Aaj ki Taaza Khabar: ट्रंप ने यूरोप को चेतावनी दी- 'रूस से तेल खरीदना बंद करो', ज़ेलेंस्की से कहा- 'समझौता करना होगा'- पढ़ें 16 सितंबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 16 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
ट्रंप ने यूरोप को दी चेतावनी, ज़ेलेंस्की से कहा- "समझौता करना होगा"
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप को साफ चेतावनी दी है कि वह रूस से तेल खरीदना बंद करे. साथ ही उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की से कहा कि अब उन्हें रूस के साथ किसी न किसी तरह का समझौता करना ही होगा. ट्रंप के इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है, क्योंकि यह सीधे तौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध और ऊर्जा संकट से जुड़ा हुआ है.
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर बोले संजय सिंह, 'ट्रंप के रवैये से नहीं लगता भारत के पक्ष में होगा फैसला'
अमेरिका के मुख्य वार्ताकार की भारत यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अगर सरकार उन मुद्दों पर कामयाबी हासिल करती है जो भारत के हित में हैं तो यह बहुत अच्छा होगा. अगर 50% टैरिफ खत्म करने में सफलता मिलती है तो यह बड़ी उपलब्धि होगी. अगर कपास पर 11% ड्यूटी, जिसे भारतीय किसानों के लिए शून्य किया गया है, पर सकारात्मक फैसला लिया जाता है तो यह अच्छी बात होगी. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर से लेकर अब तक ट्रंप के रवैये को देखकर नहीं लगता कि वे हमारे पक्ष में कोई फैसला लेंगे.
‘नमो के नाम रक्तदान’ कार्यक्रम में बोले CM भूपेंद्र पटेल, एक दिन में 56,256 लोगों ने किया रक्तदान, बना विश्व रिकॉर्ड
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में गुजरात राज्य कर्मचारी बोर्ड द्वारा आयोजित ‘नमो के नाम रक्तदान’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस पहल के तहत एक ही दिन में 56,256 लोगों ने रक्तदान किया, जिससे नया विश्व रिकॉर्ड बना.
ट्रंप का बड़ा दावा: TikTok डील हुई, टैरिफ से सात युद्ध सुलझाए
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमने TikTok पर एक डील कर ली है. मैंने चीन के साथ समझौता किया है. मैं शुक्रवार को राष्ट्रपति शी से बात करके सब कुछ पक्की कर लूंगा. हमने एक बहुत अच्छी ट्रेड डील की है और मुझे उम्मीद है कि यह दोनों देशों के लिए लाभकारी होगी। लेकिन यह पिछले समझौतों से काफी अलग है… हमारे पास कुछ बहुत बड़ी कंपनियों का समूह है जो इसे खरीदना चाहता है.
ट्रंप ने आगे कहा, "...अगर हम सुप्रीम कोर्ट केस जीत जाते हैं, जो टैरिफ्स के अंतिमकरण से संबंधित है, तो हम दुनिया में कहीं भी सबसे अमीर देश होंगे… हमारे पास बातचीत करने की जबरदस्त शक्ति होगी। टैरिफ्स का इस्तेमाल करके, मैंने सात युद्ध सुलझाए। इनमें से चार युद्ध इसलिए हुए क्योंकि मैं टैरिफ्स के जरिए ऐसा करने में सक्षम था.
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा के लिए ब्रेंडन लिंच की टीम ने की भारत में बैठक
16 सितंबर 2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय की एक टीम, जिसका नेतृत्व भारत-यूएस द्विपक्षीय व्यापार समझौता वार्ता के मुख्य वार्ता समिति प्रमुख श्री ब्रेंडन लिंच ने किया, भारत आई. टीम ने वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसकी अध्यक्षता वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव ने की. बैठक में भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों और द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर विस्तार से चर्चा की गई.
बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार की निरंतर अहमियत को स्वीकार किया और सकारात्मक तथा भविष्य उन्मुख वार्ता की. विभिन्न व्यापारिक पहलुओं पर विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि पारस्परिक लाभकारी व्यापार समझौते को शीघ्र निष्कर्ष पर पहुँचाने के लिए प्रयासों को तेज किया जाएगा.
अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता: ब्रेंडन लिंच और राजेश अग्रवाल की दिल्ली में सकारात्मक बैठक
अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच ने आज दिल्ली में अपने भारतीय समकक्ष वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के साथ द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के अगले कदमों पर चर्चा के लिए सकारात्मक बैठक की. अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की.
दिल्ली DHAULA KUAN हादसे में BMW ड्राइवर महिला की जमानत याचिका 17 सितंबर को होगी सुनवाई
दिल्ली के धौला कुआं इलाके में एक वरिष्ठ वित्त मंत्रालय अधिकारी को बाइक से टक्कर मारकर उनकी मौत के आरोप में गिरफ्तार महिला ने दिल्ली की अदालत में जमानत की अर्जी दी है. महिला ने दावा किया है कि यह एक हादसा था और इसमें किसी तरह की लापरवाही शामिल नहीं थी. अदालत 17 सितंबर को इस जमानत याचिका पर सुनवाई करने की संभावना है.
नीतीश कुमार नहीं हैं कमजोर कड़ी, चिराग पासवान को NDA के बिहार में 225+ सीटें जीतने का भरोसा
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर उठ रहे विवादों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि गठबंधन 243 सीटों में से 225 से अधिक पर जीत हासिल करेगा. चिराग पासवान ने खुद चुनाव मैदान में उतरने के इरादे भी जताए. उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए में कोई दरार नहीं है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कमजोर नहीं समझा जाना चाहिए. उनके मुताबिक, गठबंधन की मजबूती और जनता की पसंद बिहार में एनडीए की जीत सुनिश्चित करेगी.
सीजफायर के लिए भारत तीसरे पक्ष के दखल पर कभी राजी नहीं हुआ: ishaq dar
Pakistan ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा कबूलनामा दिया है. उसने कहा कि भारत कभी भी सीजफायर के लिए किसी तीसरे पक्ष के दखल को स्वीकार नहीं करता.ishaq dar ने अपने बयान में कहा कि भारत-पाक के बीच सैन्य तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के हालात पर नया परिप्रेक्ष्य पेश करता है.
BCCI ने Apollo Tyres को बनाया टीम इंडिया का नया लीड स्पॉन्सर
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए नया लीड स्पॉन्सर चुन लिया है. Dream11 से अलग होने के बाद, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को Apollo Tyres के साथ समझौते की पुष्टि की. यह Apollo Tyres का भारतीय क्रिकेट में पहला कदम होगा. इस साझेदारी की अवधि दो और आधे साल की होगी, जो मार्च 2028 तक चलेगी. समझौते के तहत, Apollo Tyres का लोगो भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के जर्सी पर सभी फॉर्मेट्स में दिखेगा.