Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: तेजस्वी यादव का वादा: “ऐसा बिहार बनाऊंगा जहां किसी को रोज़गार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा”
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 1 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
तेजस्वी यादव का वादा: “ऐसा बिहार बनाऊंगा जहां किसी को रोज़गार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा”
बिहार के सीवान में आरजेडी प्रत्याशी ओसामा के समर्थन में आयोजित रैली के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, “अगर हमें मौका मिला, तो हम ऐसा बिहार बनाएंगे जहां मेरे भाई-बहनों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा. यहां फैक्ट्रियां लगेंगी, उद्योग स्थापित होंगे, नौकरियां और रोजगार के अवसर यहीं उपलब्ध कराए जाएंगे. बिहार में बेहतर अस्पताल बनाए जाएंगे और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी. हमारा सपना है एक आत्मनिर्भर बिहार का, जहां हर परिवार को सम्मानजनक जीवन मिले.”
हर दिशा में सड़कों का जाल, पटना मेट्रो का दूसरा चरण शुरू”: जेपी नड्डा ने गिनाई बिहार में NDA सरकार की उपलब्धियां
चुनावी माहौल के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को बिहार के सीवान में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने विकास को नई दिशा दी है, और बिहार अब बुनियादी ढांचे के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है. नड्डा ने कहा, “हर दिशा में सड़कों का नेटवर्क है - नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड तक बन चुके हैं. पटना मेट्रो का पहला फेज शुरू हो चुका है और दूसरे चरण पर काम जारी है.” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने और 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का संकल्प लिया है. नड्डा ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है.
निजीकरण की आंधी में देश बिक रहा है: बेगूसराय में प्रियंका गांधी ने NDA सरकार पर साधा निशाना
बेगूसराय (बिहार) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने NDA सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में निजीकरण की रफ्तार तेज़ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े-बड़े सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) को अपने कॉर्पोरेट मित्रों को सौंप दिया है. प्रियंका ने जनता से अपील की कि वह ऐसे शासन के खिलाफ आवाज़ उठाए जो जनता की संपत्ति को निजी हाथों में दे रहा है.
मोकामा हत्याकांड पर तेजस्वी का सवाल - कानून कहां है, चुनाव आयोग क्यों चुप?
पटना में RJD नेता तेजस्वी यादव ने मोकामा हत्या मामले पर कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, FIR में नाम दर्ज हैं, पर आरोपी पुलिस थाना के पास से गुजरकर प्रचार कर रहा है, गोलियों-गोला-बारूद के साथ 40 शादी-सा काफिला घूम रहा है. तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर भी हमला बोला और पूछा क्या वह मर गया है, क्या उसकी कार्रवाई केवल विपक्ष पर लागू होती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता संरक्षण में अपराधी बेखौफ हैं और बिहार की जनता इस बार BJP-NDA को सत्ता से बाहर करेगी.
आरएसएस पर बैन की मांग पर बोले दत्तात्रेय होसबाले- बैन लगाने वालों को इतिहास से सीखना चाहिए
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा आरएसएस पर प्रतिबंध की मांग को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आरएसएस पर बैन लगाने के प्रयास पहले भी किए गए थे, लेकिन उसका नतीजा क्या हुआ, यह इतिहास गवाह है. होसबाले ने कहा, “खरगे जी को अपने पूर्व नेताओं के अनुभव से सीखना चाहिए. अगर बैन की बात करते हैं, तो कम से कम उसका कोई ठोस कारण तो होना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा कि देश और समाज किस दिशा में जा रहा है, इसे समझकर ही ऐसी मांग उठानी चाहिए, केवल राजनीतिक बयानबाज़ी से बात नहीं बनती. होसबाले ने यह भी इशारा किया कि पहले भी आरएसएस को लेकर ऐसे निर्णय लिए गए थे, लेकिन वे टिक नहीं पाए, क्योंकि जनता ने संगठन के काम को समझा और समर्थन दिया.
सत्ता के लिए BJP-NDA कर रही है अपराध: रोहिणी आचार्य का गंभीर आरोप
आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने बीजेपी और एनडीए पर सत्ता में बने रहने के लिए अपराध करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को कमजोर करने के लिए बीजेपी-एनडीए हमलों और हत्याओं की साजिश रच रही है. आचार्य ने दावा किया कि अररा में हालिया हिंसा और पटना में कारोबारी परिवारों के बच्चों को निशाना बनाए जाने जैसी घटनाएं इसी राजनीति का हिस्सा हैं.
काशीबुग्गा मंदिर हादसे पर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू बोले - ‘यह दिल दहला देने वाली त्रासदी है’
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ पर गहरा दुख जताया है. नायडू ने कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाला है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को तुरंत और बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए. मंदिर में वार्षिक उत्सव के दौरान मची भगदड़ में अब तक 9 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.
आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, श्रद्धालुओं की मौत पर शोक - घायलों के इलाज के निर्देश
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ पर राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि घायलों के उपचार में किसी भी तरह की देरी न हो और सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं. स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और सहायता कार्य तेज करने के आदेश दिए हैं.
आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम में काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में मची भगदड़, 9 लोगों की मौत
आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में स्थित काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार सुबह दर्शन के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में लोग भगवान वेंकटेश्वर के वार्षिक उत्सव में शामिल होने पहुंचे थे. प्रशासन के मुताबिक, भीड़ अचानक बढ़ने से अफरातफरी मच गई और कई लोग दब गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छत्तीसगढ़ ने मनाई स्थापना दिवस की रजत जयंती, पीएम मोदी बोले - ‘राज्य का विकास ही राष्ट्र का विकास है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज का दिन बेहद खास है. आज हमारा छत्तीसगढ़ अपने स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे कर रहा है. छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड और उत्तराखंड भी अपने स्थापना दिवस की रजत जयंती मना रहे हैं. आज देश के कई राज्य अपने स्थापना दिवस का उत्सव मना रहे हैं. मैं इन सभी राज्यों के नागरिकों को दिल से बधाई देता हूं.” प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अवसर केवल जश्न का नहीं, बल्कि नए संकल्पों और विकास के वादे को दोहराने का भी है. उन्होंने कहा, “हम उस मंत्र पर चल रहे हैं कि राज्य का विकास ही राष्ट्र का विकास है. इसी भावना के साथ हम भारत के समग्र विकास के अभियान में जुटे हुए हैं.”