Aaj ki Taaza Khabar: धनतेरस- दीवाली से पहले दिल्ली NCR में महाजाम! सड़कों पर रेंगती नजर आई गाडियां- पढ़ें 17 सिंतबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATEs...;
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE उपदटेस...
भगोड़े मेहुल चौकसी को अब भारत लौटना होगा, बेल्जियम कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को बड़ा झटका लगा है. बेल्जियम की अदालत ने उसे राहत देने से साफ इनकार कर दिया है, जिससे अब उसके भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदालत ने चौकसी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसने भारत भेजे जाने पर रोक लगाने की मांग की थी.
मेहुल चौकसी पर पीएनबी घोटाले में हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. वह लंबे समय से भारत से फरार है और एंटीगुआ में शरण लेकर रह रहा था. अब बेल्जियम कोर्ट के फैसले के बाद भारत सरकार के लिए चौकसी को वापस लाना आसान हो सकता है.
दिवाली के मौके पर Delhi-NCR में भीषण ट्रैफिक जाम
दिवाली का त्यौहार करीब आते ही दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक की भीड़ चरम पर पहुंच गई है. गुरुग्राम के IFFCO चौक पर भारी जाम देखने को मिल रहा है, जहाँ वाहन धीमी गति से ही आगे बढ़ रहे हैं. इसी तरह, दिल्ली के ITO इलाके में भी 20 अक्टूबर को दिवाली की तैयारियों के चलते सड़क पर भारी वाहन दबाव देखा गया. अधिकारी ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए विशेष निगरानी और फ्लेक्सिबल मार्गों का उपयोग कर रहे हैं.
DRDO के Zorawar Light Tank ने Nag Mk II एंटी-टैंक मिसाइल से सफल परीक्षण किया
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) द्वारा विकसित और लार्सन एंड टुब्रो द्वारा निर्मित ज़ोरावर लाइट टैंक ने एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल Nag Mk II से सफलतापूर्वक फायरिंग परीक्षण किया. DRDO के अधिकारियों के अनुसार, परीक्षण में टैंक ने सभी प्रदर्शन उद्देश्यों को पूरा किया. इसमें मिसाइल की रेंज, टॉप अटैक मोड में उसे नियंत्रित करने की क्षमता और लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाने की क्षमता शामिल है.
बिहार चुनाव में NDA को PM मोदी की मजबूत नेतृत्व से कोई मुकाबला नहीं: बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, "बिहार में हर कोई, महागठबंधन समेत, बहुत ताकत दिखा रहा है... हर कोई यह मानकर चल रहा है कि वह जीतेगा, चाहे वह महागठबंधन हो, प्रशांत किशोर हों, या ओवैसी.हालांकि, NDA, जो न केवल वर्तमान में देश का सबसे शक्तिशाली राजनीतिक गठबंधन है बल्कि पीएम मोदी के नेतृत्व में है, जिनकी व्यक्तित्व हिमालय की तरह मजबूत है.आज कोई भी विपक्षी नेता पीएम मोदी से मुकाबला करने में सक्षम नहीं है..."
दरभंगा का मखाना अब दुनिया भर में बिकेगा, NDA की होगी ऐतिहासिक जीत- रवि किशन
BJP सांसद रवि किशन ने कहा, "दरभंगा की धरती बहुत खुश है कि उनका मखाना अब पूरी दुनिया में बिकेगा और इसकी कीमत डॉलर और पाउंड में होगी... इस बार NDA सरकार की यह चुनावी जीत पिछले चुनावों से कहीं ज्यादा ऐतिहासिक होगी."
बिहार महागठबंधन में कोई टकराव नहीं, CM चेहरे का फैसला कांग्रेस हाई कमांड करेगा: अशोक गहलोत
महागठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "सब कुछ ठीक चल रहा है. चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं और इसकी तैयारी जारी है. गठबंधन में कोई लड़ाई नहीं है."महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर गहलोत ने कहा, "इसका निर्णय हमारे कांग्रेस हाई कमांड द्वारा लिया जाएगा, और इस पर आपस में चर्चाएँ चल रही हैं."
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का तंज
बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने विपक्षी महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है, उन्होंने कहा कि पूरा बिहार इस बात से भ्रमित है कि आखिर महागठबंधन कर क्या रहा है. सम्राट चौधरी ने कहा, 'पूरा बिहार इस बात से उलझन में है कि महागठबंधन क्या कर रहा है. वे आपस में ही लड़ रहे हैं. हालात ये हैं कि एक ही सीट पर दो-दो उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं.'
"15 साल के जंगलराज ने बिहार को आधी सदी पीछे धकेला"- अमित शाह का लालू यादव पर तीखा हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में एक चुनावी रैली के दौरान लालू यादव और आरजेडी पर जोरदार हमला बोला. शाह ने कहा, “वह दौर जब बिहार की प्रतिष्ठा गिर गई... सिर्फ 15 साल के जंगलराज में बिहार ने अपना गौरव, धन और शिक्षा सब कुछ खो दिया. उन्होंने आगे कहा, “जब लालू यादव भ्रष्टाचार के मामले में जेल से बाहर आए और उनके स्वागत में हाथी पर जुलूस निकाला गया, तब हमें समझ नहीं आया कि इतनी बेशर्मी कैसे हो सकती है. आजादी के समय जो उद्योग बिहार में स्थापित हुए थे, वे धीरे-धीरे राज्य छोड़ते चले गए. उस 15 साल के शासन ने बिहार को लगभग आधी सदी पीछे धकेल दिया. वही जंगलराज आज फिर नए चेहरों के साथ बिहार की जनता के सामने है.”
दिवाली से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अलर्ट, सड़कों पर पैट्रोलिंग और 'ड्रिंक एंड ड्राइव' पर सख्ती
दिवाली और अन्य त्योहारों के मद्देनज़र दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं. एडिशनल सीपी दिनेश के गुप्ता ने बताया कि पुलिस का अधिकतम स्टाफ तैनात किया गया है, मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग चल रही है और अधिकारी लगातार फील्ड की निगरानी कर रहे हैं. सड़कों पर गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों को हटाया जा रहा है और मौके पर ही चालान जारी किए जा रहे हैं. लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कनॉट प्लेस जैसे भीड़भाड़ वाले बाजारों के लिए अलग-अलग ट्रैफिक प्लान बनाए गए हैं और पार्किंग सुविधाएं भी तय की गई हैं. त्योहारों के दौरान नशे में ड्राइविंग रोकने के लिए भी विशेष टीम बनाई गई है, जो शराब मीटर के साथ रात में चेकिंग कर रही है. स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पिकेट्स लगाए गए हैं ताकि ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके.
त्रिपुरा में भारतीय सीमा के भीतर तीन बांग्लादेशी स्मगलरों की मौत पर बोला विदेश मंत्रालय
त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी तस्करों की मौत के मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि यह घटना 15 अक्टूबर 2025 को भारतीय सीमा के अंदर करीब 3 किलोमीटर दूर बिद्याबिल गांव में हुई. तीन बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से सीमा पार कर मवेशी चोरी की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों पर लोहे की धारदार हथियार और चाकू से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो तस्कर मौके पर ही मारे गए, जबकि तीसरे की मौत अस्पताल में हुई. तीनों के शव बांग्लादेश अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.