Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: पीएम मोदी ने गाज़ा में स्थायी शांति की उम्मीद जताई, ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण के समझौते का किया स्वागत

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: पीएम मोदी ने गाज़ा में स्थायी शांति की उम्मीद जताई, ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण के समझौते का किया स्वागत
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 9 Oct 2025 10:15 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 9 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 9 Oct 2025 10:15 AM

    मध्य प्रदेश: जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ से 22 बच्चों की मौत

    मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से अब तक 22 बच्चों की मौत हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा 19 मौतें छिंदवाड़ा, 2 मौतें बैतूल और 1 मौत पांढुर्णा जिले में हुई हैं.

    समीक्षा और जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि सिरप में जहरीली मात्रा होने के कारण बच्चों की मौत हुई. राज्य सरकार ने संबंधित उत्पाद को बाजार से पूरी तरह हटाने और सभी वितरकों और दुकानदारों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं.

  • 9 Oct 2025 10:08 AM

    मायावती बोलीं - “लाखों की भीड़ ने BSP के बनाए कांशीराम स्मारक पर फूल चढ़ाने का रिकार्ड तोड़ दिया”

    बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर आज लखनऊ स्थित कांशीराम स्मारक पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे. मौके पर BSP प्रमुख मायावती ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्मारक के कुछ हिस्सों की समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण लोग पहले पूरी श्रद्धांजलि नहीं अर्पित कर पाते थे.

    मायावती ने कहा, “आप सभी ने कांशीराम स्मारक पर फूल चढ़ाने के लिए अब तक का रिकार्ड तोड़ दिया है. अब जब स्मारक का अधिकांश हिस्सा पूरी तरह तैयार हो चुका है, तब लाखों की भीड़ यहां आकर कांशीराम को श्रद्धांजलि दे रही है.”

  • 9 Oct 2025 9:39 AM

    पीएम मोदी का बयान: ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण के समझौते का स्वागत, गाज़ा में स्थायी शांति की उम्मीद जताई

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना (Peace Plan) के पहले चरण के समझौते का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण के समझौते का स्वागत करते हैं. यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मजबूत नेतृत्व का भी प्रतीक है. हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाज़ा के लोगों के लिए मानवीय सहायता में वृद्धि से उन्हें राहत मिलेगी और यह स्थायी शांति की राह प्रशस्त करेगी.”

  • 9 Oct 2025 9:18 AM

    लखनऊ में बसपा कार्यकर्ताओं का जनसैलाब: कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती करेंगी संबोधन

    बहुजन समाज पार्टी (BSP) संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर आज लखनऊ स्थित कांशीराम स्मारक स्थल पर हजारों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता जुटे हैं. मौके पर पार्टी प्रमुख मायावती आज सुबह सभा को संबोधित करेंगी. इस मौके पर बसपा कार्यकर्ता अपने संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और ‘बहुजन एकता’ के नारे लगा रहे हैं. मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और पूरा इलाका नीले झंडों और बैनरों से सजा हुआ है.

  • 9 Oct 2025 8:37 AM

    चुनाव आयोग की सख्त हिदायत: AI से बने फर्जी वीडियो पर लगेगी लगाम, सभी दलों को MCC के नियम मानने का निर्देश

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और 8 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा के साथ ही 6 अक्टूबर 2025 से आचार संहिता (Model Code of Conduct - MCC) लागू हो गई है. इसी बीच भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने राजनीतिक दलों को कड़ा निर्देश जारी किया है कि वे AI (Artificial Intelligence) के इस्तेमाल से बने सिंथेटिक या भ्रामक वीडियो का उपयोग किसी भी सूरत में प्रतिद्वंद्वी दलों या उम्मीदवारों के खिलाफ न करें.

    आयोग ने स्पष्ट किया है कि आचार संहिता के ये प्रावधान इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री पर भी समान रूप से लागू होंगे. उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी ऑनलाइन गतिविधियां ECI के दिशा-निर्देशों और चुनावी मर्यादा के अनुरूप हों.

  • 9 Oct 2025 8:33 AM

    ऐतिहासिक सफलता पर नेतन्याहू-ट्रंप की भावुक बातचीत, सभी बंधकों की रिहाई समझौते पर एक-दूसरे को दी बधाई

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की. यह बातचीत बेहद भावुक और गर्मजोशी भरी रही, जिसमें दोनों नेताओं ने सभी बंधकों की रिहाई के ऐतिहासिक समझौते पर एक-दूसरे को बधाई दी. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस मौके पर राष्ट्रपति ट्रंप को उनके अथक प्रयासों और वैश्विक नेतृत्व के लिए धन्यवाद दिया, वहीं ट्रंप ने नेतन्याहू की दृढ़ नेतृत्व क्षमता और निर्णायक कदमों की सराहना की. दोनों नेताओं ने भविष्य में भी करीबी सहयोग जारी रखने पर सहमति जताई.

  • 9 Oct 2025 8:30 AM

    अमेरिका ने जेनेरिक दवाओं पर टैरिफ हटाया, भारतीय फार्मा कंपनियों और मरीजों को बड़ी राहत

    डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने जेनेरिक दवाओं के आयात पर टैरिफ लगाने की योजना को फिलहाल टाल दिया है. इस फैसले से भारतीय फार्मा कंपनियों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि अमेरिका में इस्तेमाल होने वाली लगभग 50% जेनेरिक दवाएं भारत से आती हैं. यह निर्णय उन लाखों अमेरिकी मरीजों के लिए भी सुकूनभरी खबर है जो ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन, अल्सर और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों के इलाज के लिए भारत से आयातित सस्ती जेनेरिक दवाओं पर निर्भर हैं.

  • 9 Oct 2025 8:14 AM

    बरेली में पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी डकैत ढेर, 7 जिलों में थे 19 मुकदमे दर्ज

    उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. यहां 1 लाख रुपये के इनामी डकैत शैतान उर्फ इफ्तेखार सोल्जर को मुठभेड़ में मार गिराया गया. पुलिस के अनुसार, इफ्तेखार पर 7 जिलों में 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 17 कारतूस और 28 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

    पुलिस की कार्रवाई के दौरान इफ्तेखार का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. बताया जाता है कि वर्ष 2012 में इफ्तेखार बाराबंकी में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था, जिसके बाद से वह लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.

  • 9 Oct 2025 7:54 AM

    जहरीली कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ का मालिक रंगनाथन गोविंदन चेन्नई से गिरफ्तार, MP SIT की बड़ी कार्रवाई

    मध्य प्रदेश में बच्चों की जान लेने वाली जहरीली कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को पुलिस ने चेन्नई से हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने गोविंदन पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बताया जा रहा है कि SIT ने देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया.

    जानकारी के अनुसार, श्रीसन फार्मा की इस सिरप के सेवन से मध्य प्रदेश में कई बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की गई. SIT की टीम आरोपी को पूछताछ के लिए भोपाल ला रही है, जहां उससे सिरप के उत्पादन, वितरण और लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों को लेकर पूछताछ की जाएगी.

  • 9 Oct 2025 7:32 AM

    ट्रंप की मध्यस्थता से हुआ समझौता, इजराइल और हमास में सुलह की पहली किरण

    मिडिल ईस्ट  में वर्षों से जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने घोषणा की है कि इजराइल और हमास ने अमेरिका की मध्यस्थता वाली शांति योजना के पहले चरण पर सहमति जता दी है. यह समझौता गाजा में चल रहे युद्ध को रोकने की दिशा में ऐतिहासिक माना जा रहा है. ट्रंप के इस ऐलान के बाद गाजा में लोगों ने राहत की सांस ली. सड़कों पर लोग जश्न मनाते दिखे और लंबे समय से जारी युद्ध की भयावहता के बीच उम्मीद की नई किरण नजर आई. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समझौता उन्हें एक सामान्य जीवन की ओर वापस लौटने की उम्मीद दे रहा है.

    इस शांति योजना में कई अहम बिंदु शामिल हैं. सबसे पहले, गाजा में युद्धविराम लागू किया जाएगा. साथ ही, हमास ने पहले चरण में 20 इजराइली बंदियों को जीवित रिहा करने पर सहमति जताई है. मानवीय सहायता के लिए पांच क्रॉसिंग पॉइंट तुरंत खोले जाएंगे, ताकि गाजा के लोगों तक राहत सामग्री पहुँच सके. समझौते पर हस्ताक्षर मिस्र में 9 अक्टूबर को होंगे. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट कर कहा, "मुझे गर्व है कि इजराइल और हमास दोनों ने हमारी शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर किए हैं. सभी बंधक जल्द ही रिहा होंगे और इजराइल अपने सैनिकों को एक निश्चित सीमा तक वापस बुलाएगा. ट्रंप ने इसे 'मजबूत और स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम' बताया.

India News
अगला लेख