Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: नासिक में स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 16 Sept 2025 9:17 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 16 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-09-16 02:32 GMT

नासिक के प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से फैली दहशत

महाराष्ट्र के नासिक में एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. नासिक के वडा पथरी रोड स्थित कैंब्रिज हाई स्कूल को आधी रात करीब 2:45 बजे धमकी भरा ईमेल मिला. सुबह ईमेल पढ़ते ही स्कूल प्रशासन और छात्रों के अभिभावकों में अफरा-तफरी मच गई.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. कई घंटों तक तलाशी अभियान चलने के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. फिलहाल पुलिस इस ईमेल को ट्रेस करने में जुटी हुई है. साइबर पुलिस भी धमकी भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

2025-09-16 02:31 GMT

देहरादून में तमसा नदी उफान पर, पानी में डूबा टपकेश्वर महादेव मंदिर

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते देहरादून की तमसा नदी उफान पर आ गई है. इसका असर प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर पर भी दिखा, जहां रविवार सुबह करीब 5 बजे नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और पूरा मंदिर परिसर पानी में डूब गया.

मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि, “ऐसी स्थिति लंबे समय बाद देखने को मिली है. कई जगहों पर नुकसान हुआ है, लेकिन गनीमत है कि मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित है. फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. लोगों से अपील है कि नदी और नालों के पास जाने से बचें.”

लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ने का खतरा बना हुआ है और प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है.

2025-09-16 02:08 GMT

ITR Filing Due Date Extended: अब 16 सितंबर तक भर सकेंगे टैक्स रिटर्न

आयकर विभाग ने करदाताओं को बड़ी राहत दी है. वित्त वर्ष 2024-25 (असेसमेंट ईयर 2025-26) के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. पहले यह डेडलाइन 31 जुलाई 2025 थी, जिसे बढ़ाकर 15 सितंबर किया गया था. अब इसे एक बार फिर बढ़ाकर 16 सितंबर 2025 कर दिया गया है.

आयकर विभाग ने कहा कि बड़ी संख्या में करदाताओं ने ई-फाइलिंग पोर्टल (incometax.gov.in) पर तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतें की थीं. इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि में एक दिन की और बढ़ोतरी की गई है. यह राहत उन लाखों करदाताओं के लिए अहम मानी जा रही है, जो अब तक अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए थे.

2025-09-16 02:00 GMT

मुंबई के मालवनी में ₹20,000 डिपॉज़िट विवाद में मकान मालिक की मौत, पूर्व किरायेदार गिरफ्तार

मुंबई के मालवनी MHADA इलाके में 60 वर्षीय मकान मालिक अशरफ अली खान की मौत हो गई. यह घटना पूर्व किरायेदार सैयद हुसैन से ₹20,000 डिपॉज़िट को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई.

पुलिस के मुताबिक, बहस के दौरान हुसैन ने खान को पेट में लात मारी, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. उन्हें तुरंत केयर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मालवनी पुलिस ने आरोपी सैयद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

2025-09-16 01:59 GMT

बेतिया में 6 साल के बच्चे का अपहरण, फर्जी पैरेंट बनकर स्कूल से ले गया आरोपी

बिहार के बेतिया में 6 साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय स्कूल से पढ़ाई कर रहे इस बच्चे को कोई शख्स ले गया.

जांच में पता चला कि आरोपी ने स्कूल टीचर को फोन कर बच्चे के माता-पिता होने का नाटक किया और बच्चे को अपने साथ ले गया. जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, टीम ने परिवार से हर जानकारी जुटाई और तकनीकी इनपुट के आधार पर जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और बच्चे की सुरक्षित बरामदगी के लिए प्रयासरत है.

Similar News