फर्रुखाबाद में कोचिंग संस्थान में धमाका, 2 की मौत,... ... Aaj ki Taaza Khabar: UP के कोचिंग संस्थान की लाइब्रेरी में अचानक धमाका, 2 की मौत कई घायल- पढ़ें 4 अक्टूबर की बड़ी खबरें

फर्रुखाबाद में कोचिंग संस्थान में धमाका, 2 की मौत, 5 घायल

फर्रुखाबाद में शनिवार को कादरी गेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक कोचिंग संस्थान के अंदर जोरदार धमाका हुआ. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि संस्थान की बेसमेंट में एक सीप्टिक टैंक था और वहां अत्यधिक सांद्र मिथेन गैस जमा होने के कारण धमाका हुआ. फर्रुखाबाद एसपी आरती सिंह ने बताया, "हमें लगभग 3.19 बजे इस घटना की सूचना मिली. प्रारंभिक तौर पर यह एक कोचिंग संस्थान लगता है और इसके बेसमेंट में सीप्टिक टैंक है. धमाका वहां जमा अत्यधिक सांद्र मिथेन गैस के कारण हुआ. वहाँ एक स्विच बोर्ड भी मिला है, संभवतः धमाका उसी के कारण हुआ. एसपी ने बताया कि इस घटना में 7 लोग घायल हुए, जिनमें से 2 की मौत हो गई और 5 लोग उपचाराधीन हैं. पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं.

Update: 2025-10-04 13:01 GMT

Linked news