Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: बिहार विधानसभा चुनाव 2025- प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने जारी की 9 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 9 Oct 2025 1:00 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 9 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-10-09 07:06 GMT

भारत-यूके साझेदारी ग्लोबल स्थिरता और आर्थिक प्रगति का आधार : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ संयुक्त बयान में कहा कि भारत और यूके प्राकृतिक साझेदार हैं. उनके अनुसार, लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन जैसे साझा मूल्यों पर आधारित भरोसा ही दोनों देशों के संबंधों की नींव है. वर्तमान वैश्विक अस्थिरता के दौर में यह बढ़ती साझेदारी वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण आधार है. पीएम मोदी ने बताया कि आज की बैठक में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र, पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता, और यूक्रेन संकट पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि यूक्रेन और गाजा के मामलों में भारत सभी प्रयासों का समर्थन करता है जो संवाद और कूटनीति के जरिए शांति स्थापित करें.

2025-10-09 07:03 GMT

भारत-यूके सहयोग को और मजबूत करने के लिए CEO फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में करेंगे विचार-विमर्श : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ संयुक्त बयान में कहा कि भारत और यूके के बीच सबसे बड़े बिजनेस लीडर्स समिट का आयोजन हुआ. उन्होंने बताया कि आज वे India-UK CEO Forum और Global Fintech Festival को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से दोनों देशों के बीच साझेदारी, सुझाव और नए अवसरों को तलाशा जाएगा, ताकि भारत-यूके सहयोग को और मजबूत किया जा सके.

2025-10-09 06:41 GMT

MP कांग्रेस अध्यक्ष जितु पटवारी का बयान: “नागपुर दौरा नहीं, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं ही मौतों को रोक सकती हैं”

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितु पटवारी ने नागपुर में विकसित खतरनाक खांसी की दवा (cough syrup) से बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री मोहान यादव के परिवारों से मिलने के दौरे पर प्रतिक्रिया दी. पटवारी ने कहा, “मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मुख्यमंत्री या स्वास्थ्य मंत्री का दौरा इससे समस्या का समाधान नहीं करेगा. असली जरूरत अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं और गंभीर कदमों की है.”

2025-10-09 06:07 GMT

बिहार चुनाव 2025: NDA सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान का जवाब - “अभी मंत्रालय की जिम्मेदारी पूरी कर रहा हूं”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर NDA सीट शेयरिंग को लेकर जब केंद्रीय मंत्री और LJP(RV) प्रमुख चिराग पासवान से सवाल किया गया, तो उन्होंने बचकर जवाब दिया. चिराग ने कहा, “चर्चाएं चल रही हैं. मेरी अन्य जिम्मेदारियां भी हैं. जब तक मैं मंत्री हूं, मुझे अपने मंत्रालय की जिम्मेदारी भी निभानी है. मैं अभी उसी काम के लिए जा रहा हूं.” उनके इस बयान से साफ है कि LJP और NDA के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत जारी है, लेकिन अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि चिराग की यह प्रतिक्रिया राजनीतिक हलकों में संभावित गठबंधन की रणनीति को लेकर अनिश्चितता को दर्शाती है.

2025-10-09 05:31 GMT

कानपुर में मिश्री बाजार धमाके में खुलासा: 5 पुलिस अधिकारी बर्खास्त, दो गोदाम सील

मुलगंज पुलिस थाना क्षेत्र के मिश्री बाजार में हुए धमाके के मामले में पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने अहम जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि पुलिस की लापरवाही के चलते पांच अधिकारी, जिनमें ACP और SHO शामिल हैं, को बर्खास्त कर दिया गया. कमिश्नर ने कहा, “CCTV फुटेज से स्पष्ट हुआ कि विस्फोटक सामग्री एक बॉक्स में रखी थी और धमाके के कारण स्कूटर में आग लग गई. पूरे मामले का संबंध अवैध पटाखों के भंडारण से है. हमने दो गोदाम सील कर दिए हैं.” इसके साथ ही मुख्य आरोपी परवेज और उसके बेटे को हिरासत में लिया गया है, साथ ही 12 अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है. पुलिस का कहना है कि एक और नाम, तारिक, सामने आया है और उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

2025-10-09 05:18 GMT

सुप्रीम कोर्ट में CJI गवाई पर जूता फेंकने वाले राकेश किशोर बार एसोसिएशन से निष्कासित

सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवाई पर हमला करने वाले वकील राकेश किशोर को उनके कृत्य के लिए बार एसोसिएशन ने निष्कासित कर दिया है. इस कदम को कानूनी पेशे की मर्यादा और न्यायपालिका की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया बताया जा रहा है. बार एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि ऐसे असंवैधानिक और हिंसक व्यवहार को सभी वकीलों के लिए उदाहरण के तौर पर लिया गया है, ताकि भविष्य में कोई भी वकील न्यायपालिका पर हमला या धमकी देने जैसी हरकतों में शामिल न हो. इस घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट और देश की कानूनी समुदाय में चर्चा का विषय बनी रही.

2025-10-09 05:13 GMT

मायावती का कांग्रेस और सपा पर हमला: कांशीराम और डॉ. भीमराव अंबेडकर को न मिला सम्मान

बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने आज लखनऊ में सभा के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को संसद में चुने जाने से रोकने के लिए हर संभव चाल चली. मायावती ने आगे कहा, “केंद्र की कांग्रेस सरकार ने भारतीय संविधान के शिल्पकार और हाशिए पर रह रहे समुदायों के उद्धारकर्ता डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया. वहीं, उनकी मृत्यु के बाद कांशीराम, जिन्होंने डॉ. अंबेडकर के आंदोलन को आगे बढ़ाया, उन्हें भी कांग्रेस सरकार ने एक दिन का राष्ट्रीय शोक नहीं दिया. इसी तरह समाजवादी पार्टी की सरकार ने भी उनके सम्मान में एक दिन का राष्ट्रीय शोक नहीं मनाया.” मायावती ने अपने भाषण में दलित समाज और हाशिए पर रह रहे समुदायों के प्रति सम्मान और न्याय की जरूरत पर जोर दिया और BSP की प्रतिबद्धता दोहराई.

2025-10-09 04:58 GMT

पीएम मोदी ने मुंबई में राजभवन में यूके पीएम कीर स्टारमर का किया स्‍वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजभवन, मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का स्वागत किया. दोनों नेताओं की यह मुलाकात द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और व्यापार, निवेश, जलवायु परिवर्तन और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई. इस मौके पर दोनों देशों के बीच साझेदारी और सहयोग को और बढ़ाने पर जोर दिया गया.

2025-10-09 04:56 GMT

मायावती का सपा पर हमला, कांशीराम स्मारक और जिला नाम बदलने को बताया ‘दोहरे चरित्र’ का उदाहरण

बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ स्थित कांशीराम स्मारक पर सभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब सपा सत्ता में थी और स्मारक बनाए गए थे, तब उन्होंने मरम्मत और रखरखाव के लिए पैसा नहीं लगाया, लेकिन अब सत्ता से बाहर होने के बाद स्मारक पर सेमिनार आयोजित करना याद आता है. मायावती ने कहा, “उन्होंने उस जिले का नाम तक बदल दिया, जिसे हमारी सरकार ने कांशीराम के नाम पर रखा था. अगर यह उनके दोहरे चरित्र का उदाहरण नहीं है, तो और क्या है?”

2025-10-09 04:45 GMT

मध्य प्रदेश: जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ से 22 बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से अब तक 22 बच्चों की मौत हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा 19 मौतें छिंदवाड़ा, 2 मौतें बैतूल और 1 मौत पांढुर्णा जिले में हुई हैं.

समीक्षा और जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि सिरप में जहरीली मात्रा होने के कारण बच्चों की मौत हुई. राज्य सरकार ने संबंधित उत्पाद को बाजार से पूरी तरह हटाने और सभी वितरकों और दुकानदारों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं.

Similar News