Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: शिक्षा और कौशल विकास केवल रोजगार पाने तक सीमित नहीं, पीएम मोदी का बिहार के युवाओं को संदेश
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 4 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
बिहार विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने दो चरणों में चुनाव कराने की रखी मांग
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में पटना के ताज होटल में सभी राजनीतिक दलों के साथ अहम बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने की.
इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आयोग से आग्रह किया कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो फेज में कराए जाएं. उन्होंने कहा कि अधिक चरणों में चुनाव होने से मतदाताओं को दिक्कत होती है और उम्मीदवारों पर खर्च का बोझ भी बढ़ जाता है. इसके अलावा, बीजेपी ने यह भी सुझाव दिया कि चुनाव की घोषणा के 28 दिन बाद मतदान कराया जाए ताकि तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.
बिहार में रोजगार, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में युवाओं के लिए नए अवसर : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में शिक्षा, रोजगार और खेल के क्षेत्र में हुए सुधारों का विवरण देते हुए कहा कि पिछले दो दशकों में बिहार सरकार ने 50 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा है. उन्होंने बताया कि “सिर्फ पिछले कुछ वर्षों में ही बिहार के युवाओं को लगभग 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां दी गई हैं. यह युवाओं के जीवन को स्थायित्व और बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि NDA सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ बिहार के युवाओं की संभावनाओं को और बढ़ाने पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि शिक्षा बजट को पहले की तुलना में कई गुना बढ़ाया गया है, जबकि राजद-कांग्रेस शासनकाल में यह पर्याप्त नहीं था. “आज लगभग हर गांव में स्कूल हैं. इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों की संख्या भी कई गुना बढ़ी है. हाल ही में केंद्रीय सरकार ने बिहार के 19 जिलों में केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी है.”
बिहार में शिक्षा और कौशल विकास पर PM मोदी का बयान: युवाओं के लिए नए अवसरों का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के युवाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पिछले दो दशकों से अधिक समय में बिहार की शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि “हजारों युवा बिहार से इस कार्यक्रम के माध्यम से जुड़े हैं. आज की युवा पीढ़ी शायद यह नहीं जानती कि ढाई दशक पहले बिहार का शिक्षा तंत्र कितना संकटग्रस्त था. स्कूल ईमानदारी से नहीं खुलते थे, भर्ती प्रक्रिया सही तरीके से नहीं होती थी. हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा पढ़े और तरक्की करे, लेकिन मजबूरी के कारण लाखों बच्चे बिहार छोड़कर वाराणसी, दिल्ली और मुंबई चले गए. यही बिहार से पलायन की वास्तविक शुरुआत थी.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि “भाग्यशाली रहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को सरकार की जिम्मेदारी सौंपी और हम सब गवाह हैं कि पूरे NDA की टीम ने मिलकर इस बिगड़े हुए तंत्र को सही राह पर लाया. शिक्षा सुधार के साथ-साथ कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया.”
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में स्थापित नई स्किल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार सरकार ने इस विश्वविद्यालय का नाम भारत रत्न करपूरी ठाकुर के नाम पर रखा है. उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय बिहार के युवाओं को नई तकनीकी और व्यावसायिक क्षमताओं से लैस करेगा और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराएगा.
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने यह संदेश भी दिया कि शिक्षा और कौशल विकास केवल रोजगार पाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह व्यक्तिगत और सामाजिक विकास की दिशा में भी नए रास्ते खोलता है. उन्होंने बिहार के युवाओं से अपील की कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और अपने जीवन को नवीन क्षमताओं और कौशलों से सशक्त बनाएं.
कफ सिरप की गुणवत्ता जांच में खुलासा: ज्यादातर सैंपल सुरक्षित, लेकिन Coldrif में पाए गए खतरनाक केमिकल
खांसी की दवाओं की गुणवत्ता की जांच के बीच CDSCO और MPFDA द्वारा लिए गए सैंपलों में कुछ राहत भरी खबर सामने आई है. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) द्वारा लिए गए छह सैंपल और मध्य प्रदेश औषधि नियंत्रक संस्था (MPFDA) द्वारा लिए गए तीन सैंपल में DEG/EG (डाइएथिलीन ग्लाइकॉल/इथिलीन ग्लाइकॉल) का कोई खतरा नहीं पाया गया. हालांकि, तमिलनाडु की M/s Sresan Pharma की Coldrif सिरप के नमूनों में DEG की मात्रा अनुमत सीमा से अधिक पाई गई है. यह खुलासा चिंताजनक है, क्योंकि DEG का अधिक सेवन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं और मृत्यु तक का कारण बन सकता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ITI टॉपर छात्रों को किया सम्मानित, युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये के योजनाओं का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आईटीआई (Industrial Training Institutes) टॉपर छात्रों को सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश के युवा तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के युवाओं में अपार क्षमता है और उन्हें उद्योगों और तकनीकी क्षेत्र में अवसर प्रदान करना ही हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने आईटीआई टॉपर छात्रों के प्रयासों को प्रेरणादायक बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की नई योजनाओं और पहलों का शुभारंभ करने वाले हैं. इन पहलों का उद्देश्य व्यावसायिक प्रशिक्षण, कौशल विकास, रोजगार सृजन और स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाना है.
तमिलनाडु में कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर पूरी तरह से रोक
मध्य प्रदेश और राजस्थान में 12 बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई स्थित कंपनी द्वारा निर्मित ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. सरकार ने इसे पूरे राज्य के बाजार से हटाने के निर्देश भी जारी किए हैं.
इसी बीच, दिल्ली और चेन्नई के औषधि नियंत्रण अधिकारियों ने कांचीपुरम स्थित दवा संयंत्र में निर्माण इकाई की जांच शुरू कर दी है. वहीं, राजस्थान सरकार ने राज्य के औषधि नियंत्रक को निलंबित कर दिया है और जयपुर स्थित कंपनी केसन्स फार्मा द्वारा निर्मित दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
मोहाली कोर्ट ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को किया बरी
पंजाब के मोहाली की कोर्ट ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई समेत चार आरोपियों को आर्म्स एक्ट के एक मामले में सबूतों की कमी के कारण बरी कर दिया है. यह मामला साल 2022 में सोहाना थाने में दर्ज किया गया था.
जांच अधिकारी गवाही पूरी करने में विफल रहे, जिससे लारेंस बिश्नोई और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप साबित नहीं हो सके. मामले में सोनू नामक आरोपी को दोषी पाया गया और उसे तीन साल की सजा सुनाई गई. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि बाकी आरोपियों पर पर्याप्त सबूत नहीं होने के कारण उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में दोषमुक्त किया गया.
विदेश में जाकिर नाइक, पन्नू और सैय्यद सलाहुद्दीन की भाषा बोल रहे राहुल गांधी, निशिकांत दुबे का हमला
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर संविधान और भारत सरकार के खिलाफ लंबी बातें करते हैं, जो मूल रूप से बेबुनियाद और झूठे आरोप हैं. निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की भाषा उन चरित्रों की भाषा के समान है जो विदेशों से भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मलेशिया से ज़ाकिर नाइक, कनाडा और अमेरिका से खालिस्तान समर्थक पन्नू, पाकिस्तान से सैयद सलाहुद्दीन भी यही कर रहे हैं. उनका कहना था कि राहुल गांधी, विपक्ष के नेता होने के नाते, इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका समर्थन सोरोस फाउंडेशन द्वारा भी किया जाता है.
मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने बरेली जा रही समाजवादी पार्टी की टीम को रोका
उत्तर प्रदेश में बरेली की ओर जा रही समाजवादी पार्टी (सपा) की एक प्रतिनिधि टीम को पुलिस ने मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोक दिया. अधिकारियों ने कहा कि यह कदम सुरक्षा कारणों और पूर्व नियोजित आदेशों के तहत उठाया गया. जानकारी के अनुसार, टीम बरेली में हालिया हिंसा के मद्देनजर लीडर ऑफ़ ऑपोज़िशन उत्तर प्रदेश विधानसभा, मता प्रसाद पांडेय के दौरे के लिए निकली थी. हालांकि पुलिस ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मार्ग में रोक लगाई गई.
PDA पाठशाला पर OP राजभर का हमला: कहा - पिछड़ों की खून चूसकर पार्टी बना रहे हैं
समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे 'पीडीए पाठशाला' पर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने तीखा हमला बोला है. राजभर ने निशाना साधते हुए पूछा कि पीडीए (PDA) का पूरा नाम क्या है और व्यंग्य करते हुए कहा कि यह कोई सार्वजनिक संस्था नहीं बल्कि ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ बन चुकी है, जहां पढ़ाई-लिखाई के बजाय परिवारवाद (नेपोटिज्म) की पाठशाला चल रही है. राजभर ने कहा, “वे लोग PDA Pathshala चलाते हैं - A से ‘अखिलेश’, D से ‘डिंपल’ और P से ‘परिवार’ सिखाते हैं. सवाल यह है कि राजभर, प्रजापति, पाल, चौहान, लोहार, विस्वकर्मा, निषाद, बिंद, केवट, मल्लाह, कश्यप, अरकवांशी, बनज़ारा, बहेलिया, मौर्य, सैनी, माली, कुशवाहा जैसे पिछड़ा वर्ग किस तरफ जाएंगे? किसका साथ देंगे?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले समय में इन पिछड़ी समुदायों का शोषण हुआ है और अब यह खेल ज्यादा आगे नहीं चलेगा.