Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: बीजेपी से तब तक लड़ते रहेंगे जब तक उम्र है: तेजस्वी यादव

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 13 Oct 2025 2:13 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 13 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-10-13 08:43 GMT

लाहौर में खूनखराबा: TLP प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग, 10 की मौत

पाकिस्तान में बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच सोमवार सुबह लाहौर की सड़कों पर खून बह गया, जब पैरामिलिट्री रेंजर्स ने तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चला दीं. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, कम से कम 10 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है और कई दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना सोमवार तड़के फजर की नमाज़ से ठीक पहले हुई, जब TLP कार्यकर्ता इस्लामाबाद की ओर अपने “नमूस-ए-रिसालत मार्च” के लिए एकत्रित हुए थे. पुलिस और रेंजर्स ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन हालात तेजी से बिगड़ गए.

2025-10-13 08:39 GMT

738 दिन बाद हमास ने छोड़े सभी बचे 20 बंधक, ट्रंप के कनेस्सेट संबोधन से पहले बड़ा एलान

दो साल से भी लंबी कैद के बाद आखिरकार हमास ने अपने कब्जे में रखे सभी 20 जीवित इसरायली बंधकों को रिहा कर दिया है. ये रिहाई 738 दिनों के बाद हुई है, ठीक उस वक्त जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसरायल की संसद कनेस्सेट में अपने ऐतिहासिक संबोधन की तैयारी में हैं. यह कदम ट्रंप की मध्यस्थता में हुए गाज़ा शांति समझौते का अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करना है. सुबह के वक्त पहले सात बंधकों को गाज़ा में रेड क्रॉस (ICRC) के हवाले किया गया, जिन्हें बाद में इसरायली अधिकारी सुरक्षित अपने साथ ले गए. । तेल अवीव के Hostages Square में लोगों ने खुशी और राहत के साथ जश्न मनाया. समझौते के तहत इसरायल लगभग 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा करेगा, जबकि 28 मृत बंधकों के शव भी सौंपे जाएंगे.

2025-10-13 08:33 GMT

अमित शाह ने बताया - तीन नए कानूनों से अपराध पर कसा शिकंजा, अब 90% तक सज़ा दर का लक्ष्य

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “राजस्थान में पहले सज़ा दर (conviction rate) सिर्फ़ 42% थी. अब तीन नए कानून लागू होने के बाद, महज़ एक साल में यह दर बढ़कर 60% तक पहुंच गई है. जब ये कानून पूरी तरह से लागू हो जाएंगे, तो सज़ा दर 90% तक पहुंच जाएगी.” उन्होंने बताया कि इन नए कानूनों में वैज्ञानिक जांच पद्धतियों को प्राथमिकता दी गई है. इसके सुचारू क्रियान्वयन के लिए 2020 में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी, और अब देशभर में इसके संबद्ध कॉलेज खोलकर वैज्ञानिक अनुसंधान करने वाले युवाओं की नई फौज तैयार की जा रही है.

अमित शाह ने कहा कि “इन कानूनों में पहली बार आतंकवाद, मॉब लिंचिंग, संगठित अपराध और डिजिटल अपराध जैसी नई परिभाषाएं जोड़ी गई हैं.”

उन्होंने बताया कि तीनों नए कानूनों में 29 से अधिक स्थानों पर समयसीमा तय की गई है, जैसे पीड़ित को 90 दिनों के भीतर अपडेट देना अनिवार्य होगा, 14 दिनों में पुलिस रिपोर्ट की कॉपी और 60 से 90 दिनों में चार्जशीट दाखिल करनी होगी. साथ ही अब गैरहाज़िर आरोपी (trial in absentia) के खिलाफ भी सुनवाई का प्रावधान किया गया है.

2025-10-13 08:09 GMT

बीजेपी से तब तक लड़ते रहेंगे जब तक उम्र है: तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर मजबूती के साथ अपना मनोबल जाहिर किया और लिखा कि जब तक दंगाई व संविधान विरोधी बीजेपी सत्ता में है और उनकी उम्र है, वे बीजेपी से लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि तूफ़ानों से लड़ने में आनंद है और उन्होंने संघर्ष का पथ चुना है. यही रास्ता चलते-चलते अच्छे मुसाफिर बनकर अंततः मंज़िल हासिल होगी.

तेजस्वी ने अमित शाह के कथित धमकी भरे बयान का भी जिक्र करते हुए कहा कि बिहार आकर गृह मंत्री ने उन्हें चुनाव लायक नहीं छोड़ने की धमकी दी थी, मगर वे हारे नहीं, बल्कि लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने गर्व से कहा, "हम बिहारी हैं; बाहरी से नहीं डरते," और अपने संदेश को "जय बिहार, जय बिहारी!" के नारे के साथ समाप्त किया.

2025-10-13 07:45 GMT

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मुलाकात में बोले जयशंकर, भारत का दृष्टिकोण सकारात्मक मानसिकता से आगे बढ़ना 

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद से मुलाकात में भारत-कनाडा सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा की. इस अवसर पर उन्होंने कहा, "जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने PM Carney से कनानास्किस में मुलाकात के दौरान कहा था, भारत का दृष्टिकोण सकारात्मक मानसिकता के साथ आगे बढ़ना है. आज सुबह आपने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उनसे सीधे हमारी सहयोग की दृष्टि और उसे कैसे सबसे अच्छी तरह से साकार किया जाए, यह सुना." बैठक में दोनों देशों ने व्यापार, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और तकनीकी सहयोग जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया. जयशंकर ने यह भी रेखांकित किया कि भारत-कनाडा संबंध दोनों लोकतंत्रों की साझी रणनीति और विश्व स्तर पर सहयोग की क्षमता को दर्शाते हैं.

2025-10-13 07:12 GMT

इजराइल पहुंचे अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, नेतन्याहू ने किया स्‍वागत

इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया. यह मुलाकात उस प्रमुख गाज़ा शांति योजना के तहत हुई है, जिसमें दो साल के गाज़ा युद्ध को समाप्त करने के लिए 20-बिंदु समझौते पर काम चल रहा है. इस योजना के हिस्से के रूप में, हमास ने पहले सात इज़राइली बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले किया, और उनके परिवारों के साथ पुनर्मिलन शुरू हो गया है. इस कदम को मानवतावादी और शांति की दिशा में सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है.

2025-10-13 06:27 GMT

15 सीटें मांगी थीं, सिर्फ 6 मिलीं, लेकिन हम NDA के साथ आगे बढ़ेंगे : जीतन राम मांझी

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए में सीट बंटवारे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमने 15 सीटों की मांग की थी, लेकिन केवल 6 सीटें मिलीं. इस पर हमें खिन्नता है, लेकिन हम एनडीए के फैसले का विरोध नहीं करेंगे. मांझी ने आगे कहा कि “जो भी हमें मिला है, उसके साथ हम आगे बढ़ेंगे. हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद भी करते हैं.”

2025-10-13 06:04 GMT

नीतीश कुमार न CM और ना LoP बन पाएंगे: प्रमोद तिवारी

दिल्ली से कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बिहार की सियासी स्थिति पर बयान देते हुए कहा कि वे नीतीश कुमार के साथ सहानुभूति रखते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने वाले नहीं थे और अब वे लीडर ऑफ द ओपोजिशन (LoP) भी नहीं बन पाएंगे.

प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने 139 सीटें अपने लिए रख ली हैं और बाकी 101 सीटें नीतीश कुमार को दे दी गईं. उनका कहना है कि राज्य का मुख्यमंत्री निश्चित रूप से महागठबंधन का होगा, न कि नीतीश कुमार का.

2025-10-13 05:38 GMT

IRCTC होटल घोटाले में आरोप तय होने के बाद राऊज एवेन्‍यू कोर्ट से बाहर निकले तेजस्वी यादव

RJD नेता तेजस्वी यादव Rouse Avenue कोर्ट से आज मीडिया के सामने बाहर आए, जहां अदालत ने IRCTC होटल घोटाले मामले में आरोप तय किए. इस मामले में पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व बिहार मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ रांची और पुरी में दो IRCTC होटलों के टेंडर में कथित भ्रष्टाचार के आरोप हैं.

कोर्ट के आदेश के बाद मामला आगे की सुनवाई के लिए तय किया गया है. यह मामला वर्षों से सुर्खियों में है और राजनीतिक दलों के बीच काफी चर्चा का विषय रहा है. अदालत ने सभी आरोपियों को सुनवाई में शामिल होने और आवश्यक दस्तावेजों की पेशी के निर्देश दिए हैं.

2025-10-13 05:31 GMT

गाज़ा में 7 इज़राइली बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले किया गया

गाज़ा से सात बंधकों को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति को सौंपा गया, जिसके बाद तेल अवीव के होस्टेजेज़ स्क्वायर में बड़ी भीड़ ने खुशी के साथ जश्न मनाया. रिपोर्ट के अनुसार, बंधकों में शामिल हैं गाली और ज़िव बर्मन, मातान एंगरेस्ट, एलोन ओहेल, ओमरी मिरान, ईतान मोर, और गाई गिलबोआ-डलाल. सऊदी समाचार चैनल अल-हदाथ ने भी पुष्टि की कि रेड क्रॉस को गाज़ा सिटी में ये सात बंधक सौंपे गए. वहीं, कतरी ब्रॉडकास्टर अल-अरबी ने बताया कि इस स्थानांतरण को हमास की सैन्य इकाई द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. इस कार्रवाई को दोनों देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा क़दम बढ़ाने वाला और मानवतावादी प्रयास माना जा रहा है.

Similar News