Aaj ki Taaza Khabar: भारत ने मध्य पूर्व शांति प्रयासों में राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन किया: पीएम मोदी- पढ़ें 13 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 13 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
दुर्गापुर दुष्कर्म मामले पर कांग्रेस नेता सुप्रिया ने कहा कि, अपराध पर नहीं होनी चाहिए राजनीति
दुर्गापुर दुष्कर्म मामले पर कांग्रेस नेता सुप्रिया ने कहा कि '“जहाँ भी कोई भयानक अपराध, अत्याचार या आधी आबादी के खिलाफ उत्पीड़न होता है, यह पूरी तरह गलत है और हमें सभी को इसे एकजुट होकर निंदा करनी चाहिए. लड़कियों के खिलाफ लगातार होने वाली क्रूरता, हिंसा और बेरहमी आज भी जारी है, यह हम सभी के लिए कलंक और अपमान है.
उन्होंने आगे कहा कि, सबसे पहले, मैं अपील करती हूँ और उम्मीद करती हूँ कि बंगाल सरकार और बंगाल पुलिस इस मामले में अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करें, शायद चार-पांच को गिरफ्तार किया गया है, और उन्हें जल्द से जल्द सजा मिले. इसे उदाहरण बनाएं. फिर भी मैं कहूँगी कि महिलाओं के खिलाफ अपराध कहीं भी हों, वे पार्टी राजनीति से ऊपर हैं. यह बंगाल में क्यों हो रहा है, यह गहरी चिंता का विषय है.”
ममता बनर्जी का प्रभावित इलाकों का दौरा- राहत और पुनर्वास का आश्वासन
ममता बनर्जी का प्रभावित इलाकों का दौरा किया इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'हम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. आप सभी बहुत कठिन दिनों से गुजर रहे हैं और बहुत कुछ खो चुके हैं. हमारी सरकार सामान्य स्थिति बहाल करने और पुनर्निर्माण शुरू करने के लिए काम कर रही है. जिन लोगों के आधिकारिक दस्तावेज़ खो गए हैं, वे संबंधित अधिकारियों को नुकसान की सूचना दें.
हम प्रतिलिपि प्रदान करेंगे. जिन लोगों के घर खो गए हैं, उन्हें ‘बंगालर बाड़ी’ योजना के तहत नए घर प्रदान किए जाएंगे. राहत शिविर तब तक चलेंगे जब तक आपको आपके नए घर नहीं मिल जाते. जिन परिवारों का कोई सदस्य खो गया है, उन्हें 5 लाख रुपये का मुआवजा और नौकरी दी जाएगी. कल मैं मिरिक और फिर दार्जिलिंग जाऊंगी. वहां प्रशासनिक बैठक होगी और परसों सिलीगुड़ी लौटेंगे.'
दोषियों को सजा मिले.. आईपीएस वाई. पूरन कुमार की मौत पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की मौत के मामले पर विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "जो घटना घटी है, वह बेहद हृदयविदारक है. हमारी एकमात्र मांग है कि दोषियों को सज़ा मिले. न्याय दिलाना सरकार की ज़िम्मेदारी है. सरकार को अपनी ज़िम्मेदारी से पीछे नहीं हटना चाहिए..."
पीएम मोदी का ट्वीट: "बंदियों की रिहाई साहस और शांति प्रयासों का प्रतीक"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "दो साल से अधिक बंदी रहे सभी व्यक्तियों की रिहाई का हम स्वागत करते हैं. उनकी आज़ादी उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रंप के लगातार शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. हम राष्ट्रपति ट्रंप के क्षेत्र में शांति लाने के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं."
अफ़ग़ान विदेश मंत्री ने FICCI के साथ राउंड-टेबल चर्चा की, दोनों देशों के लिए फायदे की उम्मीद
अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने FICCI (फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के साथ राउंड-टेबल बातचीत की. मुत्तकी ने कहा, "बैठक बहुत अच्छी रही. कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. उम्मीद है कि इन सभी पर अमल भी होगा. यह दोनों देशों के लिए लाभकारी साबित होगा..."
इज़राइल-कनेस्सेट में ट्रंप बोले- 'तेल अवीव से दुबई, भारत से पाकिस्तान तक बनाएंगे सेतु'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़राइल के कनेस्सेट में कहा, "...हम तेल अवीव से दुबई, हाइफा से इज़राइल से मिस्र, सऊदी अरब से कतर, भारत से पाकिस्तान, तुर्की से जॉर्डन, UAE से ओमान, आर्मेनिया से अजरबैजान तक सेतु बनाएंगे एक और युद्ध जिसे मैंने सुलझाया."
ट्रंप ने आगे कहा, "आधुनिक इज़राइल की स्थापना के पहले दिन से ही हम हमेशा साथ रहे हैं—सुख-दुख में. हमने असंभव को संभव बनाया और अपने बंधकों को घर लाया. हम ऐसा भविष्य बनाएंगे जो हमारी विरासत के योग्य होगा. हम एक ऐसी विरासत बनाएंगे जिस पर क्षेत्र के लोग गर्व कर सकें. हम तेल अवीव से दुबई, इज़राइल से मिस्र, सऊदी अरब से कतर, भारत से पाकिस्तान, तुर्की से जॉर्डन, UAE से ओमान, आर्मेनिया से अजरबैजान तक सेतु बनाएंगे. एक और युद्ध जिसे मैंने सुलझाया..."
IRCTC होटल्स भ्रष्टाचार मामला-सौरभ भारद्वाज ने चुनावों के मद्देनज़र कार्रवाई पर उठाए सवाल
IRCTC होटल्स भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा लालू प्रसाद यादव और अन्य पर आरोप तय किए जाने पर दिल्ली AAP के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "इसमें कई संस्थाएं शामिल हैं, जिनमें ED, CBI और कोर्ट भी शामिल हैं. इसके बावजूद, जब भी चुनाव आते हैं, ऐसे मामलों में नए चरण सामने आते हैं, जिससे संदेह पैदा होता है...BJP ने चुनावी बांड के जरिए रिश्वत को खुलेआम स्वीकार किया...लेकिन इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? यही हमारी मांग है."
बिहार चुनाव के लिए जनसुराज ने अब तक जारी किया 116 उम्मीदवार
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनसुराज पार्टी ने सोमवार को 65 और उम्मीदवारों की सूची जारी की. पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "इस सूची में कुल 116 नामों में से 25 आरक्षित थे. सामान्य वर्ग के लिए जारी 91 सीटों में से 31 सीटें अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) को, 21 सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को और 21 सीटें मुस्लिम समुदाय को आवंटित की गई हैं."
दिल्ली दंगों के आरोपी शार्जील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली कोर्ट में दायर की अंतरिम जमानत की मांग
दिल्ली दंगों के मामले में 2020 से यूएपीए के तहत जेल में बंद सक्रियवादी शार्जील इमाम ने 18वें बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए दिल्ली की अदालत में अंतरिम जमानत की याचिका दायर की है. इमाम ने अपनी याचिका में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का अपना अधिकार दर्शाया है और कहा कि उन्हें चुनाव में उम्मीदवार बनने की अनुमति मिलनी चाहिए.
महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव, 21 सीटों पर जनशक्ति जनता दल ने जारी की लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अब महुआ सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे लेकिन इस बार राजद नहीं, बल्कि जनशक्ति जनता दल (JJD) के टिकट पर. पार्टी ने अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए तेज प्रताप के नाम पर मुहर लगा दी है. महुआ वही सीट है, जहां से तेज प्रताप ने 2015 में पहली बार जीतकर राजनीति में कदम रखा था.