तेजस्वी को CM फेस बनाने पर Chirag Paswan का तंज-... ... Aaj ki Taaza Khabar: बिहार के लोग जंगलराज वालों को भूलने वाले नहीं, पीएम मोदी बोले- स्थिरता में तेज विकास होता है- पढ़ें 23 अक्टूबर की बड़ी खबरें

तेजस्वी को CM फेस बनाने पर Chirag Paswan का तंज- यह स्वीकार्यता कैसी है?

महागठबंधन द्वारा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में घोषित किए जाने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "इतनी लड़ाई-झगड़े और विनती या कहीं डर दिखाकर यदि आपको मुख्यमंत्री का चेहरा स्वीकार कर लिया गया है, तो यह किस तरह की स्वीकार्यता है... इतनी संघर्षों के बाद यदि आप CM फेस बन गए हैं, इसका मतलब है कि गठबंधन में आपके चेहरे की कोई प्राकृतिक स्वीकार्यता नहीं है. हम बार-बार कहते हैं कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. यह सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है कि विधायक मिलकर अपना नेता चुनें, क्योंकि हमारे गठबंधन में पांच पार्टियां हैं. मुझे विश्वास है कि सभी विधायक सुनिश्चित करेंगे कि 14 नवंबर के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लें. चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जा रहा है और वे मुख्यमंत्री बने रहेंगे. लेकिन महागठबंधन ने सिर्फ एक चेहरे को प्रदर्शित करने के लिए बाकी सभी चेहरों को किनारे कर दिया है..."

Update: 2025-10-23 12:42 GMT

Linked news