भगोड़े मेहुल चौकसी को अब भारत लौटना होगा, बेल्जियम... ... Aaj ki Taaza Khabar: धनतेरस- दीवाली से पहले दिल्ली NCR में महाजाम! सड़कों पर रेंगती नजर आई गाडियां- पढ़ें 17 सिंतबर की बड़ी खबरें
भगोड़े मेहुल चौकसी को अब भारत लौटना होगा, बेल्जियम कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को बड़ा झटका लगा है. बेल्जियम की अदालत ने उसे राहत देने से साफ इनकार कर दिया है, जिससे अब उसके भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदालत ने चौकसी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसने भारत भेजे जाने पर रोक लगाने की मांग की थी.
मेहुल चौकसी पर पीएनबी घोटाले में हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. वह लंबे समय से भारत से फरार है और एंटीगुआ में शरण लेकर रह रहा था. अब बेल्जियम कोर्ट के फैसले के बाद भारत सरकार के लिए चौकसी को वापस लाना आसान हो सकता है.
Update: 2025-10-17 15:27 GMT