कि एनडीए का चेहरा और नेता केवल नीतीश कुमार हैं. लेकिन कांग्रेस का नेता कहां है, जो चुनाव के दौरान 16 दिन की यात्रा कर रहा था? वो ‘SIR’ अब कहां गायब हो गए?” संजय झा ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एक और “भ्रष्ट परिवार” को नेता घोषित कर रहे हैं, जिसे बिहार की जनता अब कभी वोट नहीं देगी. उन्होंने कहा, “इनकी गठबंधन राजनीति सिर्फ स्वार्थ से भरी है. यह ऐसा गठबंधन है जिसमें अंदरूनी कलह ही चलती रहती है. जब ये पांच-छह पार्टियों का गठबंधन नहीं संभाल सकते, तो बिहार के 13 करोड़ लोगों को कैसे संभालेंगे?”
असम में हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा एलान: दो-बच्चे नीति से राहत, शिक्षकों के ट्रांसफर और नेली नरसंहार रिपोर्ट पर कैबिनेट का फैसला
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य कैबिनेट की अहम बैठक के बाद कई बड़े फैसलों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि अब महिला शिक्षक 5 साल की सेवा के बाद और पुरुष शिक्षक 7 साल की सेवा के बाद ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे. सीएम सरमा ने आगे कहा कि असम सरकार ने जनजातीय, चाय बागान और मोरन-माटक समुदाय को दो-बच्चे नीति (Two-Child Policy) से राहत देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा, राज्य सरकार ने चाय बागान समुदाय को भूमि अधिकार (Land Rights) देने के प्रस्ताव पर भी गंभीर चर्चा की है.
'स्थिरता में तेज़ विकास, NDA सरकार की ताकत'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार के लोग जंगलराज वालों को भूलने वाले नहीं, आगे कहा कि, 'जब स्थिरता होती है, तो विकास की गति तेज़ हो जाती है। यही बिहार की NDA सरकार की ताकत है, और इसलिए बिहार का हर युवा उत्साहपूर्वक कह रहा है, 'रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से NDA सरकार'
पीएम मोदी ने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में बिहार के कार्यकर्ताओं से की संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत बिहार के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा, "त्योहारों की रौनक के बीच, छठी मईया की पूजा की तैयारियां भी जोरों पर हैं. इसके साथ-साथ बिहार लोकतंत्र के भव्य पर्व को भी मना रहा है. यह चुनाव बिहार की समृद्धि का एक नया अध्याय लिखने वाला है. बिहार के युवाओं की इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है."
तेजस्वी को CM फेस बनाने पर Chirag Paswan का तंज- यह स्वीकार्यता कैसी है?
महागठबंधन द्वारा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में घोषित किए जाने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "इतनी लड़ाई-झगड़े और विनती या कहीं डर दिखाकर यदि आपको मुख्यमंत्री का चेहरा स्वीकार कर लिया गया है, तो यह किस तरह की स्वीकार्यता है... इतनी संघर्षों के बाद यदि आप CM फेस बन गए हैं, इसका मतलब है कि गठबंधन में आपके चेहरे की कोई प्राकृतिक स्वीकार्यता नहीं है. हम बार-बार कहते हैं कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. यह सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है कि विधायक मिलकर अपना नेता चुनें, क्योंकि हमारे गठबंधन में पांच पार्टियां हैं. मुझे विश्वास है कि सभी विधायक सुनिश्चित करेंगे कि 14 नवंबर के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लें. चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जा रहा है और वे मुख्यमंत्री बने रहेंगे. लेकिन महागठबंधन ने सिर्फ एक चेहरे को प्रदर्शित करने के लिए बाकी सभी चेहरों को किनारे कर दिया है..."
बिहार में तेजस्वी यादव पर हमला: डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने जताया परिवार पर निशाना
राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने कहा, "जहां उनके पिता की कभी जांच नहीं हुई, वहां वह खुद भ्रष्टाचार के लिए कैसे जांच में आएंगे?... हम युवाओं से अपील करते हैं कि लालू यादव के परिवार से सीखें कि 1.5 साल की उम्र में करोड़ों कैसे कमाए जाते हैं..."
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया, तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
एडिलेड में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है और भारत को जीत के लिए अंतिम मुकाबले में दबाव में डाल दिया है.
सारण रैली में CM नीतीश कुमार का दावा- '2005 से पहले बिहार में था भय का माहौल, अब कानून का शासन कायम'
सारण में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "2005 से पहले पूरे राज्य में भय और आतंक का माहौल था. समाज में संघर्ष था. शिक्षा, चिकित्सा सुविधाएं, बिजली और सड़कें ठीक से नहीं थीं. पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया. इसलिए याद रखिए, उन्हें कभी मत दीजिए. हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद से कानून का शासन कायम है. अब कोई विवाद नहीं हैं. हमने सभी के लिए काम किया, चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, उच्च जाति हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित या महादलित."
Mehbooba Mufti ने National Conference को वोट देने का किया एलान, जताई आपसी रणनीति
पीडीपी प्रमुख मेहबूबा मुफ्ती ने कहा, "वे (नेशनल कॉन्फ्रेंस) भरोसे के योग्य नहीं हैं, उनके लिए वोट देना भी मुश्किल है. लेकिन हमारा लक्ष्य बड़ा है… जम्मू-कश्मीर के अधिकारों की रक्षा के लिए साथ काम करना और INDIA Alliance की आज की गंभीर लड़ाई के मद्देनजर, हमने तय किया है कि आगामी राज्यसभा चुनाव में उनके लिए वोट देंगे." उन्होंने आगे कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे तीन वोट तीसरी पसंद में जाएं, यानी शम्मी ओबेरॉय के लिए. लेकिन चौथी पसंद में वोट नहीं देना चाहते क्योंकि अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस यह चौथा सीट हार जाती है, तो वे पीडीपी को दोष देंगे."
अमेरिका में ड्रग्स के नशे में ट्रक ड्राइवर ने मचाया कहर, 3 लोगों की मौत; 21 वर्षीय अवैध भारतीय आप्रवासी गिरफ्तार
अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में 21 वर्षीय अवैध भारतीय आप्रवासी जशनप्रीत सिंह ने नशे में अपने सेमी-ट्रक को धीमी गति वाली ट्रैफिक में घुसा दिया, जिससे तीन लोगों की मौत और कई घायल हो गए. सिंह मार्च 2022 में अमेरिका में अवैध प्रवेश कर चुके थे और "डिटेंशन के विकल्प" नीति के तहत रिहा किए गए थे. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय सिंह ने ब्रेक नहीं लगाया और उनका ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव आया. अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग ने गिरफ्तारी के बाद उन पर डिटेंशन लगाई है.