सारण रैली में CM नीतीश कुमार का दावा- '2005 से... ... Aaj ki Taaza Khabar: बिहार के लोग जंगलराज वालों को भूलने वाले नहीं, पीएम मोदी बोले- स्थिरता में तेज विकास होता है- पढ़ें 23 अक्टूबर की बड़ी खबरें
सारण रैली में CM नीतीश कुमार का दावा- '2005 से पहले बिहार में था भय का माहौल, अब कानून का शासन कायम'
सारण में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "2005 से पहले पूरे राज्य में भय और आतंक का माहौल था. समाज में संघर्ष था. शिक्षा, चिकित्सा सुविधाएं, बिजली और सड़कें ठीक से नहीं थीं. पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया. इसलिए याद रखिए, उन्हें कभी मत दीजिए. हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद से कानून का शासन कायम है. अब कोई विवाद नहीं हैं. हमने सभी के लिए काम किया, चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, उच्च जाति हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित या महादलित."
Update: 2025-10-23 11:28 GMT