भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा के... ... Aaj ki Taaza Khabar: ट्रंप ने यूरोप को चेतावनी दी- 'रूस से तेल खरीदना बंद करो', ज़ेलेंस्की से कहा- 'समझौता करना होगा'- पढ़ें 16 सितंबर की बड़ी खबरें
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा के लिए ब्रेंडन लिंच की टीम ने की भारत में बैठक
16 सितंबर 2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय की एक टीम, जिसका नेतृत्व भारत-यूएस द्विपक्षीय व्यापार समझौता वार्ता के मुख्य वार्ता समिति प्रमुख श्री ब्रेंडन लिंच ने किया, भारत आई. टीम ने वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसकी अध्यक्षता वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव ने की. बैठक में भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों और द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर विस्तार से चर्चा की गई.
बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार की निरंतर अहमियत को स्वीकार किया और सकारात्मक तथा भविष्य उन्मुख वार्ता की. विभिन्न व्यापारिक पहलुओं पर विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि पारस्परिक लाभकारी व्यापार समझौते को शीघ्र निष्कर्ष पर पहुँचाने के लिए प्रयासों को तेज किया जाएगा.
Update: 2025-09-16 14:08 GMT