सेना प्रमुख बोले- जनरेशन Z ही बनाएंगे... ... Aaj ki Taaza Khabar: हम तैयार हैं... महिला विश्वकप फाइनल मुकाबले को लेकर बोलीं हरमनप्रीत कौर- 1 नवंबर की बड़ी खबरें
सेना प्रमुख बोले- जनरेशन Z ही बनाएंगे भारत को भविष्य की सुपरपावर
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के टीआरएस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने देश के युवाओं की भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आज 'जनरेशन Z' के बारे में बात करना न सिर्फ लोकप्रिय है, बल्कि बेहद आवश्यक भी है क्योंकि यह पीढ़ी हर क्षेत्र में तेजी से प्रभाव डाल रही है. जनरल द्विवेदी ने बताया कि भारत में दुनिया की सबसे बड़ी जनरेशन-Z आबादी है और यह पीढ़ी डिजिटल रूप से दक्ष, तकनीकी रूप से उन्नत, सामाजिक रूप से जागरूक और वैश्विक स्तर पर कनेक्टेड है. उन्होंने कहा, "भारत की जनरेशन-Z दुनिया में सबसे बड़ी है और भारतीय सेना भी इसके योगदान से पीछे नहीं है. ये युवा तकनीक में निपुण हैं और सामाजिक मुद्दों को अच्छी तरह समझते हैं. यदि इन्हें सही अनुशासन और मार्गदर्शन मिले तो भारत पलक झपकते ही कई गुना आगे बढ़ सकता है." उन्होंने कहा कि भविष्य की भारत की शक्ति और प्रगति का आधार जनरेशन-Z ही होगी, जो देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. इसी विश्वास के साथ उन्होंने कहा कि युवाओं से संवाद करना और उन्हें प्रेरित करना उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.