SIT ने Sresan Pharma के मालिक एस. रंगनाथन को... ... Aaj ki Taaza Khabar: ICC महिला वर्ल्डकप 2025 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया, पढ़ें 9 अक्टूबर की बड़ी खबरें

SIT ने Sresan Pharma के मालिक एस. रंगनाथन को सईदापेट कोर्ट से हिरासत में लिया, बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तारी

मध्य प्रदेश की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने ‘किलर कफ सिरप’ मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए Sresan Pharma के मालिक एस. रंगनाथन को चेन्नई के सईदापेट स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट से हिरासत में लिया है. इसके बाद SIT की टीम रंगनाथन को आगे की पूछताछ के लिए चेन्नई एयरपोर्ट लेकर गई. बताया जा रहा है कि रंगनाथन की गिरफ्तारी बच्चों की मौत से जुड़े उस कफ सिरप मामले में हुई है, जिसमें छिंदवाड़ा में दर्जनभर से अधिक बच्चों की जान चली गई थी. जांच में सामने आया कि Sresan Pharma कंपनी ने बिना टेस्टिंग के जहरीला कफ सिरप सप्लाई किया था.

Update: 2025-10-09 15:09 GMT

Linked news