Aaj ki Taaza Khabar: ICC महिला वर्ल्डकप 2025 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया, पढ़ें 9 अक्टूबर की बड़ी खबरें

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 9 Oct 2025 11:52 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 9 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-10-09 18:04 GMT

आईसीसी महिला वर्ल्डकप 2025 : साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया 

आईसीसी महिला वर्ल्डकप 2025 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए, जिसे साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओऱ से रिचा घोष ने शानदार 94 रन की पारी खेली, वहीं साउथ अफ्रीका की ओऱ से Nadine de Klerk ने नाबाद 84 रन की पारी खेली. 

2025-10-09 17:47 GMT

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंद पर चाहिए 23 रन

आईसीसी महिला वर्ल्डकप 2025 में भारत के खिलाफ जीत के लिए साउथ अफ्रीका को 18 गेंद पर 23 रन चाहिए. Nadine de Klerk 62 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम का स्कोर इस समय 7 विकेट के नुकसान पर 229 रन है. भारत को जीत की हैट्रिक लगाने के लिए 3 विकेट की और जरूरत है.

2025-10-09 16:21 GMT

ICC महिला वर्ल्डकप 2025: Laura Wolvaardt ने जड़ा अर्धशतक

ICC महिला वर्ल्डकप 2025 के अहम मुकाबले में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की कप्तान Laura Wolvaardt ने अर्धशतक जड़ दिया है. विकेटों के पतझड़ के बीच वह एक छोर पर मजबूती से टिकी हुई हैं. उनकी आधी टीम महज 81 रन पर पवेलियन लौट गई थी. टीम का स्कोर इस समय 28 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 100 रन है.

2025-10-09 15:52 GMT

ICC महिला वर्ल्डकप 2025: साउथ अफ्रीका की आधी टीम लौटी पवेलियन

ICC महिला वर्ल्डकप 2025 के अहम मुकाबले में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का आधी टीम महज 81 रन पर पवेलियन लौट गई. श्री चारणी ने सिनालो जाफ्ता को आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई. जाफ्ता ने 14 रन बनाए. 

2025-10-09 15:50 GMT

CBI ने सऊदी अरब से पकड़ी वांछित फरारी शील अलियानी, देश लौटाई

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने विदेश मंत्रालय (MEA) और गृह मंत्रालय (MHA) के सहयोग से एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. 9 अक्टूबर को वांछित फरारी मणकंदथिल ठेक्केथी, जिसे शीला अलियानी के नाम से भी जाना जाता है, को सऊदी अरब से भारत वापस लाया गया.

2025-10-09 15:14 GMT

अयोध्या में अवैध पटाखों का धमाका! मकान में हुआ विस्फोट, दो की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

अयोध्या के थाना पूराकलंदर क्षेत्र के पगला भारी गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. अवैध पटाखों के बीच हुए जोरदार धमाके से एक मकान धराशायी हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2025-10-09 15:09 GMT

SIT ने Sresan Pharma के मालिक एस. रंगनाथन को सईदापेट कोर्ट से हिरासत में लिया, बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तारी

मध्य प्रदेश की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने ‘किलर कफ सिरप’ मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए Sresan Pharma के मालिक एस. रंगनाथन को चेन्नई के सईदापेट स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट से हिरासत में लिया है. इसके बाद SIT की टीम रंगनाथन को आगे की पूछताछ के लिए चेन्नई एयरपोर्ट लेकर गई. बताया जा रहा है कि रंगनाथन की गिरफ्तारी बच्चों की मौत से जुड़े उस कफ सिरप मामले में हुई है, जिसमें छिंदवाड़ा में दर्जनभर से अधिक बच्चों की जान चली गई थी. जांच में सामने आया कि Sresan Pharma कंपनी ने बिना टेस्टिंग के जहरीला कफ सिरप सप्लाई किया था.

2025-10-09 14:35 GMT

ICC महिला वर्ल्डकप 2025: भारत को मिली पहली सफलता, ब्रिट्स 0 रन बनाकर आउट

ICC महिला वर्ल्डकप 2025 के अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को क्रांति गौड़ ने पहली सफलता दिलाई. उन्होंने पिछले मैच में शतक लगाने वाली ताजमिन ब्रिट्स को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया. साउथ अफ्रीका का स्कोर इस समय 2.2 ओवर में 6 रन है.

2025-10-09 13:57 GMT

आईसीसी महिला वर्ल्डकप 2025 :  भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 252 रन का टारगेट

आईसीसी महिला वर्ल्डकप 2025 के अहम मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 252 रन का टारगेट दिया है. रिचा घोष ने शानदार 94 रन बनाए. 

2025-10-09 13:36 GMT

आईसीसी महिला वर्ल्डकप 2025 : रिचा घोष ने जड़ी फिफ्टी

आईसीसी महिला वर्ल्डकप 2025 के अहम मुकाबले में रिचा घोष ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा. यह उनके करियर की सातवीं फिफ्टी है. भारत का स्कोर 46 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 203 रन है. रिचा घोष 62 और स्नेह राणा 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

Similar News