Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: केरल बना भारत का पहला राज्य जिसने मिटाई ‘अत्यधिक गरीबी’

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: केरल बना भारत का पहला राज्य जिसने मिटाई ‘अत्यधिक गरीबी’
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 1 Nov 2025 10:42 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 1 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 1 Nov 2025 10:42 AM

    पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सेना के काफिले पर बड़ा हमला, 6 जवानों की मौत; BLA ने ली जिम्मेदारी

    पाकिस्तान में एक बार फिर बलूचिस्तान अस्थिरता का केंद्र बना हुआ है. कलात जिले के मंगोचर इलाके में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया, जिसमें कम से कम छह जवानों की मौत हो गई. मारे गए सैनिकों में दो कमांडो भी शामिल हैं. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान हाल ही में अफगानिस्तान के साथ सीजफायर को लेकर सहमत हुआ था, लेकिन भीतर ही भीतर देश में आतंकी गतिविधियाँ बढ़ती जा रही हैं.

    इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. मारे गए जवानों में नायक तारिक, सिपाही मुजम्मिल, सिपाही फराज, सिपाही आज़म नवाज़, लांस नायक शाहजहां और सिपाही अबशार के नाम शामिल बताए गए हैं. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई का संकेत दिया है.

  • 1 Nov 2025 10:41 AM

    मुंबई पुलिस ने MVA की रैली पर लगाई रोक, बिना अनुमति रैली निकाली तो होगी कार्रवाई

    मुंबई पुलिस ने महाविकास अघाड़ी (MVA) की आज प्रस्तावित रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया है. यह रैली वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों के विरोध में निकाली जानी थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शरद पवार और राज ठाकरे के शामिल होने की घोषणा की गई थी. पुलिस ने साफ कहा है कि रैली की मंजूरी नहीं दी गई है और यदि बिना अनुमति मार्च निकाला गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    पुलिस का कहना है कि सुरक्षा कारणों और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी तरह की भीड़ या जुलूस के लिए अनुमति अनिवार्य है, और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे.

  • 1 Nov 2025 10:40 AM

    पुणे में रोहित आर्या का अंतिम संस्कार, परिवार और करीबियों ने दी नम आंखों से विदाई

    मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद रोहित आर्या का पार्थिव शरीर पुणे ले जाया गया, जहां देर रात करीब 2:20 बजे वैकुंठधाम शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम यात्रा के दौरान परिवार के सदस्य और करीबी लोग मौजूद थे, जिन्होंने रोहित को भावुक होकर अंतिम विदाई दी.

    अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया बेहद शांत माहौल में संपन्न हुई. परिजनों ने रोहित को याद करते हुए कहा कि उसकी कमी हमेशा खलेगी. मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम थीं और वातावरण गमगीन था.

  • 1 Nov 2025 9:50 AM

    केरल बना भारत का पहला राज्य जिसने मिटाई ‘अत्यधिक गरीबी’

    केरल ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए ‘अत्यधिक गरीबी’ (Extreme Poverty) को पूरी तरह समाप्त करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है. इस उपलब्धि की औपचारिक घोषणा मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को राज्य विधानसभा में की. मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि यह सफलता राज्य सरकार की ‘नवकेरलम मिशन’ और सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है. राज्य सरकार ने गरीब परिवारों की पहचान कर उन्हें आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कीं. उन्होंने कहा कि केरल ने न केवल मानव विकास सूचकांक में बल्कि गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में भी एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है. सरकार का लक्ष्य अब उन परिवारों को ‘सतत आर्थिक आत्मनिर्भरता’ की ओर ले जाना है, जिन्हें गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है.

  • 1 Nov 2025 8:45 AM

    असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा आरोप - “गौरव गोगोई पाकिस्तानी एजेंट हैं, मेरे पास सबूत हैं”

    राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे “पाकिस्तानी एजेंट” हैं और उन्हें भारत में “विदेशी ताकतों द्वारा प्लांट किया गया व्यक्ति” बताया. मुख्यमंत्री सरमा ने शुक्रवार (31 अक्टूबर) को कहा, “गौरव गोगोई एक पाकिस्तानी एजेंट हैं, शुद्ध पाकिस्तानी एजेंट. अगर उनमें हिम्मत है, तो मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा करें. मेरे पास इसके सबूत हैं कि वे 100 फीसदी पाकिस्तानी एजेंट हैं. उन्हें हमारे देश में विदेशी शक्तियों ने भेजा है. मैं यह बात तथ्यों के साथ कह रहा हूं और एक मुख्यमंत्री के तौर पर कह रहा हूं कि वह पाकिस्तानी एजेंट हैं.”

    हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा कि, “ज़ुबिन गर्ग को न्याय दिलाने के बाद मैं यह साबित कर दूंगा कि मेरे आरोप सही हैं.”

  • 1 Nov 2025 8:15 AM

    देवउठनी एकादशी पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पंचकोसी परिक्रमा का हुआ शुभारंभ

    देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. भक्तों ने परंपरागत पंचकोसी परिक्रमा की शुरुआत की, जिसमें अयोध्या नगरी की परिधि के चारों ओर लगभग 15 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा शामिल है. भोर से ही सरयू तट पर स्नान-पूजन और दीपदान के साथ धार्मिक माहौल बन गया. कहा जाता है कि देवउठनी एकादशी से भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं और इसी के साथ विवाह, मांगलिक और धार्मिक आयोजनों की शुरुआत भी होती है.

  • 1 Nov 2025 8:01 AM

    बिहार की स्थिति बहुत खराब: तेज प्रताप यादव का सरकार और प्रशासन पर हमला

    पटना में जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बिहार की कानून-व्यवस्था और व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि “पूरे बिहार की स्थिति बहुत खराब है और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.” तेज प्रताप के मुताबिक, लगातार हो रही घटनाओं पर प्रशासन को तुरंत एक्शन लेना चाहिए ताकि हालात और न बिगड़ें.

    उन्होंने राज्य सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो स्थिति और भयावह हो सकती है. तेज प्रताप ने स्पष्ट कहा कि “सिर्फ बयानबाजी से काम नहीं चलेगा, ज़मीन पर बदलाव दिखना चाहिए.”

  • 1 Nov 2025 7:19 AM

    पद्मश्री डॉ. रामदरश मिश्र का निधन, 101 वर्ष की उम्र में कहा अलविदा; आज होगा अंतिम संस्कार

    हिंदी साहित्य जगत के दिग्गज और पद्मश्री सम्मानित लेखक डॉ. रामदरश मिश्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. 101 वर्ष की आयु पूरी करने के कुछ ही महीनों बाद शुक्रवार शाम उन्होंने दिल्ली के द्वारका स्थित अपने पुत्र शशांक मिश्र के आवास पर अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 11 बजे दिल्ली के पालम स्थित मंगलापुरी श्मशान घाट पर किया जाएगा. उनके निधन से हिंदी प्रेमियों और साहित्य जगत में गहरा शोक फैल गया है.

    गोरखपुर के डुमरी गांव में जन्मे डॉ. मिश्र ने अपने साहित्यिक जीवन में कविता, कहानी, आलोचना, निबंध सहित अनेक विधाओं में महत्त्वपूर्ण रचनाएं कीं. गुजरात में आठ वर्षों तक अध्यापन के बाद वे दिल्ली आकर स्थायी रूप से साहित्य और सृजन में जुटे रहे. उनकी रचनाएँ न सिर्फ भाषा की गहराई, बल्कि भावबोध और यथार्थ के लिए भी जानी जाती हैं. हिंदी आलोचना और सृजन में उनका योगदान कालजयी माना जाता है, जिस कारण उन्हें साहित्य का “चलता-फिरता इतिहास” भी कहा जाता था.

  • 1 Nov 2025 7:10 AM

    राजस्थान में NIA-ATS की बड़ी कार्रवाई: आतंकी फंडिंग नेटवर्क का भंडाफोड़, पांच संदिग्ध गिरफ्तार

    राजस्थान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आतंकियों के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है. आतंकवादी फंडिंग से जुड़े इनपुट मिलने के बाद राज्य के पांच जिलों जोधपुर, जालौर के सांचौर, करौली और जयपुर में तड़के छापेमारी की गई. इस दौरान पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनके कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

    ATS ने शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे की गई रेड में तीन मौलवियों और एक युवक को गिरफ्तार किया, जबकि दोपहर बाद एक और युवक को पकड़ा गया. इन सभी पर अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से फंडिंग और नेटवर्किंग के जरिए गतिविधियां संचालित करने का संदेह है. फिलहाल गिरफ्तारी के बाद सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जांच एजेंसियां पूरे मॉड्यूल को खंगाल रही हैं.

India News
अगला लेख