Hindenburg की रिपोर्ट पर जांच के बाद SEBI ने अडाणी... ... Aaj ki Taaza Khabar: अंतिम पंघाल ने सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता कांस्य पदक- 18 सितंबर की बड़ी खबरें
Hindenburg की रिपोर्ट पर जांच के बाद SEBI ने अडाणी ग्रुप की कंपनियों को दी क्लीन चिट
Hindenburg की रिपोर्ट पर जांच के बाद SEBI ने अडाणी ग्रुप कंपनियों को क्लीन चिट दे दी है. SEBI के मुताबिक, न तो लिस्टिंग एग्रीमेंट का उल्लंघन हुआ और न ही SEBI (LODR) रेगुलेशन का. जांच में सामने आया कि जिन सौदों को Related Party Transactions बताया जा रहा था, वे इस श्रेणी में नहीं आते. इस तरह मामले की सभी कार्यवाहियां समाप्त कर दी गईं और Noticees के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
Update: 2025-09-18 13:26 GMT