Mehbooba Mufti ने National Conference को वोट देने... ... Aaj ki Taaza Khabar: बिहार के लोग जंगलराज वालों को भूलने वाले नहीं, पीएम मोदी बोले- स्थिरता में तेज विकास होता है- पढ़ें 23 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Mehbooba Mufti ने National Conference को वोट देने का किया एलान, जताई आपसी रणनीति
पीडीपी प्रमुख मेहबूबा मुफ्ती ने कहा, "वे (नेशनल कॉन्फ्रेंस) भरोसे के योग्य नहीं हैं, उनके लिए वोट देना भी मुश्किल है. लेकिन हमारा लक्ष्य बड़ा है… जम्मू-कश्मीर के अधिकारों की रक्षा के लिए साथ काम करना और INDIA Alliance की आज की गंभीर लड़ाई के मद्देनजर, हमने तय किया है कि आगामी राज्यसभा चुनाव में उनके लिए वोट देंगे." उन्होंने आगे कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे तीन वोट तीसरी पसंद में जाएं, यानी शम्मी ओबेरॉय के लिए. लेकिन चौथी पसंद में वोट नहीं देना चाहते क्योंकि अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस यह चौथा सीट हार जाती है, तो वे पीडीपी को दोष देंगे."
Update: 2025-10-23 11:06 GMT