Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: अंतिम पंघाल ने सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता कांस्य पदक- 18 सितंबर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: अंतिम पंघाल ने सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता कांस्य पदक- 18 सितंबर की बड़ी खबरें
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 18 Sept 2025 11:17 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 17 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 18 Sept 2025 11:15 PM

    अंतिम पंघाल ने सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता कांस्य पद

    भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 में कांस्य पदक अपने नाम किया है. उन्होंने 53 किग्रा भार वर्ग के ब्रॉन्ज मेडल बाउट में स्वीडन की प्रतिद्वंद्वी को 9–1 के अंतर से मात दी. यह जीत न सिर्फ पंघाल की अंतरराष्ट्रीय साख को और मजबूत करती है, बल्कि भारतीय कुश्ती के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। उनके आक्रामक दांव-पेच और बेहतरीन तकनीक ने मुकाबले में शुरुआत से ही बढ़त दिलाई, जिसे उन्होंने अंत तक बरकरार रखा.

  • 18 Sept 2025 10:50 PM

    तमिल एक्टर Robo Shankar का निधन

    तमिल एक्टर Robo Shankar का निधन हो गया है. वे 46 साल के थे.

  • 18 Sept 2025 9:51 PM

    एशिया कप 2025: अफगानिस्तान ने श्रीलंका के सामने रखा 170 रनों का लक्ष्य

    एशिया कप 2025 के ग्रुप बी के एक अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा है. मोहम्मद नबी ने एक ओवर में 5 छक्के लगाए. उन्होंने महज 22 गेंद में 60 रन की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल हैं.

  • 18 Sept 2025 9:18 PM

    चुनाव आयोग अपने ही मानकों पर खरा नहीं उतरा है : राजद सांसद मनोज कुमार झा

    बिहार के मुंगेर में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा आज लगाए गए वोट चोरी के नए आरोपों पर, राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने SIR के बारे में बहुत सख्त टिप्पणी की है. अगर एक भी गड़बड़ी पाई गई, तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी. राहुल गांधी की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखकर साफ़ है कि चुनाव आयोग अपने ही मानकों पर खरा नहीं उतरा है. अब इसमें व्यापक बदलाव और पुनर्निर्माण की ज़रूरत है..."

  • 18 Sept 2025 8:23 PM

    अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने युद्ध नीति के अवर सचिव  एल्ब्रिज कोल्बी से की बातचीत

    अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने ट्वीट किया, "युद्ध नीति के अवर सचिव, प्रतिभाशाली एल्ब्रिज कोल्बी के साथ एक उपयोगी बातचीत हुई. वर्तमान एजेंडे की समीक्षा की और भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग की कई पहलों पर कार्रवाई योग्य मार्ग तैयार किया. हमारी रणनीतिक साझेदारी के लिए उनके गहन ज्ञान, दृष्टिकोण और निरंतर समर्थन की सराहना करता हूं."

  • 18 Sept 2025 7:28 PM

    चड़स जनरल अनिल चौहान ने बताई रात के 1 बजे ऑपरेशन की रणनीति, कम नागरिक हानि का लक्ष्य

    झारखंड के रांची में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने 7 मई को भारत के आतंकवाद रोधी हवाई हमलों के समय के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन रात के 1:00 से 1:30 बजे के बीच अंधेरी घड़ी में किया गया, मुख्य रूप से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और विरोधी पक्ष द्वारा सैटेलाइट इमेजरी या फोटोग्राफिक सबूत इकट्ठा करने में कठिनाई पैदा करने के लिए. जनरल चौहान ने कहा, “हालांकि सबसे उपयुक्त समय सुबह 5:30–6:00 बजे हो सकता था, लेकिन बहावलपुर और मुरिदके में पहली अज़ान और प्रार्थना के दौरान नागरिकों की संख्या अधिक होती, जिससे कई जानों का जोखिम बढ़ जाता.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह समय चयन भारत की क्षमता पर विश्वास और नागरिक हानि कम करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

  • 18 Sept 2025 6:56 PM

    Hindenburg की रिपोर्ट पर जांच के बाद SEBI ने अडाणी ग्रुप की कंपनियों को दी क्लीन चिट

    Hindenburg की रिपोर्ट पर जांच के बाद SEBI ने अडाणी ग्रुप कंपनियों को क्लीन चिट दे दी है. SEBI के मुताबिक, न तो लिस्टिंग एग्रीमेंट का उल्लंघन हुआ और न ही SEBI (LODR) रेगुलेशन का. जांच में सामने आया कि जिन सौदों को Related Party Transactions बताया जा रहा था, वे इस श्रेणी में नहीं आते. इस तरह मामले की सभी कार्यवाहियां समाप्त कर दी गईं और Noticees के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

  • 18 Sept 2025 6:24 PM

    सचिन पायलट ने चुनाव आयोग पर उठाए गंभीर सवाल

    छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक बार फिर दिखाया है कि किस तरह तकनीक का इस्तेमाल करके मतदाता सूची से नाम हटाए जा रहे हैं. पायलट के मुताबिक, जिन बूथों पर कांग्रेस मजबूत है, वहां सबसे ज्यादा छेड़छाड़ हो रही है-नाम हटाए जा रहे हैं और नए जोड़े जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पर चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

  • 18 Sept 2025 5:07 PM

    नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से बाहर

    भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से बाहर हो गए हैं.  सचिन यादव चौथे नंबर पर रहे. पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम भी बाहर हो गए हैं.  

  • 18 Sept 2025 4:28 PM

    राहुल की यात्रा ‘घुसपैठियों’ की रक्षा करने की थी - हमारी सरकार बनी तो हटाएंगे एक-एक कर : अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में कहा कि राहुल गांधी की यात्रा घुसपैठियों को बचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी और वे बिहार के गरीबों, युवाओं की परवाह नहीं करते. शाह ने सवाल उठाया कि क्या ये घुसपैठिये वोटर लिस्ट में होने चाहिए, राशन, रोजगार या पांच लाख रुपये तक के इलाज के हकदार होने चाहिए. उन्होंने SIR (Special Inspection/Revision) को वोटर सूची से कथित “प्रदूषण” हटाने वाला कदम बताया और दावा किया कि इन घुसपैठियों के वोट लालू-राहुल के वोट बैंक का हिस्सा हैं. शाह ने लोगों से फिर से NDA सरकार बनाने की अपील की और मोदी नेतृत्व में बिहार से घुसपैठियों को निकालने का वचन दिया.

India News
अगला लेख