ट्रंप का बड़ा दावा: TikTok डील हुई, टैरिफ से सात... ... Aaj ki Taaza Khabar: ट्रंप ने यूरोप को चेतावनी दी- 'रूस से तेल खरीदना बंद करो', ज़ेलेंस्की से कहा- 'समझौता करना होगा'- पढ़ें 16 सितंबर की बड़ी खबरें

ट्रंप का बड़ा दावा: TikTok डील हुई, टैरिफ से सात युद्ध सुलझाए

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमने TikTok पर एक डील कर ली है. मैंने चीन के साथ समझौता किया है. मैं शुक्रवार को राष्ट्रपति शी से बात करके सब कुछ पक्की कर लूंगा. हमने एक बहुत अच्छी ट्रेड डील की है और मुझे उम्मीद है कि यह दोनों देशों के लिए लाभकारी होगी। लेकिन यह पिछले समझौतों से काफी अलग है… हमारे पास कुछ बहुत बड़ी कंपनियों का समूह है जो इसे खरीदना चाहता है.

ट्रंप ने आगे कहा, "...अगर हम सुप्रीम कोर्ट केस जीत जाते हैं, जो टैरिफ्स के अंतिमकरण से संबंधित है, तो हम दुनिया में कहीं भी सबसे अमीर देश होंगे… हमारे पास बातचीत करने की जबरदस्त शक्ति होगी। टैरिफ्स का इस्तेमाल करके, मैंने सात युद्ध सुलझाए। इनमें से चार युद्ध इसलिए हुए क्योंकि मैं टैरिफ्स के जरिए ऐसा करने में सक्षम था.

Update: 2025-09-16 15:06 GMT

Linked news