इज़राइल-कनेस्सेट में ट्रंप बोले- 'तेल अवीव से... ... Aaj ki Taaza Khabar: भारत ने मध्य पूर्व शांति प्रयासों में राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन किया: पीएम मोदी- पढ़ें 13 अक्टूबर की बड़ी खबरें

इज़राइल-कनेस्सेट में ट्रंप बोले- 'तेल अवीव से दुबई, भारत से पाकिस्तान तक बनाएंगे सेतु'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़राइल के कनेस्सेट में कहा, "...हम तेल अवीव से दुबई, हाइफा से इज़राइल से मिस्र, सऊदी अरब से कतर, भारत से पाकिस्तान, तुर्की से जॉर्डन, UAE से ओमान, आर्मेनिया से अजरबैजान तक सेतु बनाएंगे एक और युद्ध जिसे मैंने सुलझाया."

ट्रंप ने आगे कहा, "आधुनिक इज़राइल की स्थापना के पहले दिन से ही हम हमेशा साथ रहे हैं—सुख-दुख में. हमने असंभव को संभव बनाया और अपने बंधकों को घर लाया. हम ऐसा भविष्य बनाएंगे जो हमारी विरासत के योग्य होगा. हम एक ऐसी विरासत बनाएंगे जिस पर क्षेत्र के लोग गर्व कर सकें. हम तेल अवीव से दुबई, इज़राइल से मिस्र, सऊदी अरब से कतर, भारत से पाकिस्तान, तुर्की से जॉर्डन, UAE से ओमान, आर्मेनिया से अजरबैजान तक सेतु बनाएंगे. एक और युद्ध जिसे मैंने सुलझाया..."

Update: 2025-10-13 12:59 GMT

Linked news