मोकामा में हत्या के बाद सियासत गरमाई, वीणा देवी ने... ... Aaj ki Taaza Khabar: हम तैयार हैं... महिला विश्वकप फाइनल मुकाबले को लेकर बोलीं हरमनप्रीत कौर- 1 नवंबर की बड़ी खबरें
मोकामा में हत्या के बाद सियासत गरमाई, वीणा देवी ने कहा– न्याय ज़रूरी
मोकामा में हुई हत्या की घटना को लेकर आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी ने प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं. वीणा देवी ने कहा कि घटना के समय वह मरांची में एक चुनावी रैली में थीं और उन्हें इसकी जानकारी देर शाम करीब 6 बजे डिनर के दौरान मिली. उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही वह तुरंत पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं और शोक संवेदना व्यक्त की. वीणा देवी ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन जांच में ढिलाई बरत रहा है और घटना की सच्चाई सामने लाने के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा, उन्होंने कहा, "यह बेहद दुखद घटना है. परिवार न्याय चाहता है, लेकिन प्रशासन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा. हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और न्याय के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे."
Update: 2025-11-01 11:44 GMT