Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: राहुल गांधी ने कर्नाटक में ‘वोट चोरी’ का सबूत दिखाया, फर्जी लॉगिन से 12 वोट डिलीट करने की कोशिश
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 17 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
गिरिराज सिंह का तंज: ‘तेजस्वी यादव की यात्रा नहीं, लाचारी है… राहुल गांधी ने छोटा कर दिया उनका सियासी कद’
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कोई यात्रा नहीं, बल्कि उनकी मजबूरी है. सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने तेजस्वी का राजनीतिक कद ‘लूट लिया’ और अब तेजस्वी मजबूर होकर यह दिखाना चाहते हैं कि वे अकेले भी ताकतवर हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है, वह RJD पर निर्भर है, और राहुल गांधी ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित भी नहीं किया, जबकि तेजस्वी ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दिया था.
राहुल गांधी ने कर्नाटक में ‘वोट चोरी’ का सबूत दिखाया, फर्जी लॉगिन से 12 वोट डिलीट करने की कोशिश
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव में हुई कथित ‘वोट चोरी’ का सबूत दिखाया. उन्होंने कहा कि यह धांधली खासतौर पर उन बूथों पर हुई जहां कांग्रेस जीत रही थी. राहुल ने दावा किया कि ‘गोडाबाई’ नाम से एक फर्जी लॉगिन बनाया गया और उसी के जरिए 12 वोट डिलीट करने की कोशिश की गई.
राहुल गांधी का बड़ा आरोप: कर्नाटक के आलंद में 6,000 से ज्यादा वोट डिलीट, ‘किसी और ताकत ने प्रक्रिया हाईजैक की’
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में कहा कि कर्नाटक की आलंद विधानसभा सीट पर 2023 चुनाव में वोट डिलीट करने की गड़बड़ी हुई। उन्होंने दावा किया कि कम से कम 6,018 वोट किसी और ताकत ने ‘हाईजैक’ करके डिलीट किए. यह गड़बड़ी तब सामने आई जब बूथ-लेवल अफसर ने अपने चाचा का वोट गायब पाया और जांच में पता चला कि पड़ोसी के नाम से वोट डिलीट दिखाया गया, जबकि उसे इसकी जानकारी ही नहीं थी. न तो वोट डिलीट करने वाले को पता था और न ही जिसका वोट डिलीट हुआ था, उसे पता था। किसी और ने इस प्रक्रिया को अपने कब्ज़े में लेकर वोट डिलीट कर दिया..."
राहुल गांधी का बयान: “यह H-बम नहीं, असली H-बम अभी आना बाकी”
दिल्ली में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सबसे पहले, यह H-बम नहीं है. असली H-बम आने वाला है. यह तो सिर्फ एक और पड़ाव है, जिससे देश के युवाओं को दिखाया जा रहा है कि चुनावों में किस तरह गड़बड़ी की जा रही है."
पटना में अमित शाह-नीतीश की मुलाकात, NDA की सीट बंटवारे पर मंथन तेज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. यह बैठक NDA के भीतर सीट बंटवारे और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिहाज़ से अहम मानी जा रही है. शाह और नीतीश की यह मुलाकात बिहार की सियासत में कई नए संकेत दे सकती है.
उत्तराखंड में पहाड़ दरका, सड़क पर जमा हुआ मलबा; BJP सांसद अनिल बलूनी ने शेयर किया वीडियो
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से हालात बेहद खतरनाक बने हुए हैं. इसी बीच बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसने लोगों को दहला दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि देखते ही देखते पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा. सड़क पर कई वाहन मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई भी वाहन इसकी चपेट में नहीं आया.
वीडियो शेयर करते हुए सांसद अनिल बलूनी ने लिखा, “उत्तराखंड में इस वर्ष आई भीषण अतिवृष्टि और भूस्खलन ने इतने गहरे घाव दिए हैं, जिन्हें भरने में बहुत समय लगेगा. कल शाम आपदा प्रभावित क्षेत्र में भूस्खलन का एक भयावह दृश्य आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं. यह दृश्य स्वयं बता रहा है कि हमारा उत्तराखंड इस समय कितनी भीषण प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है.”
राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, कांग्रेस बोली– सीट बेल्ट बांध लीजिए
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं. कांग्रेस ने इसे बेहद बड़ा और चौंकाने वाला बताते हुए कहा है कि लोग अपनी सीट बेल्ट बांध लें.
दरअसल, राहुल गांधी ने अपनी वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर 1 सितंबर को ऐलान किया था कि कांग्रेस जल्द ही वोट चोरी को लेकर एक “हाइड्रोजन बम” फोड़ने वाली है. उन्होंने दावा किया था कि इस खुलासे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का सामना करने लायक नहीं रहेंगे.
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही माहौल बना दिया है. पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे सबूत और तथ्य पेश करेंगे, जो देश की राजनीति में बड़ा भूचाल ला सकते हैं.
बिहार सरकार का बड़ा फैसला: बेरोजगार युवाओं को हर महीने 1000 रुपये, 1 करोड़ नौकरी-रोजगार का लक्ष्य
बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने राज्य के युवाओं को लुभाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट साझा कर जानकारी दी कि अब राज्य के हर युवा के खाते में हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे.
सरकार का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें रोज़गार के अवसर दिलाना है.
1 करोड़ नौकरी और रोजगार का लक्ष्य
नीतीश कुमार ने लिखा कि नवंबर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिलाना सरकार की प्राथमिकता रही है. आने वाले पांच साल में सरकार ने 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है.
इसके अलावा, सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नए अवसर सृजित किए जाएंगे. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और आसानी से नौकरी या रोजगार प्राप्त कर सकें.
एंटीफा को आतंकवादी संगठन घोषित करेंगे: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह एंटीफा (Antifa) को एक प्रमुख आतंकवादी संगठन घोषित करने की योजना बना रहे हैं. एंटीफा का पूरा नाम एंटी-फासिस्ट्स है, जो अति-वामपंथी उग्रवादी समूहों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला व्यापक शब्द है. यह कोई औपचारिक संगठन नहीं है बल्कि एक विकेन्द्रीकृत आंदोलन है.
एंटीफा समूह खासकर प्रदर्शनों के दौरान फासीवादियों और नव-नाजियों के खिलाफ मुखर रहते हैं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि प्रशासन किसी विकेन्द्रीकृत आंदोलन को आतंकवादी संगठन की श्रेणी में कैसे रखेगा. इस मुद्दे पर पूछे जाने पर व्हाइट हाउस ने बुधवार को तत्काल कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी.
गांधीनगर में अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई, 700 से ज्यादा ढांचों पर चला बुलडोजर
गुजरात के गांधीनगर में जिला प्रशासन और पुलिस ने आज सुबह से अवैध कब्जों के खिलाफ मेगा डिमॉलिशन ड्राइव शुरू किया. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई.
अधिकारियों के मुताबिक, सरकारी जमीन पर बने 700 से ज्यादा अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. यह अभियान गांधीनगर के कई इलाकों—जैसे GEB, पेतापुर, चारेडी और साबरमती नदी के किनारों में चलाया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि सरकारी जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाएगा और आगे ऐसी गतिविधियों पर सख्त रोक लगाई जाएगी.