दिवाली से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अलर्ट, सड़कों... ... Aaj ki Taaza Khabar: धनतेरस- दीवाली से पहले दिल्ली NCR में महाजाम! सड़कों पर रेंगती नजर आई गाडियां- पढ़ें 17 सिंतबर की बड़ी खबरें
दिवाली से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अलर्ट, सड़कों पर पैट्रोलिंग और 'ड्रिंक एंड ड्राइव' पर सख्ती
दिवाली और अन्य त्योहारों के मद्देनज़र दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं. एडिशनल सीपी दिनेश के गुप्ता ने बताया कि पुलिस का अधिकतम स्टाफ तैनात किया गया है, मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग चल रही है और अधिकारी लगातार फील्ड की निगरानी कर रहे हैं. सड़कों पर गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों को हटाया जा रहा है और मौके पर ही चालान जारी किए जा रहे हैं. लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कनॉट प्लेस जैसे भीड़भाड़ वाले बाजारों के लिए अलग-अलग ट्रैफिक प्लान बनाए गए हैं और पार्किंग सुविधाएं भी तय की गई हैं. त्योहारों के दौरान नशे में ड्राइविंग रोकने के लिए भी विशेष टीम बनाई गई है, जो शराब मीटर के साथ रात में चेकिंग कर रही है. स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पिकेट्स लगाए गए हैं ताकि ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके.