Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: करूर भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच का आदेश दिया, 41 की मौत पर निष्पक्ष जांच के लिए कमिटी भी गठित

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: करूर भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच का आदेश दिया, 41 की मौत पर निष्पक्ष जांच के लिए कमिटी भी गठित
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 13 Oct 2025 11:08 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 13 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 13 Oct 2025 11:08 AM

    IRCTC होटल घोटाले में आरोप तय होने के बाद राऊज एवेन्‍यू कोर्ट से बाहर निकले तेजस्वी यादव

    RJD नेता तेजस्वी यादव Rouse Avenue कोर्ट से आज मीडिया के सामने बाहर आए, जहां अदालत ने IRCTC होटल घोटाले मामले में आरोप तय किए. इस मामले में पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व बिहार मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ रांची और पुरी में दो IRCTC होटलों के टेंडर में कथित भ्रष्टाचार के आरोप हैं.

    कोर्ट के आदेश के बाद मामला आगे की सुनवाई के लिए तय किया गया है. यह मामला वर्षों से सुर्खियों में है और राजनीतिक दलों के बीच काफी चर्चा का विषय रहा है. अदालत ने सभी आरोपियों को सुनवाई में शामिल होने और आवश्यक दस्तावेजों की पेशी के निर्देश दिए हैं.

  • 13 Oct 2025 11:01 AM

    गाज़ा में 7 इज़राइली बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले किया गया

    गाज़ा से सात बंधकों को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति को सौंपा गया, जिसके बाद तेल अवीव के होस्टेजेज़ स्क्वायर में बड़ी भीड़ ने खुशी के साथ जश्न मनाया. रिपोर्ट के अनुसार, बंधकों में शामिल हैं गाली और ज़िव बर्मन, मातान एंगरेस्ट, एलोन ओहेल, ओमरी मिरान, ईतान मोर, और गाई गिलबोआ-डलाल. सऊदी समाचार चैनल अल-हदाथ ने भी पुष्टि की कि रेड क्रॉस को गाज़ा सिटी में ये सात बंधक सौंपे गए. वहीं, कतरी ब्रॉडकास्टर अल-अरबी ने बताया कि इस स्थानांतरण को हमास की सैन्य इकाई द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. इस कार्रवाई को दोनों देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा क़दम बढ़ाने वाला और मानवतावादी प्रयास माना जा रहा है.

  • 13 Oct 2025 10:54 AM

    करूर भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच का आदेश दिया, 41 की मौत पर निष्पक्ष जांच के लिए कमिटी भी गठित

    सुप्रीम कोर्ट ने करूर भगदड़ की CBI जांच का आदेश दिया है, जिसमें TVK प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान 27 सितंबर को हुई भगदड़ में 41 लोग मारे गए और कई घायल हुए. सुप्रीम कोर्ट की बेंच, जिसमें न्यायमूर्ति जे.के. महेश्वरी और न्यायमूर्ति एन.वी. अंजारिया शामिल हैं, ने तीन सदस्यीय कमिटी भी गठित करने का निर्देश दिया है. इस कमिटी की अध्यक्षता पूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश अजय रस्तोगी करेंगे और उनका काम CBI जांच की निगरानी करना और यह सुनिश्चित करना है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो.

  • 13 Oct 2025 10:35 AM

    एनडीए में सीटों का बंटवारा राष्ट्रीय नेतृत्व का अधिकार है : JD(U) नेता नीरज कुमार

    एनडीए में सीटों के बंटवारे पर JD(U) नेता नीरज कुमार ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व का अधिकार है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व की यह प्रतिबद्धता है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार बने, और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एनडीए में सीटों का विभाजन किया गया है. नीरज कुमार ने कहा, “राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा और बिहार के हित में यह फैसला लिया गया है. सीटों का बंटवारा पूरी तरह से गठबंधन की रणनीति और सरकार बनाने के दृष्टिकोण से किया गया है.”

  • 13 Oct 2025 10:34 AM

    कांग्रेस के लिए सीटें नहीं, राहुल गांधी और विचारधारा मायने रखती है : पप्पू यादव

    बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी राय व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए सीटों की संख्या मायने नहीं रखती, बल्कि महत्वपूर्ण है राहुल गांधी और पार्टी की विचारधारा. पप्पू यादव ने कहा, “महागठबंधन की जीत और बिहार को बचाना ही असली लक्ष्य है. कांग्रेस को कितनी सीटें मिलती हैं, यह मायने नहीं रखता. हमारी प्राथमिकता है कि बिहार में गठबंधन की सफलता सुनिश्चित हो.”

  • 13 Oct 2025 10:29 AM

    वेल्लोर में भारी बारिश के बाद पलाथुर झील उफान पर, कणारू नाले में बाढ़ से फसलें और गांव प्रभावित

    तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में हुई भारी बारिश के बाद पलाथुर झील (Pallathur Lake) अपनी पूरी क्षमता तक भर गई और ओवरफ्लो होने लगी. झील का अतिरिक्त जल कणारू नाला (Kanaaru Stream) में बहा, जो 20 से अधिक गांवों से होकर गुजरता है और अंत में लाट्टेरी झील (Latteri Lake) में मिल जाता है. अचानक बाढ़ के पानी के बहाव से कणारू नाले की बांधों में दरारें आ गईं, जिससे आसपास की खेती की भूमि पानी में डूब गई और पानी कोरैपत्ताराई (Koraipattarai) गांव तक पहुंच गया. इस कारण कई ग्रामीण प्रभावित हुए और फसलें, खेत और ग्रामीण आवास पानी की चपेट में आए. स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है.

  • 13 Oct 2025 10:23 AM

    एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति, बहुमत से बनेगी सरकार : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

    पटना एयरपोर्ट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने जनता के हित में सीट बंटवारे को लेकर फैसला लिया है. उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा. विजय सिन्हा ने यह भी बताया कि हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी भी इस फैसले से पूरी तरह संतुष्ट हैं और उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वे गठबंधन नेतृत्व के साथ खड़े रहेंगे.

  • 13 Oct 2025 9:16 AM

    “ममता बनर्जी ने कभी नहीं कहा कि महिलाएं रात में बाहर न निकलें” - टीएमसी नेता कुणाल घोष

    पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुए गैंगरेप कांड पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी को लेकर उठे विवाद पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और विपक्ष इसे राजनीतिक हथियार बना रहा है. कुणाल घोष ने कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने भाषण में कहीं भी यह नहीं कहा कि महिलाएं रात में घर से बाहर न निकलें. ऐसा बिल्कुल नहीं है. ममता बनर्जी हमेशा महिला सशक्तिकरण और स्वतंत्रता के पक्ष में रही हैं. उनके भाषण में ऐसा कोई संकेत नहीं था कि महिलाएं बाहर न जाएं.”

  • 13 Oct 2025 9:13 AM

    “राहुल गांधी हैं मौसमी पक्षी, बिहार में कांग्रेस का संगठन खत्म हो चुका है” - जन सुराज पार्टी प्रवक्ता पवन के. वर्मा

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए जन सुराज पार्टी के प्रवक्ता पवन के. वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी “एक मौसमी पक्षी (seasonal bird)” हैं, जिनकी सक्रियता केवल चुनावी मौसम में दिखाई देती है. वर्मा ने कहा, “असल समस्या यह है कि बिहार में कांग्रेस पार्टी का संगठनात्मक ढांचा पूरी तरह से खत्म हो चुका है. राहुल गांधी की महत्वाकांक्षाएं उनकी पार्टी की मौजूदा राजनीतिक हैसियत से कहीं ज्यादा बड़ी हैं. इसी वजह से महागठबंधन को खुद इसका नुकसान उठाना पड़ेगा.” उन्होंने आगे कहा कि जब तक कांग्रेस अपने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत नहीं करती, तब तक राहुल गांधी की यात्राएं और बयानबाजी सिर्फ प्रतीकात्मक राजनीति बनकर रह जाएंगी.

  • 13 Oct 2025 9:11 AM

    “अगर कनाडा अमेरिका की तरह कदम उठाए तो दुनियाभर में आतंकी गतिविधियों पर लगेगी लगाम” - कनाडाई राजनीतिक विश्लेषक क्लाइड निकोल्स

    कनाडा में चल रही भारत-विरोधी गतिविधियों (Anti-India Activities) पर बोलते हुए कनाडाई राजनीतिक विश्लेषक क्लाइड निकोल्स ने कहा कि अगर कनाडा अमेरिका की तरह सख्त रवैया अपनाए, तो दुनियाभर में आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लग सकता है. निकोल्स ने कहा, “मेरा मानना है कि अमेरिका के साथ बेहतर संबंध बनाने के लिए कनाडा अब कुछ मामलों पर कार्रवाई कर रहा है. हाल ही में हमने देखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने Antifa को एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित करते हुए उस पर कड़ी कार्रवाई शुरू की. अगर कनाडा भी इसी राह पर चलता है, तो हम देखेंगे कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में चल रही आतंकी गतिविधियों पर भी कार्रवाई होगी.”

India News
अगला लेख