Aaj ki Taaza Khabar: हम तैयार हैं... महिला विश्वकप फाइनल मुकाबले को लेकर बोलीं हरमनप्रीत कौर- 1 नवंबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 1 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला दिलचस्प होगा: हरमनप्रीत कौर
महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पूरी टीम इस ऐतिहासिक मौके को खास बनाना चाहती है. भारत रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगा. हरमनप्रीत ने कहा, "फाइनल हमारे लिए गर्व का पल है. जब भी हम मैदान पर जाकर पूरी मेहनत और दिल से खेलते हैं, नतीजे हमेशा सकारात्मक मिलते हैं. हम फोकस्ड रहना चाहते हैं और बस मैदान पर अपने 100% देना चाहते हैं. उम्मीद है कि कल का दिन हमारे लिए यादगार होगा." उन्होंने 2017 विश्व कप फाइनल को भी याद किया और कहा कि 2017 के बाद भारत लौटने पर बड़ा बदलाव देखने को मिला. महिला क्रिकेट ने काफी प्रगति की और हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब भारत में महिलाओं के मैच को और बड़ी दर्शक संख्या मिलेगी. दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम को लेकर हरमनप्रीत ने कहा, "नो डाउट, साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन क्रिकेट खेली है. लेकिन हमारी टीम में भी कई पॉजिटिव्स हैं. फाइनल बहुत रोमांचक होने वाला है." अपनी भावनाओं पर बात करते हुए कप्तान ने खुलासा किया, "मैं बहुत इमोशनल हूं और अक्सर रो पड़ती हूं. जब भी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करती है, मैं सबसे पहले इमोशनल हो जाती हूं. मैं अपनी टीम से कहती हूं- इमोशंस को कंट्रोल करने की ज़रूरत नहीं, उन्हें महसूस करो."
पटियाला हाउस कोर्ट ने सीलमपुर हत्याकांड के आरोपी को दिन की पुलिस रिमांड में भेजा
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सीलमपुर हत्याकांड के आरोपी फैजान उर्फ प्रिंस गाज़ी को 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वकील भानु मल्होत्रा ने कहा, "पुलिस आज 4 दिन की पुलिस हिरासत की मांग कर रही थी. काफी जिद और तर्क-वितर्क के बाद, अदालत ने उसकी पीसी (पुलिस हिरासत) 2 दिन के लिए बढ़ा दी है. अब उसे सोमवार, 3 नवंबर को अदालत में पेश किया जाएगा... पुलिस ने 2 कारतूसों के साथ एक हथियार पेश किया है, अब देखना होगा कि आगे क्या साबित होता है..."
शीशमहल 2.0 मुद्दे पर AAP नेता अनुराग ढांढा बोले- भाजपा ने झूठ फैलाने की सारी हदें पार कर दी
आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांढा ने कहा, "भाजपा का एकमात्र प्रयास लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाना है. इसके लिए भाजपा ने झूठ फैलाने की सारी हदें पार कर दी हैं. आज झूठ का एक और गुब्बारा फूट गया। भाजपा नेताओं को माफ़ी मांगनी चाहिए." इसके पहले, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से भाजपा दुष्प्रचार कर रही है कि पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ में एक 'शीशमहल' बनवाया है. उनके अनुसार, अरविंद केजरीवाल वहां आकर रहेंगे. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं. 16 मार्च 2022 को सत्ता में आने के बाद, नई सरकार, सीएम और मंत्रियों को आवास आवंटित किए गए. यह उसी के लिए एक पत्र है. चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में बंगला नंबर 45 पंजाब के सीएम का आवास है... चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में बंगला नंबर 50 के बारे में, जिसके बारे में गलत सूचना फैलाई जा रही है, पत्र में कैंप ऑफिस/सीएम पंजाब के रूप में उल्लेख किया गया है. यह मेरे आवास का एक हिस्सा है. यह एक कैंप ऑफिस/गेस्ट हाउस है... क्या भाजपा वाले मुझे बताएंगे कि क्या वे सीएम आवास को 'शीशमहल' कहेंगे..."
श्रीकाकुलम मंदिर भगदड़: नारा लोकेश और राम मोहन नायडू ने घायलों से की मुलाकात
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ की घटना के बाद राज्य मंत्री नारा लोकेश और केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी। मंत्रियों ने घायलों की स्थिति का जायज़ा लिया और आवश्यक चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. घटना के बाद प्रशासन सतर्क है और जांच जारी है.
सेना प्रमुख बोले- जनरेशन Z ही बनाएंगे भारत को भविष्य की सुपरपावर
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के टीआरएस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने देश के युवाओं की भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आज 'जनरेशन Z' के बारे में बात करना न सिर्फ लोकप्रिय है, बल्कि बेहद आवश्यक भी है क्योंकि यह पीढ़ी हर क्षेत्र में तेजी से प्रभाव डाल रही है. जनरल द्विवेदी ने बताया कि भारत में दुनिया की सबसे बड़ी जनरेशन-Z आबादी है और यह पीढ़ी डिजिटल रूप से दक्ष, तकनीकी रूप से उन्नत, सामाजिक रूप से जागरूक और वैश्विक स्तर पर कनेक्टेड है. उन्होंने कहा, "भारत की जनरेशन-Z दुनिया में सबसे बड़ी है और भारतीय सेना भी इसके योगदान से पीछे नहीं है. ये युवा तकनीक में निपुण हैं और सामाजिक मुद्दों को अच्छी तरह समझते हैं. यदि इन्हें सही अनुशासन और मार्गदर्शन मिले तो भारत पलक झपकते ही कई गुना आगे बढ़ सकता है." उन्होंने कहा कि भविष्य की भारत की शक्ति और प्रगति का आधार जनरेशन-Z ही होगी, जो देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. इसी विश्वास के साथ उन्होंने कहा कि युवाओं से संवाद करना और उन्हें प्रेरित करना उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
दिल्ली के मौसम में हुआ बदलाव
दिल्ली में आज शाम मौसम में बदलाव देखने को मिला. शांति पथ के आसपास के इलाके इस इलाके में AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 210 पर है, जो CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार 'खराब' श्रेणी में है.
मोकामा में हत्या के बाद सियासत गरमाई, वीणा देवी ने कहा– न्याय ज़रूरी
मोकामा में हुई हत्या की घटना को लेकर आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी ने प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं. वीणा देवी ने कहा कि घटना के समय वह मरांची में एक चुनावी रैली में थीं और उन्हें इसकी जानकारी देर शाम करीब 6 बजे डिनर के दौरान मिली. उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही वह तुरंत पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं और शोक संवेदना व्यक्त की. वीणा देवी ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन जांच में ढिलाई बरत रहा है और घटना की सच्चाई सामने लाने के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा, उन्होंने कहा, "यह बेहद दुखद घटना है. परिवार न्याय चाहता है, लेकिन प्रशासन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा. हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और न्याय के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे."
अगले 25 वर्षों का सूर्य उदय होने वाला है: प्रधानमंत्री मोदी
छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैंने छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से पहले का कालखंड भी देखा है. मैंने पिछले 25 वर्षों की यात्रा को भी देखा है. मैं इस क्षण का हिस्सा बनने के लिए भाग्यशाली हूं... हमने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं, और अगले 25 वर्षों का सूर्य उदय होने वाला है..."
तेजस्वी यादव का वादा: “ऐसा बिहार बनाऊंगा जहां किसी को रोज़गार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा”
बिहार के सीवान में आरजेडी प्रत्याशी ओसामा के समर्थन में आयोजित रैली के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, “अगर हमें मौका मिला, तो हम ऐसा बिहार बनाएंगे जहां मेरे भाई-बहनों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा. यहां फैक्ट्रियां लगेंगी, उद्योग स्थापित होंगे, नौकरियां और रोजगार के अवसर यहीं उपलब्ध कराए जाएंगे. बिहार में बेहतर अस्पताल बनाए जाएंगे और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी. हमारा सपना है एक आत्मनिर्भर बिहार का, जहां हर परिवार को सम्मानजनक जीवन मिले.”
हर दिशा में सड़कों का जाल, पटना मेट्रो का दूसरा चरण शुरू”: जेपी नड्डा ने गिनाई बिहार में NDA सरकार की उपलब्धियां
चुनावी माहौल के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को बिहार के सीवान में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने विकास को नई दिशा दी है, और बिहार अब बुनियादी ढांचे के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है. नड्डा ने कहा, “हर दिशा में सड़कों का नेटवर्क है - नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड तक बन चुके हैं. पटना मेट्रो का पहला फेज शुरू हो चुका है और दूसरे चरण पर काम जारी है.” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने और 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का संकल्प लिया है. नड्डा ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है.